भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई और गोलीबारी रोकने का निर्णय दोनों देशों के बीच सीधी बातचीत से लिया गया. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यह जानकारी दी है.
भारत ने अमेरिका समेत सभी देशों को स्पष्ट रूप से बता दिया था कि अगर पाकिस्तान को संघर्ष रोकना है, तो उसे भारतीय सैन्य अधिकारियों से सीधे संपर्क करना होगा.
नीदरलैंड्स के समाचार चैनल NOS को दिए इंटरव्यू में जयशंकर ने बताया कि दोनों देशों के बीच बातचीत के लिए एक हॉटलाइन व्यवस्था है.
इसी हॉटलाइन के ज़रिए 10 मई को पाकिस्तानी सेना ने संदेश भेजा कि वे गोलीबारी रोकने को तैयार हैं. भारत ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गोलीबारी रोक दी.
जब जयशंकर से अमेरिका की भूमिका के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने उनसे बात की थी, जबकि अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वांस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी.
जयशंकर ने कहा कि जब दो देशों के बीच तनाव होता है, तो दुनिया के अन्य देश स्वाभाविक रूप से बातचीत के लिए कॉल करते हैं, अपनी चिंता जताते हैं और समाधान की पेशकश करते हैं. लेकिन इस मामले में सीधी बातचीत भारत और पाकिस्तान के बीच ही हुई थी.
जयशंकर ने कहा कि मोदी सरकार की नीति एकदम स्पष्ट है - अगर भारत पर आतंकवादी हमला होता है, तो उसका करारा जवाब दिया जाएगा.
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया.
इस ऑपरेशन में संयुक्त राष्ट्र द्वारा चिन्हित आतंकियों के ठिकानों पर निशाना साधा गया.
जयशंकर ने कहा कि जब भारत ने आतंकी ठिकानों पर हमला किया, तो पाकिस्तान की सेना ने भारतीय ठिकानों पर गोलीबारी शुरू कर दी.
इसके बाद चार दिन तक दोनों ओर से जवाबी कार्रवाई चलती रही. फिर 10 मई को भारत ने पाकिस्तान के आठ एयरबेस पर बड़ी कार्रवाई की.
इसके कारण पाकिस्तान की वायुसेना के कई बेस नॉन-ऑपरेशनल हो गए. जयशंकर के अनुसार, यह जवाबी कार्रवाई इतनी निर्णायक थी कि पाकिस्तानी सेना को बातचीत के लिए तैयार होना पड़ा.
जब पूछा गया कि क्या ऑपरेशन सिंदूर अभी भी चल रहा है, तो जयशंकर ने कहा कि यह ऑपरेशन जारी है, क्योंकि इसका मकसद एक स्पष्ट संदेश देना है - अगर भारत पर हमला होगा, तो जवाब भी ज़रूर मिलेगा.
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ कार्यवाही चलती रहेगी, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि दोनों देशों के बीच गोलीबारी भी जारी है. फिलहाल दोनों देशों के बीच संघर्षविराम लागू है और सेनाएं अपने स्थानों पर फिर से तैनात हो रही हैं.
जयशंकर ने एक बार फिर दोहराया कि संघर्षविराम पूरी तरह भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी बातचीत का नतीजा है.
उन्होंने कहा, हमने सभी देशों को साफ कह दिया था कि अगर पाकिस्तान को गोलीबारी बंद करनी है, तो उन्हें हमें सीधे बताना होगा. और यही हुआ - उनके जनरल ने हमारे जनरल को फोन किया, और तभी यह तय हुआ कि अब गोलीबारी नहीं होगी.
22 अप्रैल के आतंकवादी हमले के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान-प्रशासित कश्मीर में मौजूद जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिद्दीन जैसे संगठनों के 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया.
इस हमले के जवाब में पाकिस्तान ने एलओसी और जम्मू-कश्मीर के इलाकों में गोलाबारी और ड्रोन हमलों की कोशिश की, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तानी एयरबेस, रडार और संचार केंद्रों पर जवाबी हमला कर उन्हें नुकसान पहुंचाया.
*If terrorists are in Pakistan, we will hit them where they are : Jaishankar outlines India s approach to countering terrorism
— ANI Digital (@ani_digital) May 22, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/CqzwSLNDZX #Pakistan #Jaishankar #OperationSindoor pic.twitter.com/QKClr8KAds
राजस्थान में फिर आंधी-बारिश का अलर्ट! किन जिलों पर पड़ेगा असर?
पाकिस्तान बेनकाब! भारत ने जापान और UAE को बताया ऑपरेशन सिंदूर का सच
भारत पर बुरी नजर डाली तो आंख फोड़ देंगे: अनुराग ठाकुर की पाकिस्तान को चेतावनी
बुमराह का धमाका: 3 विकेट लेकर रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज
22 मिनट में बदला! बीजेपी नेता ने पाकिस्तान पर बोला हमला
हार का दर्द, ऊपर से जुर्माना! मुकेश कुमार पर BCCI का चाबुक
श्रीनगर में विमान पर कुदरत का कहर, ओलों से टूटा अगला हिस्सा, दहशत में चीखे यात्री
बारिश है या मौत का खौफ? स्कूटी समेत बहा लड़का, वीडियो देख अटकी सबकी सांसें
IPL 2025: क्या एलएसजी 27 करोड़ के स्टार को करेगी बर्खास्त? पंत ने तोड़ी चुप्पी
सूर्यकुमार यादव का तूफान: टी20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, तेंदुलकर का महारिकॉर्ड ध्वस्त!