हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है और हज यात्रियों से उसके लिए दुआ करने की अपील की है।
ओवैसी ने हैदराबाद के नामपल्ली स्थित हज हाउस में शुक्रवार शाम हज यात्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा पड़ोसी मुल्क सुधरने वाला नहीं है। आप हज को जा रहे हो, दुआ करो की अल्लाह उनकी दुम को सीधा करे। वरना फिर वक्त आएगा तो उनको और सीधा करना पड़ेगा।
उन्होंने हज यात्रियों से आग्रह किया कि वे इस तीर्थयात्रा को केवल एक औपचारिक यात्रा के रूप में न देखें, बल्कि धैर्य, कृतज्ञता और विनम्रता से परिपूर्ण एक गहन आध्यात्मिक अनुभव के रूप में देखें। ओवैसी ने इस बात पर जोर दिया कि हज एक भौतिक यात्रा से कहीं अधिक है; यह एक आध्यात्मिक परीक्षा है जहां धैर्य, त्याग और भाईचारे जैसे गुणों का अभ्यास किया जाना चाहिए।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर पर दुनिया को ब्रीफ करने की योजना बनाई है, जिसके तहत सभी दलों के चुनिंदा सांसदों को विदेश दौरे पर भेजा जा रहा है।
उधर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई के प्रमुख राजीव चंद्रशेखर ने पाकिस्तान के साथ तनाव के दौरान सरकार का समर्थन करने के लिए कांग्रेस सांसद शशि थरूर और असदुद्दीन ओवैसी की सराहना की है। उन्होंने कहा कि वे दोनों भले ही बीजेपी के विपक्षी हैं, लेकिन देशभक्त हैं।
उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी और कांग्रेस सांसद थरूर के साथ बहुत सारे वैचारिक मतभेदों के बावजूद उन्हें खुशी है कि जब देश संकट में था, तो उन्होंने राजनीति की बजाय देश के साथ खड़ा रहना चुना।
केंद्र सरकार सभी दलों के चुनिंदा सांसदों को 22 या 23 मई से 10 दिनों के लिए विदेश दौरे पर भेज रही है। हर सांसद के साथ विदेश मंत्रालय का एक प्रतिनिधि भी मौजूद रहेगा। ये सांसद अमेरिका, यूके, दक्षिण अफ्रीका, कतर और यूएई जाएंगे और वहां की सरकार को आतंकवाद पर भारत का पक्ष बताएंगे।
सूत्रों के अनुसार, भाजपा की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सांसद अपराजिता सारंगी डेलिगेशन का हिस्सा होंगी। कांग्रेस से शशि थरूर, मनीष तिवारी, सलमान खुर्शीद और अमर सिंह शामिल होंगे। वहीं एनसीपी (एसपी) की सुप्रिया सुले और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी सामने आया है, जो इस डेलिगेशन का हिस्सा होंगे।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू सांसदों का विदेश दौरा कोऑर्डिनेट कर रहे हैं। सांसदों को निमंत्रण भेजा जा चुका है और उन्हें अपना पासपोर्ट और अन्य जरूरी दस्तावेज तैयार रखने की सलाह दी गई है।
Haj House, Nampally (Hyderabad) mein Hujjaj se mera khitab. #Hajj2025 pic.twitter.com/FUJdS9oUH0
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 16, 2025
विराट कोहली की 10वीं की मार्कशीट वायरल: जानिए कितने पढ़ाकू थे कोहली
ससुराल में दामाद जी का भव्य स्वागत: व्यंजनों का अंबार देख उड़े होश!
मिस वर्ल्ड कंटेस्टेंट के पैर धोने पर विवाद, औपनिवेशिक मानसिकता पर उठे सवाल
अपना बिजनेस शुरू करने का सुनहरा मौका: पीएम जन औषधि का रजिस्ट्रेशन फिर खुला!
सेब से संगमरमर और शेयर तक: भारत के फैसले से तुर्की को बड़ा झटका
शहबाज़ शरीफ का दावा: भारत ने किया पाकिस्तान पर हमला, ऑपरेशन सिंदूर का खोला राज़
थरूर का नाम कांग्रेस ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के लिए नहीं दिया था: जयराम रमेश
क्या तुलबुल नेविगेशन प्रोजेक्ट कश्मीर में फिर से शुरू होगा?
दिल्ली में तिरंगा यात्रा: ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, इन रास्तों से बचें
शिक्षा के मंदिर में हैवानियत! मासूम शिवाय की मौत से प्रयागराज सन्न