विराट कोहली ने 12 मई को अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, जिससे उनके प्रशंसक हैरान थे. उन्हें अपने हीरो को विदाई देने का एक आखिरी मौका मिला, इसलिए उन्होंने टेस्ट क्रिकेट वाली सफेद जर्सी पहनने की योजना बनाई.
17 मई को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच में हजारों प्रशंसक सफेद जर्सी में पहुंचे. उन्होंने पूरे स्टेडियम को सफेद सागर में बदल दिया.
इस दौरान एक हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला. कई सफेद कबूतर अचानक मैदान के ऊपर आकर उड़ने लगे और उन्होंने आसमान में समां बांध दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
देशभर में कोहली के टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का गम था. इसलिए प्रशंसकों ने अपने हीरो के सम्मान में यह विशेष योजना बनाई. आरसीबी के होमग्राउंड पर जब सफेद कबूतरों ने भी इंट्री मारी, तो इसमें चार चांद लग गए. कोहली के प्रशंसकों का कहना था कि प्रकृति भी उन्हें सलाम कर रही है. कई लोगों ने दावा किया कि करीब 49 कबूतर उड़ रहे थे और उन्होंने उड़ते हुए 18 बनाया, जो विराट की जर्सी का नंबर है. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बावजूद कोहली के लिए प्रशंसकों का प्यार स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है.
मैच की बात करें तो बारिश ने इसमें बाधा डाली. मुकाबले में शाम 7 बजे टॉस होना था और 7.30 बजे से खेल शुरू होना था. लेकिन लगातार बारिश के चलते 3 घंटे बाद भी टॉस नहीं हो पाया. कोहली के प्रशंसक टेस्ट से संन्यास के बाद पहली बार उन्हें देखने के लिए सफेद जर्सी में इंतजार कर रहे थे.
कोहली ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है और वह इस बार नए अंदाज में दिखे हैं. उन्होंने आक्रामक तरीके से बल्लेबाजी की है. कोहली ने इस सीजन में 11 मैचों में 63 की औसत से 505 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 143 का रहा. उन्होंने 7 अर्धशतक, 18 छक्के और 44 चौके जड़े हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11 में से 8 मैच जीतकर 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया है. अब उसके 3 मैच बचे हैं, जिनमें से 1 मैच जीतने के साथ ही वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
*Even nature is giving tribute to Virat Kohli in white at Chinnaswamy, Bengaluru. 49 Pigeons flying over.#KKRvsRCB #RCBvsKKR pic.twitter.com/KN00lT5acj
— SUDHEER MAX (@sudheermax) May 17, 2025
किस्मत हो तो ऐसी: 2 साल बाद टीम में वापसी, सीधे मिली टेस्ट कप्तानी!
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पर सपा के ट्वीट से उत्तर प्रदेश में बवाल, भाजपा का पलटवार
OpenAI का नया AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर Codex : कोडिंग से टेस्टिंग, सब कुछ खुद!
लाल आतंक पर बड़ा चाबुक: माओवादियों के लिए काल बना सिक्योरिटी फोर्सेज का सबसे बड़ा ऑपरेशन
IAF के कितने विमान खोए? राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर पर जयशंकर को घेरा!
गोली खा लेंगे, कलमा नहीं पढ़ेंगे : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विवादित बयान
थरूर संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी: पाक के खिलाफ भारत की कूटनीतिक पहल
नोएडा: आंधी में उड़े महंगे फ्लैट के खिड़की-दरवाजे, सोसाइटी में आक्रोश
बेन फोक्स का असंभव कैच: विकेट के पीछे सुपरमैन का अवतार!
ट्रंप सरकार में पूर्व जिहादी को बड़ी जिम्मेदारी, पाकिस्तान में लश्कर ट्रेनिंग कैंप का दौरा!