ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के प्रति एक बार फिर कड़ा रुख अपनाया है. हैदराबाद के नामपल्ली स्थित हज हाउस में हज यात्रियों को संबोधित करते हुए उन्होंने पाकिस्तान पर सीधा हमला बोला और उनसे खास अपील की.
ओवैसी ने कहा, हमारा पड़ोसी मुल्क अपनी हरकतों से बाज आने वाला नहीं है. आप लोग जब हज के लिए रवाना हो रहे हैं, तो वहां जाकर दुआ करना कि अल्लाह पाकिस्तान को सुधार दे. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो फिर हमें मजबूरन उसे सीधा करना पड़ेगा.
उन्होंने यात्रियों को समझाया कि हज को सिर्फ एक औपचारिक यात्रा न समझें, बल्कि इसे धैर्य, नम्रता और आत्ममंथन से भरी एक गहरी आध्यात्मिक यात्रा बनाएं. ओवैसी ने हज की अहमियत बताते हुए कहा कि यह केवल एक सफर नहीं है, बल्कि एक परीक्षा है जिसमें इंसान को अपने अंदर त्याग, सहनशीलता और भाईचारे का विकास करना होता है.
इस बीच, बीजेपी की केरल इकाई के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस नेता शशि थरूर की देशभक्ति की सराहना की. उन्होंने कहा कि हालांकि दोनों नेता बीजेपी के वैचारिक विरोधी हैं, लेकिन जब देश पर संकट आया, तो उन्होंने सियासत से ऊपर उठकर देश का साथ दिया.
चंद्रशेखर ने कहा, जब पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण हालात बने, तब ओवैसी और थरूर ने राजनीति की बजाय राष्ट्र के पक्ष में खड़े होने को प्राथमिकता दी. ये सराहनीय है.
7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी सामने आने पर ओवैसी ने भारतीय सेना के कदमों की तारीफ की थी. उन्होंने लिखा था, मैं भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में किए गए आतंकवादी ठिकानों पर हमलों का स्वागत करता हूं. पाकिस्तानी डीप स्टेट को अब ऐसा सबक सिखाना चाहिए कि वह दोबारा ऐसी हिमाकत न कर सके.
उन्होंने सर्वदलीय बैठक में भी सुझाव दिया कि केवल नौ ठिकानों पर कार्रवाई पर्याप्त नहीं है, बल्कि पाकिस्तान में फैले सभी आतंकी ठिकानों को जड़ से खत्म किया जाना चाहिए. उन्होंने पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में दोबारा शामिल कराने की वकालत की.
रहीम यार खान एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद उन्होंने पाकिस्तान और चीन की दोहरी नीति पर कटाक्ष किया. कुरान की आयतों का हवाला देकर पाकिस्तान के जवाबी ऑपरेशन बुनयान अल-मरसूस पर व्यंग्य कसा. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
ओवैसी के हालिया बयानों और रुख से यह स्पष्ट है कि वह न केवल आतंकवाद के खिलाफ हैं, बल्कि पाकिस्तान की आतंक समर्थक नीतियों को भी दुनिया के सामने उजागर करने के पक्ष में हैं.
Haj House, Nampally (Hyderabad) mein Hujjaj se mera khitab. #Hajj2025 pic.twitter.com/FUJdS9oUH0
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 16, 2025
RCB vs KKR: क्या बदलेगा मुकाबले का समय? जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच
मंत्री विजय शाह के बचाव में उतरीं पूर्व मंत्री उषा ठाकुर, कहा - जुबान फिसल गई थी
पाकिस्तान को घेरने की तैयारी: 40 सांसदों का दल भेजेगी भारत सरकार विदेश
भूकंप के झटकों से फिर डोली धरती, फिलीपींस में मचा हड़कंप
ऑपरेशन सिंदूर के बाद, आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में शशि थरूर भी शामिल!
रोटी के लिए बच्चा और बंदर: वायरल वीडियो में छिड़ी जंग!
ओवैसी का पाकिस्तान पर तंज: मैं उनका नेशनल दूल्हा भाई बन गया हूं!
मैंने भारत-पाक को परमाणु युद्ध से बचाया : डोनाल्ड ट्रंप ने फिर लिया सीजफायर का क्रेडिट
राष्ट्रहित सर्वोपरि: सरकार के प्रतिनिधिमंडल में नाम होने पर शशि थरूर ने जताया आभार
हैदराबाद में बिरयानी में निकली छिपकली, मैनेजर बोला, पकी हुई है, खा लो!