अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद, जिन्होंने देश की रक्षा से जुड़े ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित बयान दिया था, अब कानून के शिकंजे में हैं। उन्हें रविवार (18 मई) को राई (हरियाणा) स्थित यूनिवर्सिटी से पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
यह कार्रवाई हरियाणा राज्य महिला आयोग की सिफ़ारिश पर की गई है। अब उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड की मांग करेगी।
हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिदेशक (DGP) को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज करने और कठोर कार्रवाई की मांग की थी।
रेनू भाटिया के अनुसार प्रोफेसर के बयान देश की बेटियों का अपमान हैं और युवाओं को गुमराह करने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को शिक्षा व्यवस्था से बाहर करना ज़रूरी है।
प्रोफेसर अली खान ने ऑपरेशन सिंदूर पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए टिप्पणी की थी, जिसके बाद यह विवाद शुरू हुआ।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में भारतीय जवान शहीद हुए थे। इसके जवाब में 7 मई को भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और POK में स्थित आतंकी लॉन्चपैड्स पर कार्रवाई करते हुए दर्जनों आतंकियों को मार गिराया था।
इसी सैन्य कार्रवाई पर सैन्य अधिकारियों की प्रेस ब्रीफिंग को लेकर की गई टिप्पणी प्रोफेसर के लिए भारी पड़ रही है।
गिरफ्तार होने के बाद प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद ने सोशल मीडिया पर अपनी स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने कहा है कि उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया गया है और महिला आयोग का समन उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है।
महमूदाबाद ने स्क्रीनशॉट के साथ कहा कि उनकी बात को संदर्भ से हटाकर प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने महिला आयोग के अधिकार पर भी सवाल उठाए।
उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को प्रेस वार्ता के लिए चुने जाने पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने दक्षिणपंथी विचारधारा वाले लोगों द्वारा कर्नल कुरैशी की प्रशंसा की सराहना की थी। उनकी अपील केवल यह थी कि आम मुस्लिम नागरिकों के प्रति भी सहिष्णुता और समर्थन दिखाया जाए।
प्रोफेसर ने जोर देकर कहा कि उनका वक्तव्य सैनिकों और आम लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताने के उद्देश्य से था और इसमें महिलाओं के प्रति कोई दुर्भावना नहीं थी।
महमूदाबाद ने ऑपरेशन सिंदूर पर महिला अधिकारियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस को प्रतीकात्मक बताया था। हरियाणा राज्य महिला आयोग ने इस बयान को भारतीय सुरक्षा बलों की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला माना है।
*Ali Khan Mahmudabad, associate professor at private university in Haryana, arrested for his remarks on Operation Sindoor: Police. pic.twitter.com/F2ByxYpxTY
— Press Trust of India (@PTI_News) May 18, 2025
चारमीनार के पास भीषण आग: 17 की मौत, कई घायल
मोहन भागवत ने शिरडी में साईं बाबा मंदिर में की पूजा-अर्चना
वैभव सूर्यवंशी का तूफान फिर आया, प्रीति जिंटा भी बजा उठीं ताली!
ऑपरेशन सिंदूर: सेना ने जारी किया वीडियो, पाकिस्तानी चौकियों को किया तबाह!
जंगल में मिली लाश, परिजनों ने बोरे में भरकर बाइक से पहुंचाया मर्चुरी, पुलिस की अमानवीयता!
भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर पोस्ट करने वाले प्रोफ़ेसर अली ख़ान गिरफ़्तार, क्या है पूरा मामला?
पलक झपकते सुपरमैन कैच! लाइव मैच में अद्भुत कैच देख दुनिया हुई हैरान
बदला नहीं, न्याय: ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो, भारतीय सेना ने दिखाई ताकत
ऑपरेशन सिंदूर: पक्ष और विपक्ष नहीं... , सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर आरजेडी सांसद का बड़ा बयान
बदला! भारतीय सेना ने पाकिस्तानी पोस्ट्स को किया तबाह, वीडियो जारी