भारत ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में पलने वाले आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए कमर कस चुका है। इसके लिए सर्वदलीय सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों के दौरे पर रवाना हो गया है।
आज दो सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विदेश रवाना हो रहे हैं। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से तीन के सदस्यों, सांसदों और पूर्व सांसदों को इस मिशन की जानकारी दी। इन दलों का उद्देश्य विश्व समुदाय के सामने पाकिस्तान के आतंकवाद को उजागर करना है।
बीजेपी सांसद बृजलाल ने कहा कि वे जापान, कोरिया, सिंगापुर, मलेशिया और इंडोनेशिया जाएंगे। उनका लक्ष्य पाकिस्तान को बेनकाब करना है, जो आतंकिस्तान बन गया है। जेडीयू सांसद संजय झा ने कहा कि उनका दल जापान, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया और मलेशिया का दौरा करेगा, जहाँ वे आतंकवाद को पाकिस्तान की राजकीय नीति के रूप में उजागर करेंगे। उन्होंने कहा कि वे किसी भी आतंकवादी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे और दुनिया को सिंधु जल संधि के बारे में भी जानकारी देंगे। सीपीआई-एम सांसद डॉ. जॉन ब्रिटास ने कहा कि उनका प्रतिनिधिमंडल जापान के लिए रवाना हो रहा है और यह दुनिया से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का भारत का संदेश है।
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी और जेडीयू सांसद संजय झा दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। संजय झा के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल सुबह 11.40 बजे जापान के लिए रवाना होगा, जबकि श्रीकांत शिंदे का प्रतिनिधिमंडल रात 9 बजे यूएई के लिए रवाना होगा। लोकसभा सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में डेलिगेशन कल सुबह रवाना होगा।
संजय झा ने कहा कि उनका संदेश ग्लोबल लीडर्स को यह होगा कि भारत ने तय कर लिया है कि अब बहुत हो गया। शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि वे न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी आतंकवादी हमलों में पाकिस्तान की संलिप्तता के सबूत पेश करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, प्रतिनिधिमंडलों के पास पाकिस्तान की भूमिका का ब्यौरा देने वाले डोजियर भी होंगे, जो मेजबान देशों को समझाने के लिए आवश्यक सबूतों से समर्थित होंगे। यह डोजियर संबंधित देश की आधिकारिक भाषा में तैयार किया जा सकता है।
#WATCH | CPI-M MP Dr John Brittas, who is a part of an MPs delegation on Operation Sindoor outreach, arrives at the Delhi airport to depart for Japan
— ANI (@ANI) May 21, 2025
He says, Our delegation is leaving for Japan. This is a public-diplomatic outreach to send across India s message that the… https://t.co/oocYfy6Kag pic.twitter.com/UgSYQIcu1k
जब सरकार में बैठे लोग भड़काएंगे दंगे, तो क्या होगा?: निरुपम का ममता पर हमला
टॉयलेट टंकी में मिला साँपों का कुनबा, खुलते ही मची अफरा-तफरी
लखनऊ में बीच सड़क पर ड्रामा: युवती ने चलती बाइक पर युवक को चप्पलों से पीटा!
बिहार में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका: पंचायती राज विभाग में 942 पदों पर भर्ती!
मैं हिंदी में बोलूंगी, ये भारत है : बेंगलुरु में SBI मैनेजर का कन्नड़ से इनकार, फूटा गुस्सा
दिल्ली में मौसम का पलटाव: न्यूनतम तापमान में उछाल, बारिश का पूर्वानुमान
मार खाकर भी ना सुधरा पाकिस्तान, नाकामी छिपाने के लिए भारत पर फोड़ा ठीकरा, मिला ऐसा जवाब; बंद हो गई बोलती
भाजपा नेता पर गैंगरेप का आरोप, महिला के मुंह पर पेशाब, जहरीला इंजेक्शन!
ट्रक से भीषण टक्कर: तीन युवकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल
नेताओं को रोस्ट करने वाले कुणाल कामरा को नए कॉमेडियन ने धो डाला!