डिफेंडर: क्या आधी कीमत में मिलेगी अब इंडिया में?
News Image

इंडिया-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) के बाद कार प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है. उन्हें लग रहा है कि यूके में बनने वाली शानदार गाड़ियां सस्ती हो जाएंगी. सोशल मीडिया पर ऑटोमोबाइल से जुड़े कुछ लोग यह दावा कर रहे हैं कि Jaguar Land Rover (JLR) का सबसे लोकप्रिय मॉडल डिफेंडर अब 60 लाख रुपये में मिलेगा, जो इसकी मौजूदा कीमत (1.28 करोड़ रुपये) से काफी कम है.

लेकिन सच्चाई यह है कि India-UK ट्रेड डील के बाद 1 करोड़ 28 लाख रुपये वाली डिफेंडर आधी कीमत पर नहीं मिलने वाली. बल्कि डिस्काउंट पर भी नहीं मिलने वाली.

भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर हस्ताक्षर हुए हैं. अनुमान है कि इस समझौते से 2040 तक दोनों देशों के बीच सालाना व्यापार में लगभग 2.90 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि होगी. यूके भारत से एक्सपोर्ट होने वाले सामान पर टैरिफ कम करेगा, वहीं भारत भी यूके से आयात होने वाले सामानों पर लगने वाली ड्यूटी में कटौती करेगा. इसके तहत, भारत यूके से आयात (Import) किए जाने वाले लग्जरी और हाई-एंड कारों पर लगने वाले मौजूदा टैरिफ को 100% से घटाकर केवल 10% कर देगा.

इस हिसाब से तो डिफेंडर समेत Jaguar की आयात होकर आने वाली दूसरी गाड़ियां बहुत सस्ती हो जानी चाहिए. लेकिन JLR (Jaguar Land Rover) के CFO रिचर्ड मोलिनेक्स ने कहा है कि उनके अधिकांश मॉडल भारत में पुणे स्थित प्लांट में असेंबल किए जाते हैं. उदाहरण के लिए Range Rover और Range Rover Sport. कंपनी The Defender को भी जल्द ही यहीं बनाने वाली है.

शायद आप सोच रहे होंगे कि तब तक तो यह बाहर से ही आएगी और ट्रेड डील का फायदा मिलेगा. लेकिन इंडिया में आने वाली The Defender ब्रिटेन से नहीं आती है. कंपनी इसे Slovakia के Nitra प्लांट में बनाती है. और भारत का स्लोवाकिया से कोई ट्रेड डील नहीं है.

तो क्या इस डील का कोई फायदा नहीं होगा? होगा, लेकिन उतना नहीं जितना बताया जा रहा है. कंपनी इसे अभी बाहर से लाकर इंडिया में सेल करेगी. स्पेयर पार्ट्स की कम कीमत की वजह से ₹1.28 करोड़ वाले बेस मॉडल का दाम 20 लाख तक कम हो सकता है और ₹2.59 करोड़ वाले टॉप मॉडल का दाम 44 लाख के आसपास तक कम होने की संभावना है.

Gaadiwaadi के गौरव यादव ने बताया कि, जब ब्रांड का जलवा देश में पहले से बना हुआ है तो संदेह है कि कंपनी अपने हाथ में आया हुआ मुनाफा ग्राहकों में बांटने निकलेगी. चूंकि आजकल ज्यादातर कारें पुणे में बन रही हैं, तो दाम कुछ महीनों पहले ही 30-35 लाख कम हो चुके हैं. अब और कमी की संभावना कम है.

कितना भी कम हो जाए, लेकिन The Defender 50 लाख की नहीं मिलने वाली. यह बहुत सस्ती भी नहीं होने वाली.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

रामगोपाल यादव ने गिनाई विंग कमांडर की जाति, संजय सिंह ने कहा - उनका न कोई...

Story 1

ये रिश्ता क्या कहलाता है: लीप से पहले किसकी होगी मौत? वायरल तस्वीर से मिला संकेत!

Story 1

धंधे की आंधी में फंसे ट्रंप! आतंकी से हाथ मिलाकर बड़ा समझौता

Story 1

पाकिस्तान को पानी कब तक नहीं मिलेगा? केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान!

Story 1

कनाडा की नई कैबिनेट में भारतीय मूल के चार सांसद, जानिए उनके बारे में

Story 1

क्या ट्रंप की भारत के निवेश पर है नजर? कांग्रेस ने पीएम मोदी से मांगा जवाब

Story 1

जयशंकर का कड़ा संदेश: मध्यस्थता करने वालों को लताड़ा, पाकिस्तान को आतंकवाद पर घेरा, सिंधु जल संधि पर रुख स्पष्ट!

Story 1

सीजफायर खत्म करने की धमकी: क्या पाकिस्तान फिर तनाव बढ़ाना चाहता है?

Story 1

पाकिस्तान जिंदाबाद लिखने पर जेल, बाहर आते ही लगा भारत माता की जय का नारा!

Story 1

अब हर परिवार को मिलेगा एक यूनिक आईडी कार्ड!