कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के एक बयान पर राजनीतिक घमासान मच गया है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सैन्य कार्रवाई को छिटपुट युद्ध बताकर केंद्र सरकार की आलोचना की, जिस पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है.
खरगे ने कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों के लिए सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ हमारा संघर्ष कमोबेश छुटपुट युद्ध जैसा कुछ हुआ है.
इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक बीजेपी ने इसे गैर-जिम्मेदाराना और देश के सशस्त्र बलों की बहादुरी का अपमान बताया है. राज्य भाजपा अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने खरगे से सैनिकों के बलिदान को कमतर नहीं आंकने की बात कही है. उन्होंने कहा कि हमारे बहादुर बलों द्वारा की गई कोई भी कार्रवाई कभी भी छुटपुट नहीं होती. प्रत्येक मिशन राष्ट्रीय सम्मान और हमारे शहीदों के खून का भार वहन करता है.
विजयेंद्र ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी पार्टी का ट्रैक रिकॉर्ड इसके बिल्कुल विपरीत है. उन्होंने यूपीए सरकार पर 7/11 मुंबई ट्रेन विस्फोटों से लेकर सीमा पार हमलों तक ताकत के बजाय चुप्पी साधने का आरोप लगाया.
खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी की कश्मीर यात्रा रद्द करने के मामले पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि खुफिया एजेंसियों की चेतावनी के बाद मोदी ने चुपचाप अपनी यात्रा रद्द कर दी. खरगे ने पूछा कि क्या सरकार को इसकी जानकारी थी और अगर थी, तो जनता को क्यों नहीं बताया गया? उन्होंने दावा किया कि चेतावनी देने से 26 निर्दोष लोगों की जान बचाई जा सकती थी.
खरगे ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की स्थिति से अवगत कराने के लिए विदेश में बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने के सरकार के फैसले पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने घोषणा तो की, लेकिन हमसे सलाह नहीं ली. फिर भी, हमने राष्ट्रीय हित में इसका विरोध नहीं किया. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता देश की रक्षा करना है, राजनीतिक लाभ हासिल करना नहीं.
*PM Modi has been making frequent foreign trips for the last 11 years, but when India needed international support to expose Pakistan, no other country came forward to support us.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) May 20, 2025
In the last 11 years, Prime Minister Modi has made 151 foreign trips and visited 72 countries. Out… pic.twitter.com/frtnFOLCtU
ये भारत है, और मैं हिंदी बोलूंगी : बेंगलुरु में SBI मैनेजर से कन्नड़ न बोलने पर विवाद, वीडियो वायरल
स्कूटी दीदी का जलवा: टक्कर पर टक्कर, सोशल मीडिया पर हंसी के फव्वारे!
थैंक्यू, ब्रिटेन...! ज़ेलेंस्की ने क्यों जताया कीर स्टार्मर का आभार? रूस से क्या है कनेक्शन?
मार खाकर भी ना सुधरा पाकिस्तान, नाकामी छिपाने के लिए भारत पर फोड़ा ठीकरा, मिला ऐसा जवाब; बंद हो गई बोलती
पाकिस्तान की पोल खोलने निकला भारत, ऑपरेशन सिंदूर का विश्व में होगा गुणगान
शानदार पारी के बाद वैभव सूर्यवंशी ने छुए धोनी के पैर, लिया आशीर्वाद!
इजरायल से भी शक्तिशाली गोल्डन डोम : अमेरिका का अभूतपूर्व मिसाइल डिफेंस सिस्टम
ट्रंप का नया कदम: क्या भारतीयों के लिए अमेरिका जाना होगा मुश्किल?
वैभव सूर्यवंशी ने बताया धोनी का सबसे बड़ा सच, पैर छूकर प्रणाम करने के बाद कही दिल छू लेने वाली बात
धोनी ने बाउंड्री कूदकर जीता दिल, नन्हे फैन से अरुण जेटली स्टेडियम में की मुलाकात