अमृतसर, पंजाब: भारतीय सेना ने एक प्रदर्शन किया जिसमें दिखाया गया कि कैसे आकाश मिसाइल प्रणाली और L-70 एयर डिफेंस गन जैसी भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और पंजाब के शहरों को पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोन हमलों से बचाया।
भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा दागी गई मिसाइलों के मलबे को दिखाया, जिसे भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने बीच में ही रोक कर मार गिराया था।
15 इन्फैंट्री डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल कार्तिक सी शेषाद्रि ने कहा कि यदि पाकिस्तान ने फिर से आतंकवादियों का सहारा लिया तो उसका विनाश निश्चित है।
मेजर जनरल कार्तिक सी शेषाद्रि ने कहा कि भारतीय सेना आधुनिकीकरण के रास्ते पर अडिग है और आत्मनिर्भरता के लिए स्वदेशीकरण पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी स्थगित किया गया है, खत्म नहीं हुआ है। इसका विकराल रूप अभी बाकी है।
शेषाद्रि ने कहा कि भारतीय सेना ने केवल आतंकवाद और आतंकी ठिकानों को बिना किसी अतिरिक्त नुकसान के निशाना बनाया और सटीक तरीके से नष्ट किया।
भारतीय सेना के अनुसार, भारत में किसी भी उपयुक्त और उचित लक्ष्य के अभाव में पाकिस्तानी सेना ने जानबूझकर भारतीय सैन्य ठिकानों और नागरिक इलाकों को निशाना बनाया।
पाकिस्तानी सेना के लिए सभी लक्ष्य जायज़ हैं, लेकिन भारतीय सेना उनके नापाक मंसूबों को कभी सफल नहीं होने देगी।
भारतीय सेना के एक जवान ने कहा कि वे इस वक्त ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा हैं।
8-9 मई की रात को दुश्मन ने अचानक हम पर फायरिंग की और घुसपैठ की कोशिश की। हमने दुश्मन पर अचूक फायरिंग की और उसकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। हमारी फायरिंग का नतीजा ये हुआ कि सुबह तक दुश्मन अपने घुटनों पर आ गए और अपनी पोस्ट पर सफेद झंडा लहरा दिया।
भारतीय सेना ने देशवासियों को यह भरोसा दिलाया है कि जब तक देश की सीमाओं पर भारतीय सेना तैनात है, तब तक कोई भी इस देश की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकता।
मेजर जनरल कार्तिक सी शेषाद्री ने कहा कि सारा विश्व जानता है कि पाकिस्तानी सेना ने सुनियोजित तरीके से 22 अप्रैल को पहलगाम में अपने आतंकियों द्वारा देश और विदेश के निहत्थे पर्यटकों पर हमला करवाया था। इसके पश्चात पूरे देश के आक्रोश ने भारत के प्रबल नेतृत्व के अधीन ऑपरेशन सिंदूर का रूप लिया।
भारतीय सेना ने केवल आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था और इसके अतिरिक्त किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया।
7 मई की रात को हमें पुख्ता जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान किसी उचित और सटीक लक्ष्य न होने के कारण नागरिक ठिकानों, खासतौर पर धार्मिक स्थलों को निशाना बनाएगा। इसमें अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर सबसे अहम था। हमें अतिरिक्त जानकारी यह भी मिली कि वे स्वर्ण मंदिर पर भारी तादाद में ड्रोन और मिसाइल से हमला करेंगे इसलिए हमने तुरंत आधुनिक अतिरिक्त एवं उपयुक्त एयर डिफेंस उपलब्ध कराया था।
मेजर जनरल शेषाद्री ने जोर देकर कहा कि भारतीय सेना ने स्वर्ण मंदिर पर एक आंच भी नहीं आने दी।
*#WATCH | Amritsar, Punjab: Major General Kartik C Seshadri, GOC, 15 Infantry Division says ...Indian Army remains steadfast on the path of modernisation and focused transformation of which indigenisation is a significant component for self-reliance. Raksha Mantri has declared… https://t.co/CcesJBU4uu pic.twitter.com/WKZEM0SnEN
— ANI (@ANI) May 19, 2025
जो बाइडेन को कैंसर: ट्रंप और हैरिस ने जताया दुख, बाइडेन को बताया योद्धा
IPL 2025: प्लेऑफ में गुजरात, आरसीबी और पंजाब की धांसू एंट्री, चौथे स्थान के लिए त्रिकोणीय मुकाबला!
घैला पुल पर दर्दनाक हादसा: नहाते समय तीन दोस्तों की डूबकर मौत
लिस्बन में पाकिस्तानी प्रदर्शनकारियों को भारतीय दूतावास का करारा जवाब: ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ
AAP पार्षदों के इस्तीफे पर भारद्वाज का हमला: BJP देती है सबको रटी-रटाई लाइन!
दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट पर बुलडोजर का कहर, 500 दुकानें ध्वस्त!
IPL इतिहास में अभूतपूर्व: गिल-सुदर्शन का तूफ़ान, गुजरात ने रचा इतिहास
नूंह में पाकिस्तान का एक और जासूस गिरफ्तार, व्हाट्सएप चैट में मिले देशद्रोह के सबूत
चलती बाइक पर प्यार का खतरनाक प्रदर्शन: विजयवाड़ा में जोड़े की अश्लील हरकतें वायरल
सुई से डर! बच्चे ने अपनाया ऐसा तरीका, देखकर दंग रह जाएंगे आप