नई दिल्ली: भारत द्वारा कथित ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज खान ने इस ऑपरेशन को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 6-7 मई की रात, भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बड़ी सैन्य कार्रवाई की, जिसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। भारत ने इसे 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की प्रतिक्रिया बताया था, जिसमें एक विदेशी सहित 26 भारतीय पर्यटकों की जान गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैय्यबा के सहयोगी समूह टीआरएफ ने ली थी।
भारत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि यह ऑपरेशन केवल 26 मिनट चला, जिसमें पीओजेके के 21 ठिकानों में से 11 को निशाना बनाया गया और लगभग 100 आतंकी मारे गए।
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, प्रधानमंत्री शाहबाज खान ने दावा किया है कि उन्हें 9-10 मई की रात लगभग 2:30 बजे जनरल आसिम मुनीर ने फोन पर बताया कि भारत ने बैलिस्टिक मिसाइलें लॉन्च की हैं। उनके अनुसार एक मिसाइल नूर खान एयरबेस पर गिरी और अन्य मिसाइलों ने कई एयरबेस बर्बाद कर दिए।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सबसे सुरक्षित सैन्य एयरपोर्ट, नूर खान को तबाह कर दिया।
इस बीच, पाकिस्तान ने यौम-ए-तशक्कुर (धन्यवाद दिवस) मनाया। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान और भारत को शांतिपूर्ण पड़ोसियों की तरह बातचीत की मेज पर बैठकर कश्मीर सहित लंबित मुद्दों को सुलझाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने तीन युद्ध लड़े और इससे उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ।
शहबाज शरीफ ने कहा कि अगर शांति होती है, तो दोनों देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भी सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान एक शांतिप्रिय देश है, लेकिन अपने बचाव में उचित जवाब देने का अधिकार रखता है। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान के सशस्त्र बलों ने भारत को उचित और प्रभावी ढंग से जवाब दिया और देश के सैन्य इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय लिखा।
2.30 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सबसे महफ़ूज़ सैन्य एयरपोर्ट नूर खान तबाह कर दिया,खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ बोल रहे हैं । ऑपरेशन सिंदूर के कुछ समय तक रुकने का राज भी यही एयरपोर्ट है । आगे भारतीय सेना को सलाम, मोदी है तो……. pic.twitter.com/WR6Lsu54Kq
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 16, 2025
गया अब गयाजी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा फैसला
चल दूर हट मुझसे... : एयरपोर्ट पर फैन को धमकाने पर उतरे मिचेल स्टार्क!
इशाक डार का दावा - पाकिस्तानी एयरफोर्स आसमान का राजा ; भाजपा बोली - गजब बेवकूफ हैं!
अपना बिजनेस शुरू करने का सुनहरा मौका: पीएम जन औषधि का रजिस्ट्रेशन फिर खुला!
इटली की पीएम मेलोनी के स्वागत में अल्बानिया के प्रधानमंत्री घुटनों पर बैठे!
जब ट्रंप को देखते ही बाल झटकने लगीं महिलाएं: यूएई में अमेरिकी राष्ट्रपति का अनोखा स्वागत, वीडियो वायरल
अल्लाह उनकी दुम सीधा करे, वरना... ओवैसी ने पड़ोसी मुल्क को लेकर हज यात्रियों से की खास अपील
रोहित शर्मा के नाम पर वानखेड़े में स्टैंड: रवि शास्त्री ने रखी खास मांग, हिटमैन का जवाब वायरल
रात 2:30 बजे आसिम मुनीर का फोन: भारत के एयरस्ट्राइक पर पाक PM शरीफ का खुलासा
राहुल गांधी देंगे रेप के आरोपी के परिवार को 1 लाख, झारखंड सरकार देगी नौकरी और घर!