आतंकियों पर भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत को अधिकतम नुकसान पहुंचाने की हर मुमकिन कोशिश की। राजधानी दिल्ली पर हमला करने के लिए पाकिस्तान ने अपने विनाशकारी हथियारों में से एक, शाहीन मिसाइल तक दाग दी थी।
लेकिन भारत की मजबूत सुरक्षा दीवार के सामने पाकिस्तान की यह चाल नाकाम रही। इस मिसाइल को हवा में ही मार गिराया गया, वो भी इतनी सावधानी से कि इसका मलबा तक जमीन पर नहीं गिरा।
भारतीय सेना ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान ने शाहीन मिसाइल का इस्तेमाल किया था। भारत के एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने इसे धरती पर गिरने से पहले ही तबाह कर दिया।
भारतीय सेना के वेस्टर्न कमांड ने पाकिस्तानी हमलों को नाकाम करने के वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किए हैं। इन वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान की तरफ से दागी गई मिसाइलों को भारत ने हवा में ही कैसे नष्ट कर दिया।
पाकिस्तान ने भारत पर हमले के लिए चीन के ए-100 से लेकर फतह I/II MLRS हथियारों तक का इस्तेमाल किया। शाहीन मिसाइल, जो पाकिस्तान की ओर से इस्तेमाल की गई, परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। पाकिस्तान ने पहली बार इसका परीक्षण 2015 में किया था।
हालांकि पाकिस्तान ने भारत पर जो शाहीन मिसाइल दागी थी, उसमें परमाणु हथियार नहीं था। लेकिन यह पहली बार है जब पाकिस्तान ने इस तरह की मिसाइल का इस्तेमाल किसी देश के खिलाफ किया है।
जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान शाहीन मिसाइल के जरिए यह जताने की कोशिश कर रहा था कि उसके पास परमाणु हथियार भी हैं। शाहीन मिसाइल एक बैलिस्टिक मिसाइल है जिसकी रेंज 750 किलोमीटर से शुरू होती है। यह कम से कम 1000 किलोग्राम का पेलोड ले जा सकती है। पाकिस्तान के पास शाहीन-1, शाहीन-2 और शाहीन-3 जैसी अलग-अलग रेंज की मिसाइलें हैं।
पाकिस्तान ने इतनी खतरनाक मिसाइलों का इस्तेमाल किया, लेकिन भारत के डिफेंस सिस्टम ने उसका मलबा तक गायब कर दिया। इस तरह की मिसाइलें लॉन्चिंग के बाद पहले धरती के वातावरण को छोड़कर बाहर निकल जाती हैं। फिर वे नीचे की ओर वापस आकर टारगेट को हिट करने के लिए आगे बढ़ती हैं। मिसाइलें गुरुत्वाकर्षण का भी उपयोग करके धरती पर निशाने को साधती हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि शाहीन को धरती के वातावरण में पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया था। इसलिए उसका मलबा वातावरण के संपर्क में आते ही आसमान में ही जल गया होगा।
पाकिस्तान ने शाहीन मिसाइल को अपने नूर खान एयरबेस से लॉन्च किया था। भारतीय सेना को इसकी जानकारी मिल गई थी। संभव है कि इसी वजह से भारतीय सेना ने नूर खान एयरबेस को निशाना बनाया और पाकिस्तान के लॉन्चिंग सिस्टम को तबाह कर दिया।
#StrongAndCapable#OpSindoor#LayeredDefence
— Western Command - Indian Army (@westerncomd_IA) May 19, 2025
From the ground, we protected the Skys”#JusticeServed@adgpi@prodefencechan1 pic.twitter.com/oiZuVKpBem
डर, खौफ! क्या है ये? चीतों के पास बैठकर युवक ने बनवाई रील, देखकर नहीं होगा आंखों पर यकीन!
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के दो मददगार गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद
ब्राजील में ब्रिक्स ऊर्जा मंत्रियों की बैठक: भारत ऊर्जा सुरक्षा और सतत विकास पर रखेगा अपना पक्ष
सिलिकॉन सिटी डूबी! बेंगलुरु में जल प्रलय, घरों में पानी, सड़कों पर नावें
चारपाई पर रेंगती मौत: नींद में डसा नाग, युवक की दर्दनाक मौत!
वायरल वीडियो: हर जगह से खून निकाल देगा , पाकिस्तानी सिंगर के गाने पर भड़के लोग
नशे में धुत्त पति को पत्नी के गिरने का पता भी नहीं चला, बच्चा चिल्लाता रहा!
शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, दो आतंकी मददगार गिरफ्तार, हथियार बरामद
जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा का मरियम नवाज के साथ वीडियो वायरल, नवाज शरीफ की बेटी ने भारत के लिए कही ये बात
मिशन पाक बेनकाब से ममता की दूरी: क्या युसूफ पठान को न भेजने की है कोई मजबूरी?