मुंबई में एक पिज्जा डिलीवरी बॉय को माफी मांगनी पड़ी, जिसके पीछे एक हैरान करने वाला मामला है। कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक महिला ग्राहक ने डिलीवरी बॉय को मराठी न बोलने पर पैसे देने से इनकार कर दिया था।
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर महिला की जमकर आलोचना हुई थी। लेकिन अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें डिलीवरी बॉय रोहित लेवरे खुद महिला से माफी मांगता हुआ दिख रहा है।
रोहित का कहना है कि लोगों को गलतफहमी हो गई है। उसने बताया कि महिला बहुत अच्छी हैं और उन्होंने उसे पिज्जा के पैसे भी दिए थे। रोहित ने यह भी स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला और लड़का कपल नहीं हैं, बल्कि मां-बेटे हैं।
रोहित ने कहा, जो भी हुआ गलती से हुआ है। मैंने वीडियो वायरल नहीं किया था। मैंने वह वीडियो डोमिनोज के ग्रुप में भेजा था, वहीं से यह वायरल हो गया। मैम ने मुझे पेमेंट कर दिया था। ऐसी गलतफहमी में आप लोग कुछ भी न करें। जो भी वीडियो वायरल कर रहे हैं, प्लीज न करें।
कस्टमर से माफी मांगते हुए रोहित ने कहा, मैडम सॉरी, मुझसे गलती हो गई। जो भी वायरल किया जा रहा है, वैसा कुछ भी नहीं है। मैम बहुत अच्छी हैं, प्लीज ऐसा मत कीजिए। आप लोगों में जो गलतफहमी है कि वो दोनों कपल हैं, तो ऐसा नहीं है, वो दोनों मां-बेटे हैं। मैं मराठी बोलूंगा भी और सुनूंगा भी। जय हिंद, जय महाराष्ट्र।
गौरतलब है कि 12 मई को भांडुप इलाके में डिलीवरी बॉय रोहित लेवरे को एक महिला ने मराठी न बोलने पर पिज्जा के पैसे देने से मना कर दिया था। महिला ने कहा था कि पैसे चाहिए तो मराठी बोलनी पड़ेगी।
हालांकि, डिलीवरी बॉय का इस तरह माफी मांगना सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आ रहा है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या वह अपने दिल से कह रहा है, या उसे यह सब कहने के लिए मजबूर किया जा रहा है। कुछ यूजर्स ने इसे महाराष्ट्र की गंदगी बताया है, जहां गरीब आदमी को डरा-धमका कर कुछ भी बुलवाया जा सकता है।
Domino’s Delivery Boy - “मॅडम बोहत अच्छी है, उन्होंने पैसे भी दिये थे. मे मॅडम की माफी मांगता हू. अब मे मराठी बोलुंगा भी और सीखुंगा भी. जय हिंद, जय महाराष्ट्र.”
— Akshay Joshi (@AkshayJoshi_11) May 14, 2025
That’s what you get when you don’t respect our culture and language! Kudos to @mnsadhikrut 🔥
महाराष्ट्रात मराठीच! pic.twitter.com/BE22XjnAwJ
बिहार कांग्रेस का विवादित पोस्ट: फायर बनाम सीजफायर , सोशल मीडिया पर बवाल
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम घोषित, हरमनप्रीत कौर को कमान!
क्या भारत-चीन की दोस्ती में दरार डालने की कोशिश कर रहा है पश्चिम? पुतिन के मंत्री ने घेरा
महारत्न BHEL का धमाका! डिविडेंड और मुनाफे में भारी उछाल!
मिर्जापुर की बेटी आरती सिंह बनीं मुंबई पुलिस की पहली संयुक्त कमिश्नर इंटेलिजेंस
अपनी ही सरकार के खिलाफ उतरे तुर्की के व्यापारी, बोले- भारत से संबंध तोड़े तो होगा नुकसान
दिल्ली में अचानक बदला मौसम: तेज हवाओं के साथ बारिश, IMD का अलर्ट!
भारतीय ऑपरेशन से पाकिस्तान को भारी नुकसान, पूर्व वायुसेना प्रमुख का बड़ा खुलासा
गैंडे ने हिप्पो को दिखाया दिन में तारे, वायरल वीडियो में दिखा ज़बरदस्त मुकाबला!
क्या 17 मई को प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी KKR? बारिश का खतरा मंडराया!