विजयनगर: कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की उपलब्धियों का बखान किया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए पांच गारंटी के वादे पूरे कर दिए गए हैं।
राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा चाहती है कि धन और संसाधन केवल अमीर लोगों के पास जाएं, जबकि कांग्रेस की इच्छा है कि धन गरीबों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि भाजपा मॉडल रोजगार खत्म करता है, जबकि कांग्रेस मॉडल रोजगार पैदा करता है। भाजपा मॉडल में बीमार होने पर लोग कर्ज में डूब जाते हैं, वहीं कांग्रेस मॉडल में इलाज के लिए जेब में पैसा होता है।
गांधी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की सरकार को 2 साल पूरे हो गए हैं। चुनाव के समय जनता से 5 गारंटी का वादा किया था, जिसे नरेंद्र मोदी और भाजपा के लोगों ने असंभव बताया था।
उन्होंने बताया कि गृहलक्ष्मी योजना के तहत एक करोड़ महिलाओं को प्रति माह 2,000 रुपये दिए जा रहे हैं। गृह ज्योति के तहत करोड़ों परिवारों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है। अन्न भाग्य योजना के तहत चार करोड़ लोगों को 10 किलो अनाज दिया जा रहा है। शक्ति योजना के अंतर्गत महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा मिल रही है, जिसके जरिये कर्नाटक सरकार द्वारा लगभग 500 करोड़ बस ट्रिप मुफ्त दी गई हैं। युवा निधि के तहत राज्य के तीन लाख युवाओं को हर महीने 3,000 रुपये दिए जा रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि पात्र लाभार्थियों को एक लाख से अधिक भूमि-पट्टों का वितरण कांग्रेस सरकार द्वारा पूरी की गई छठी गारंटी है। कर्नाटक में चुनाव के वक्त 5 गारंटी दी थीं, लेकिन आज 6 पूरी की हैं। एक लाख से ज़्यादा परिवारों को उनकी ज़मीन का मालिकाना हक़ दिया गया है। यह कर्नाटक के भविष्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण गारंटी है, जिससे करोड़ों परिवारों, खासकर गरीबों, दलितों और आदिवासियों को, सीधा फायदा होगा।
राहुल गांधी ने कहा कि आज वे खुशी के साथ कह सकते हैं कि हमने अपनी छठी गारंटी को पूरा करके दिखाया है। कर्नाटक की सरकार आज राज्य के 1 लाख परिवारों को उनका मालिकाना हक देने जा रही है।
कर्नाटक में चुनाव के वक्त हमने 5 गारंटी दी थीं, लेकिन आज 6 पूरी की हैं। एक लाख से ज़्यादा परिवारों को उनकी ज़मीन का मालिकाना हक़ दिया गया है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 20, 2025
यह कर्नाटक के भविष्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण गारंटी है, जिससे करोड़ों परिवारों को, खासकर गरीबों, दलितों और आदिवासियों को, सीधा फायदा होगा।… pic.twitter.com/1vSqELdPoN
बंदरों ने सूंघकर फेंके बिस्किट, यूजर्स बोले- मंकी भी हो गए हेल्थ कॉन्शियस!
इंडियन एयर फोर्स का शौर्य देख गरज उठा आसमान! सेना ने जारी किया अद्भुत साहस का वीडियो
केदारनाथ धाम में कपल की अश्लील हरकत, वीडियो वायरल होने से मचा बवाल!
अरविंद केजरीवाल का रेखा गुप्ता सरकार पर हमला: तीन महीने में ही बीजेपी ने...
IPL 2025 प्लेऑफ: फाइनल अहमदाबाद में, मुल्लानपुर में होंगे अहम मुकाबले!
केदारनाथ धाम में कपल की अश्लील हरकत, श्रद्धालुओं में आक्रोश, जांच में जुटी पुलिस
प्लेऑफ से बाहर LSG, संजीव गोयनका की प्रतिक्रिया, पंत संग दिखा खास रिश्ता
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान की फौज ने खोया भरोसा, भारतीय सेना का करारा जवाब
रेणु भाटिया: BJP की बेनज़ीर कहलाने वाली नेता, विवादों से भरा अतीत
अब्दुल समद द्वारा डबल लेने से मना करने पर पूरन का फूटा गुस्सा, ड्रेसिंग रूम में मचाया हंगामा