पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने स्वीकार किया है कि भारत ने रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस और अन्य स्थानों पर सटीक मिसाइल हमला किया था।
उन्होंने खुलासा किया कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने उन्हें 9 और 10 मई को रात 2:30 बजे, यानी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, फोन करके हमले की जानकारी दी थी।
शहबाज़ शरीफ़ ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान स्मारक पर यौम-ए-तशकूर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 9-10 मई की दरम्यानी रात तकरीबन 2.30 बजे सेना प्रमुख असीम मुनीर ने मुझे फ़ोन किया। बताया कि हिंदुस्तानी बैलिस्टिक मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस और अन्य इलाक़ों पर हमला किया है।
उन्होंने आगे कहा, मैं आपको भगवान की कसम खाकर बता सकता हूं कि जनरल की आवाज़ में आत्म-विश्वास और देशभक्ति थी। हमारी वायुसेना ने अपने देश को बचाने के लिए स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया, जबकि उन्होंने चीनी लड़ाकू विमानों पर आधुनिक गैजेट और तकनीक का भी इस्तेमाल किया।
आमतौर पर पाकिस्तान भारतीय सैन्य कार्रवाई से हुए नुकसान को नकारता रहा है, लेकिन इसे शहबाज़ शरीफ़ की स्वीकारोक्ति माना जा रहा है।
शहबाज़ के इस बयान पर भारत में भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शहबाज़ शरीफ़ पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत ने इनके नियंत्रण वाले आतंकी एयरबेसों को नष्ट किया और अब उनके पास कहने को कुछ नहीं है। बीजेपी के सीनियर नेता विजय गोयल ने कहा कि विपक्ष को अब सबूत मिल गया है, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने मान लिया है।
यह कार्रवाई, जिसे ऑपरेशन सिंदूर कहा गया, 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जवाब थी, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। भारतीय अधिकारियों ने हमले के लिए पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों को दोषी ठहराया था।
6-7 मई की दरम्यानी रात को यह कार्रवाई शुरू हुई। अगले तीन दिनों में पाकिस्तान ने जवाबी ड्रोन और मिसाइल हमलों से भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने उन्हें मार गिराया।
इसके बाद भारत ने फिर कार्रवाई की, जिसकी जद में कई पाकिस्तानी एयरबेस आए। इसे नपी-तुली लेकिन निर्णायक जवाबी कार्रवाई कहा गया। 10 मई को दोनों देशों के बीच सीज़फ़ायर हुआ।
To be as clueless as this man when terror airbases under his control are being destroyed by India.
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) May 16, 2025
Deeply satisfying. pic.twitter.com/8HzCQw2M0N
बेन फोक्स का असंभव कैच: विकेट के पीछे सुपरमैन का अवतार!
रेड कार्पेट, बारिश और घुटनों पर प्रधानमंत्री: अल्बानिया में यूरोपीय नेताओं का अनोखा स्वागत
विराट कोहली को अनूठा ट्रिब्यूट: RCB फैंस ने चिन्नास्वामी को बनाया सफेद सागर !
रोहित शर्मा के नाम पर स्टैंड बनने के बाद, रवि शास्त्री ने रखी खास डिमांड: एक उधर भी मारना!
बाबर आजम की वर्ल्ड XI में विराट और बुमराह बाहर, इन दो भारतीय दिग्गजों को मिली जगह!
शिलांग-सिलचर हाईवे: क्या यह बांग्लादेश को मिलेगा एक कड़ा जवाब?
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान को फिर से खड़ा होने में एक सदी लगेगी
ट्रंप सरकार में पूर्व जिहादी को बड़ी जिम्मेदारी, पाकिस्तान में लश्कर ट्रेनिंग कैंप का दौरा!
रात 2:30 बजे आसिम मुनीर का फोन: भारत के एयरस्ट्राइक पर पाक PM शरीफ का खुलासा
पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय बेइज्जती की तैयारी: शशि थरूर करेंगे टीम इंडिया का नेतृत्व!