कांग्रेस ने बीजेपी पर देशहित के मुद्दों पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया है. पार्टी का कहना है कि इसके बावजूद बीजेपी यह सोचती है कि विपक्ष चुप रहेगा और देश की सुरक्षा से जुड़े सवाल नहीं पूछेगा.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के हालिया बयान का जिक्र करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री ने जो किया वह एक पाप है.
खेड़ा ने कहा, यह कांड है, काम नहीं. और ऐसा आज नहीं, सालों से होता आ रहा है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वे प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने जनरल जिया उल-हक को फोन करके बताया था कि RAW ने पाकिस्तान के काहूटा में बन रहे परमाणु प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी है.
खेड़ा ने दावा किया कि मोरारजी देसाई ने RAW का पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर पाकिस्तान को बता दिया था.
पवन खेड़ा ने कहा, इस घटना के कुछ दिन बाद ही हमने RAW के कई लोगों को खो दिया, उन्हें पाकिस्तान ने गायब कर दिया, मार दिया, या उनके साथ क्या किया, हमें नहीं पता. और RAW की दशकों की मेहनत मोरारजी देसाई की एक फोन कॉल की वजह से खत्म हो गई.
उन्होंने मोरारजी देसाई को पाकिस्तान द्वारा दिए गए निशान-ए-पाकिस्तान सम्मान पर भी सवाल उठाए. खेड़ा ने कहा कि जिस व्यक्ति ने RAW की जानकारी पाकिस्तान को दी, उसे पाकिस्तान ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा.
कांग्रेस नेता ने कहा कि देश आज भी मोरारजी देसाई के इस पाप की कीमत चुका रहा है. उन्होंने एस. जयशंकर की कार्रवाई को भी पाप की श्रेणी में रखा और प्रधानमंत्री की चुप्पी पर भी सवाल उठाए.
खेड़ा ने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि जब भारतीय सैनिक पाकिस्तान को घुटनों पर ले आए थे, तब डोनाल्ड ट्रम्प ने अचानक सीजफायर करा दिया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी चुप रहे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सिंदूर से सौदा मंजूर नहीं है और देश से गद्दारी मंजूर नहीं है, चाहे कोई भी, किसी भी पद पर हो.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी इस मुद्दे को उठा रहे हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था. उन्होंने सवाल किया कि इसे किसने अधिकृत किया और इसके परिणामस्वरूप वायुसेना ने कितने विमान खो दिए?
BJP देशहित के मुद्दों पर ओछी राजनीति कर रही है। उसके बाद भी सोचती है कि विपक्ष चुप रहेगा और देश की सुरक्षा से जुड़े सवाल नहीं पूछेगा।
— Congress (@INCIndia) May 19, 2025
हम सवाल पूछते रहेंगे और नहीं पूछेंगे तो देश में आतंकी घटनाएं होती रहेंगी।
इतिहास में दर्ज है कि जब मोरारजी देसाई प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने… pic.twitter.com/zYWXcmxYMz
मैं बिहार जरूर आऊंगा : नीतीश-चिराग मुलाकात से बिहार की राजनीति में हलचल!
रोहित शर्मा ने क्यों दे दी अपनी 264 नंबर वाली लैम्बोर्गिनी? फैंटेसी कॉन्टेस्ट विजेता को सौंपी 4 करोड़ की चाबी
एसआरएच ने लखनऊ को किया आईपीएल से बाहर, 6 विकेट से दर्ज की शानदार जीत
अर्धसैनिक बलों को सेना जैसा सम्मान मिले: तेजस्वी यादव ने अमित शाह को लिखा पत्र, रखीं कई मांगें
मैदान पर भिड़े राठी और अभिषेक, तीखी बहस से गरमाया माहौल!
पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी! पाक आर्मी चीफ के साथ फोटो शेयर कर अमित मालवीय का हमला
आउट होते ही आपा खो बैठे अभिषेक शर्मा, राठी से भिड़े, अंपायरों ने किया बीच-बचाव
CISF सब-इंस्पेक्टर गीता सामोता ने फतह किया माउंट एवरेस्ट!
IPL 2025: लखनऊ और हैदराबाद के बीच तकरार, मैदान पर गर्मागर्मी!
Pi Coin और Jio Coin पर निवेशकों की नजर, जानें ताजा कीमत