पटना में एक युवक और ट्रैफिक पुलिस के बीच ई-चालान को लेकर विवाद का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में, युवक हाथ में चालान की कॉपी लेकर पुलिसकर्मी से सवाल करता हुआ दिखाई दे रहा है।
युवक जानना चाहता है कि उसका चालान क्यों काटा गया। इस पर पुलिसकर्मी भड़क जाते हैं और उससे पूछते हैं कि वह वीडियो क्यों बना रहा है। युवक जवाब देता है कि यह उसका अधिकार है।
इसके बाद पुलिसकर्मी भी वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं, जिस पर युवक पुलिसकर्मी से उसकी वर्दी पर नेम प्लेट न दिखने को लेकर सवाल करता है। इससे पुलिसकर्मी और भी ज्यादा गुस्सा हो जाते हैं और उसे थाने ले जाने की धमकी देते हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में युवक लगातार शांत रहने और विनम्रता से सवाल पूछने का प्रयास करता दिख रहा है, जबकि पुलिसकर्मी उत्तेजित और आक्रामक दिखाई दे रहे हैं।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद इंटरनेट पर लोग युवक का समर्थन कर रहे हैं और पुलिस के व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं। कई लोगों ने सवाल उठाया है कि युवक ने ऐसा क्या गलत किया जो पुलिसकर्मी इस तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों ने पुलिसकर्मी के बात करने के तरीके पर भी सवाल उठाए हैं।
एक यूजर ने लिखा कि लड़के ने बिल्कुल सही सवाल किया और इसमें भड़कने वाली कोई बात नहीं है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि यहां साफ-साफ पुलिस वाले की गलती है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि ऐसे पुलिस वालों के खिलाफ केस होना चाहिए।
यह घटना बिहार में पुलिस और आम नागरिकों के बीच संबंधों पर एक गंभीर सवाल उठाती है और पुलिस की जवाबदेही और पारदर्शिता की आवश्यकता को उजागर करती है।
*Kalesh b/w a Guy and Traffic police over E-Challan, Patna BH
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 17, 2025
pic.twitter.com/Gjq3ye1amM
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर जारी, अफवाहों से रहें सावधान!
बागपत: सोते हुए 17 वर्षीय किशोर को सांप ने डसा, मौत! सीसीटीवी में कैद हुई खौफनाक घटना
श्रेयस अय्यर का भारतीय सेना को सलाम: कहा, उनकी वजह से हम सुरक्षित हैं
फूस की दीवार तोड़, बाड़े में घुसा विशालकाय अजगर, दहशत में लोग
खिड़की तोड़कर घुसा चोर, मालिक ने दे मारा हथौड़ा!
RCP सिंह ने थामा प्रशांत किशोर का हाथ, बिहार में मची सियासी खलबली!
गाजा को खत्म करने का इजराइली प्लान: हमास की दुनिया से हस्तक्षेप की गुहार
पाकिस्तान में क्यों छाए ओवैसी? बोले, अब हम ही हैं वहां के दूल्हा भाई!
नक्सल प्रभावित घाटियों में शांति: गृहमंत्री विजय शर्मा का दौरा
बिलावल भुट्टो का भाषण सुनकर लोगों को आई साराभाई वर्सेज साराभाई के रोशेश की याद, मीम्स वायरल