आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने सियोल में एशियन लीडरशिप कॉन्फ्रेंस 2025 में भाग लिया। उन्होंने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर अपने विचार व्यक्त किए।
राघव चड्ढा ने कहा कि भारत अब आतंकवादी हमलों पर केवल दुख व्यक्त नहीं करता, बल्कि सटीक और निर्णायक सैन्य कार्रवाई के जरिए जवाब देता है, जैसा कि ऑपरेशन सिंदूर में हुआ।
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दुनिया को संदेश दिया। अगर हमारे देश की शांति से खिलवाड़ किया गया, तो हम आतंक के ढांचे को जमींदोज कर देंगे, चाहे वो देश के भीतर हों या बाहर।
सांसद राघव चड्ढा ने दुनिया के सामने भारत की नई रणनीति पर बोलते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी ने बता दिया कि भारत अब एक नई सैन्य और कूटनीतिक नीति के तहत काम कर रहा है। हम केवल आतंकी हमलों की प्रतिक्रिया नहीं करते, बल्कि अब हम आतंक के मूल ढांचे को जड़ से खत्म करते हैं।
भारत अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की भूमि से आता है, लेकिन साथ ही इस भूमि पर भगत सिंह और सुभाष चंद्र बोस जैसे क्रांतिकारी भी पैदा हुए हैं। हम शांति में विश्वास करते हैं, लेकिन आतंकवाद का समर्थन करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा।
सियोल में आयोजित एशियन लीडरशिप कॉन्फ्रेंस में राघव चड्ढा ने भारत की तरफ से एक निर्णायक, आत्मनिर्भर और रणनीतिक रूप से मजबूत राष्ट्र की छवि को दुनिया के सामने रखा। उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक मंच से एकजुटता का आह्वान किया।
भारत एक निर्णायक और दृढ़ राष्ट्र के रूप में उभरा है और यह बताया है कि हम आतंकवाद, आतंकी ढांचे और दुष्ट राष्ट्रों के साथ कैसे निपटते हैं।
ऑपरेशन सिंदूर के रूप में भारत सरकार और भारतीय सेना ने यह साफ कर दिया कि हम शांति के पक्षधर हैं, लेकिन अगर कोई हमारे देश की शांति को भंग करता है और हमारे लोगों को नुकसान पहुंचाता है, तो हम आतंकी ढांचे को बख्शेंगे नहीं, चाहे वह कहीं भी हो। नतीजतन, सीमा पार आतंकी ढांचे को नष्ट करने के लिए सटीक सैन्य कार्रवाई की गई।
राघव चड्ढा ने स्पष्ट किया कि भारत अब आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करता है। आज का भारत वह नहीं है जो हमलों को चुपचाप सह लेता था। हम अब हमला सहते नहीं, बल्कि सीमापार जाकर आतंक के ठिकानों को खत्म करते हैं।
भारत अब आतंक के खिलाफ सिर्फ कूटनीतिक बयान नहीं देता, बल्कि जमीन पर कार्रवाई करता है। ऑपरेशन सिंदूर इसका सबसे बड़ा प्रमाण है। भारत अब न केवल अपने नागरिकों की सुरक्षा करता है, बल्कि दुनिया को भी आतंक मुक्त बनाने में अपना योगदान देने को तैयार है।
इस बार की एशियन लीडरशिप कॉन्फ्रेंस में राघव चड्ढा ने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोंपियो और अन्य दिग्गज नेताओं के साथ मंच साझा किया।
एशियन लीडरशिप कॉन्फ्रेंस एशिया का एक प्रमुख मंच है, जहां राजनीति, व्यवसाय, शिक्षा और समाज से जुड़े वैश्विक नेता विचार-विमर्श के लिए एकत्र होते हैं।
इस वर्ष कॉन्फ्रेंस का थीम राष्ट्रों का उदय: बड़ी तरक्की की राह रखा गया है, जो दक्षिण कोरिया की आजादी की 80वीं वर्षगांठ और कोरियाई युद्ध की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित की जा रही है।
सांसद राघव चड्ढा को हाल ही में ग्लोबल इकनॉमिक फोरम (WEF) ने यंग ग्लोबल लीडर (YGL) चुना गया है।
#WATCH | At the Asian Leadership Conference in South Korea, AAP MP Raghav Chadha says, India for the last several weeks has been mourning the tragic loss of lives of 26 innocent civilians because they were butchered by a terrorist attack, in Pahalgam, Jammu and Kashmir. But as… pic.twitter.com/DpPjDoqAOo
— ANI (@ANI) May 21, 2025
गूगल लाया AI का जादू: अब टेक्स्ट से बनेंगे फोटो और वीडियो!
जब सरकार में बैठे लोग भड़काएंगे दंगे, तो क्या होगा?: निरुपम का ममता पर हमला
ट्रंप को श्रेय लेने की आदत, भारत-पाक संघर्ष विराम पर पूर्व एनएसए का तंज
बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम घोषित, सलमान अली आगा को कप्तानी
श्रीनगर में इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे यात्री
बिलासपुर में बिजली विभाग के कर्मचारी काम के समय कूलर के सामने सोते मिले, फोन बजता रहा, जनता परेशान!
पाकिस्तान में पानी के लिए हाहाकार: गुस्साई भीड़ ने फूंका गृहमंत्री का घर!
शहीद संतोष को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचा कोई कांग्रेसी नेता, गिरिराज सिंह ने कहा - कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए!
सबको लगा था क्रैश ही हो जाएगा: श्रीनगर में इंडिगो फ्लाइट की डरावनी लैंडिंग
मदरसे में मौलाना की शर्मनाक हरकत, विरोध करने पर परिजनों को बंधक बनाकर पीटा!