एक महिला और 25 शादियां। ये सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि शादी के नाम पर लूट करने वाले गिरोह की सच्चाई है। राजस्थान की सवाई माधोपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद ससुराल से लाखों रुपये नकद और गहने लूटकर फरार हो जाती थी।
इस लुटेरी दुल्हन का नाम अनुराधा पासवान है, जिसे पुलिस ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से गिरफ्तार किया है। अनुराधा अब तक 25 शादियां कर चुकी है। वह हर बार शादी करने के बाद ससुरालवालों का विश्वास हासिल करती थी। फिर मौका पाकर वहां से नकदी और सोना-चांदी के जेवरात चुराकर भाग जाती थी।
सवाई माधोपुर जिले के मानटाउन थाना में विष्णु शर्मा नामक एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि सुनीता और पप्पू मीना ने उससे मनपसंद की दुल्हन से शादी करवाने का वादा किया था। इसके बाद पीड़ित को अनुराधा का फोटो दिखाया गया और शादी करवा दी गई।
आरोप है कि रिश्ता कराने और शादी का इकरारनामा तैयार कराने के एवज में 2 लाख रुपये लिए गए। लेकिन दो हफ्ते बाद ही अनुराधा जेवर, नगदी और मोबाइल लेकर फरार हो गई।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने अनुराधा को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। एक पुलिसवाले को दूल्हा बनाया गया और उसके लिए रिश्ते की तलाश की गई। दलाल ने महिलाओं की फोटो दिखाई, जिसमें आरोपी महिला की तस्वीर भी थी। इसके बाद पुलिस ने भोपाल से अनुराधा को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि भोपाल में फर्जी विवाह करवाने वाले गिरोह के सदस्य रोशनी, सुनीता, रघुवीर, गोलू और मजबूत सिंह यादव से संपर्क करते थे। ये लोग फर्जी लोकल एजेंट्स के जरिए शादी के इच्छुक व्यक्तियों से संपर्क कर मोबाइल से फोटो दिखाते थे। दुल्हन पसंद आने पर पैसों की डिमांड की जाती थी। ये गिरोह शादी कराने का सौदा 2 से 5 लाख रुपये तक में तय करते थे।
उन्हें विश्वास दिलवाकर फर्जी तरीके से नाम पता बताते हुए एग्रीमेंट कर शादी करवाते थे। इसके बाद लुटेरी दुल्हन शादी के कुछ दिन बाद मौका पाकर फरार हो जाती थी।
पुलिस ने आगे बताया कि विष्णु शर्मा के घर से फरार होने के बाद अनुराधा ने भोपाल के एक अन्य शख्स गब्बर से शादी कर ली थी। उससे भी आरोपी महिला ने 2 लाख रुपये लिए थे। गिरफ्तारी के वक्त वह गब्बर के साथ रह रही थी।
*#sawaimadhopurpolice
— Sawai Madhopur Police (@SPsawaimadhopur) May 19, 2025
पुलिस थाना मानटाउन द्वारा लुटेरी दुल्हन को किया गिरफ्तार।
#क्राइम #Goodworkpolice @dmsawaimadhopur @IgpBharatpur @PoliceRajasthan pic.twitter.com/WEgZHE1eow
केदारनाथ धाम में मर्यादा तार-तार! सरेआम चुम्बन करते दिखे प्रेमी युगल, वीडियो वायरल
अहमदाबाद के मिनी बांग्लादेश पर फिर गरजा बुलडोजर, 10 हजार से अधिक निर्माण ध्वस्त
एयरफोर्स ड्रेस में तीन साल की बच्ची ने सुनाया शिव तांडव, सुनकर दंग रह गए लोग!
बॉक्स ऑफिस पर महामुकाबला: रजनीकांत की कूली बनाम ऋतिक-जूनियर एनटीआर की वार 2 !
कानपुर: भतीजे संग अय्याशी में बाधा बना पति, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर उतारा मौत के घाट
ज्योति के घर मिली डायरी, प्यार भरा संदेश और कई रहस्य!
बलूचिस्तान का पलटवार: पाकिस्तानी सेना को IED से उड़ाने का वीडियो जारी
बाल पकड़ के मारूंगा... अभिषेक शर्मा की दिग्वेश राठी को धमकी!
अंत भला तो सब भला: मंत्री पद की शपथ के बाद छगन भुजबल का बयान!
सांसद मनोज तिवारी विंध्याचल मंदिर की सीढ़ियों पर सोते दिखे, बिहार चुनाव से जुड़ा कनेक्शन!