मदर्स डे पर लोग अपनी मां के लिए प्यार जता रहे थे, तभी एक मजेदार वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो में एक बच्चे ने अपनी मां पर निबंध लिखकर घर की पोल खोल दी, जिसे देखकर लोग हंस-हंस कर लोट-पोट हो रहे हैं। यूजर्स भी वीडियो पर खूब मजे ले रहे हैं।
बच्चे ने अपनी मां पर लिखे निबंध के बारे में बताया और कहा कि टीचर ने निबंध पढ़ने के बाद मां के बारे में बात भी की। इससे मां को उत्सुकता हुई और उसने निबंध पढ़ने की इच्छा जताई।
निबंध पढ़ने के बाद मां इमोशनल होने की बजाय आगबबूला हो गई और बच्चे की जमकर पिटाई कर दी। बच्चे ने निबंध में लिखा था, मेरी मां जैसी कोई नहीं। सबकी मां तो इंसान होती है, लेकिन मेरी मां के कई रूप हैं। मेरे पापा कहते हैं कि मेरी मां नागिन है, तो वहीं मेरी नानी कहती है कि मेरी बेटी तो गाय जैसी है। मेरे नाना कहते हैं कि मेरी मां बिल्ली की तरह किसी की सगी नहीं है।
आगे बच्चे ने लिखा, वहीं मेरी दादी मेरी मां को कहती है कि वो तोते की तरह पटर-पटर जुबान चलाती है। मेरी मां मुझे तो डांटती है और खुद घंटों फेसबुक चलाती है। मुझे सच्चाई का ज्ञान देकर मेरे पापा से खूब झूठ बोलती है। इतना ही नहीं, रेस्टोरेंट पर सारा खाना खाकर बोलती है इससे अच्छा तो मैं घर में पका लेती।
इसके बाद तो बच्चे की शामत आ गई। स्कूल से लौटकर उसने ड्रेस तक नहीं बदली थी कि मां ने कूट-कूटकर उसका भूत बना दिया। बेचारे को लगा कि मां निबंध पढ़कर खुश होगी, लेकिन मां ने चौक पर ही अपने बेटे का मदर्स डे मना डाला।
वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, मन गया मदर्स डे, पड़ गई चप्पलें। एक और यूजर ने लिखा, बच्चा तो बड़ा खतरनाक निकला। तो वहीं एक और यूजर ने लिखा, ये बच्चा नहीं है, ये तो चप्पलखोर है, ऐसे ही कूटना चाहिए इन जैसी औलादों को।
सोशल मीडिया पर वीडियो को @HasnaZaruriHai नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है और कई लोगों ने लाइक भी किया है।
Mother s Day पर माँ पे ऐसा निबंध आज किसी ने नहीं लोखा होगा
— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) May 11, 2025
😜😜😜😜😜😜😜😜 pic.twitter.com/7x1SD0bSLS
राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अमित शाह ने किया नए एमएसी प्लेटफॉर्म का उद्घाटन
पेट है या कुआं? कचौड़ी खाने वाले ग्राहक से परेशान दुकानदार ने जोड़े हाथ, कहा - दोबारा मत आना!
क्या ट्रंप के कहने पर एप्पल भारत छोड़ देगा? जानिए क्या है सच्चाई
आतंकवाद पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारत ने बनाई टीम , थरूर, सुप्रिया और रविशंकर होंगे शामिल
हम पाकिस्तान के दूल्हा भाई, इतना हैंडसम वहां कोई नहीं : ओवैसी का चुटीला जवाब
ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान का कबूलनामा: PM शहबाज ने बताया, भारतीय हमले में तबाह हुए एयरबेस
शहबाज़ शरीफ ने माना: भारत ने नूर खान एयरबेस पर किया था हमला!
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पर सपा के ट्वीट से उत्तर प्रदेश में बवाल, भाजपा का पलटवार
शहबाज शरीफ का दावा: भारतीय मिसाइलों ने तबाह किए एयरबेस, फिर भारत ने की युद्धविराम की पेशकश!
रोहित शर्मा के सम्मान में उमड़ी रितिका की आंखें, आकाश अंबानी ने जीता दिल