पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बड़ा झटका लगा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता जॉन बारला अब तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए हैं।
गुरुवार को कोलकाता के तृणमूल भवन में जॉन बारला ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी और मंत्री अरुप बिस्वास की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
सुब्रत बख्शी ने इस अवसर पर कहा कि जॉन बारला राज्य भाजपा से निराश थे और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने तृणमूल में शामिल होने की इच्छा जताई थी, जिसे तृणमूल सुप्रीमो ने स्वीकार कर लिया।
कौन हैं जॉन बारला? वह पश्चिम बंगाल भाजपा के एक महत्वपूर्ण नेता रहे हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में वे अलीपुरद्वार से भाजपा के टिकट पर सांसद चुने गए थे और केंद्र सरकार में अल्पसंख्यक विकास राज्य मंत्री भी रहे।
2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अलीपुरद्वार से मनोज टिग्गा को टिकट दिया, जिन्होंने जीत हासिल की। इस निर्णय पर बारला ने सार्वजनिक रूप से अपनी नाखुशी व्यक्त की थी, जिसके बाद उनके पार्टी बदलने की अटकलें तेज हो गई थीं। कुछ महीने पहले उन्हें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भी देखा गया था।
तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद जॉन बारला ने कहा कि भाजपा में रहते हुए उन्हें आदिवासी समुदाय के हितों के लिए काम करने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने विश्वास जताया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में वे आदिवासी आबादी के साथ न्याय कर पाएंगे।
बारला ने आरोप लगाया कि वे 160 करोड़ रुपये की लागत से एक अस्पताल का निर्माण करवाना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने धन भी जुटा लिया था, लेकिन विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस परियोजना को रोक दिया। उन्होंने कहा कि वे लोगों के लिए काम करना चाहते थे, लेकिन उन्हें काम करने नहीं दिया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर इस तरह विकास कार्यों को रोका जाएगा, तो पार्टी में कौन काम करेगा?
*#BreakingNews Former #BJP MP John Barla joined @AITCofficial. He joined the Trinamool Congress on Thursday at the Trinamool Bhavan in Kolkata, in the presence of party state president Subrata Bakshi and minister Arup Biswas.@johnbarlabjp pic.twitter.com/87531GWe9V
— AARITRA GHOSH (@JournoAaritra) May 15, 2025
भारत-अमेरिका व्यापार समझौता तभी अंतिम होगा जब... विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा बयान
रक्षा मंत्री के नाम से फर्जी पत्र वायरल, पाकिस्तान का झूठ पकड़ा गया
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट जारी रखना चाहते थे, कप्तानी भी... फिर क्या हुआ?
कर्नल सोफिया कुरैशी का डीपफेक वीडियो वायरल, लोग बोले- तुरंत करो अरेस्ट
शर्मनाक: मिस वर्ल्ड प्रतियोगियों के पैर भारतीय महिलाओं से धुलवाए गए, वीडियो से भड़का गुस्सा
बालमुकुंद ने तिरंगे से पोछा पसीना! बीजेपी नेता ने कहा - कांग्रेस की चाल...मैंने तिरंगा चूमा
बड़ा खुलासा: ट्रंप का यू-टर्न, बोले - मैंने नहीं कराई भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता!
लिफ्ट में किशोर जोड़े की शर्मनाक हरकत: वीडियो हुआ वायरल, इंटरनेट पर आक्रोश
तिरंगे वाले रुमाल से पसीना पोछने के आरोप पर बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य की सफाई
सिंधु समझौता स्थगित, PoK और आतंकवाद पर ही होगी बात: जयशंकर