दरभंगा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के दरभंगा में अंबेडकर छात्रावास जाने के दौरान पुलिस द्वारा रोके जाने पर ज़ोरदार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, नीतीश जी, मोदी जी, रोक सको तो रोक लो।
कांग्रेसी नेता राजनीतिक ड्रामे के बीच परिसर में घुसने में सफल रहे और उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि उन्हें किस बात का डर है। यह घटना उस समय हुई जब गांधी अंबेडकर छात्रावास पहुंचे। उनके काफिले को परिसर में घुसने से रोक दिया गया, जहां उन्हें पार्टी के शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में छात्रों से बातचीत करनी थी।
राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे थे। दरभंगा पहुंचने के बाद वे अपने काफिले के साथ अंबेडकर छात्रावास की ओर निकले, लेकिन प्रशासन ने उन्हें रोक दिया। खानकाह चौक के पास उनके काफिले को रोक दिया गया।
एयरपोर्ट पर प्रशासन ने राहुल गांधी को बताया था कि अंबेडकर छात्रावास के आसपास धारा 163 लागू है, इसलिए वहां शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम नहीं हो सकता है। इसके बावजूद, राहुल गांधी पैदल ही छात्रावास पहुंचे और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की के बावजूद छात्रों को संबोधित किया।
राहुल गांधी ने कहा कि प्रशासन और एनडीए सरकार उन्हें वहां आने नहीं देना चाहती थी, लेकिन जब तक लोगों का साथ है, उन्हें कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लोकतंत्र और संविधान को नहीं मानती। नरेंद्र मोदी ने डरकर जातीय जनगणना कराने का फैसला किया है।
गांधी ने कहा कि वे अभी भी आरक्षण की पचास प्रतिशत की सीमा को तोड़ने की उनकी मांग को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। निजी संस्थाओं में आरक्षण की मांग भी उन्हें स्वीकार नहीं है। वे चाहते हैं कि निजी संस्थाओं में भी ओबीसी, दलित और आदिवासियों को आरक्षण मिले।
उन्होंने कहा कि संसद में संविधान को माथे से लगाने की मांग रखने के बाद, पीएम ने यह काम किया, लेकिन वे लोकतंत्र के खिलाफ हैं। राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र में अडानी-अंबानी की सरकार है, यह जनता की सरकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के इशारे पर प्रशासन उन्हें आने से रोक रही थी, लेकिन रोक नहीं पाई, क्योंकि लोगों की ताकत उनके साथ है। जब तक लोगों की ताकत साथ है, दुनिया की कोई शक्ति उन्हें रोक नहीं सकती है।
अपने संबोधन में राहुल गांधी का मुख्य फोकस आरक्षण ही रहा। उन्होंने कहा कि वे जानते हैं कि छात्रावास में दलित छात्रों के साथ कैसा सलूक होता है। जैसे ही बिहार में उनकी सरकार बनेगी, सब कुछ ठीक कर देंगे और दलित छात्रों के साथ कोई गलत नहीं कर पाएगा।
भाषण के अंत में उन्होंने अंबेडकर की तस्वीर दिखाई। इस दौरान उन्होंने कुछ युवाओं से बातचीत भी की। अंबेडकर छात्रावास के पास पहले ही छात्र और कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
संबोधन के बाद राहुल गांधी पटना के लिए रवाना हुए और वहां उन्होंने सामाजिक सुधारकों ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले पर बनी फिल्म फुले देखी, जिसके बाद छात्रों से संवाद किया। इससे पूर्व राहुल गांधी दरभंगा एयरपोर्ट से ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर स्थित डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम पहुंचे।
राहुल गांधी ने रास्ते से एक वीडियो जारी कर कहा कि बिहार में एनडीए की डबल इंजन धोखेबाज़ सरकार उन्हें अंबेडकर हॉस्टल में दलित और पिछड़े छात्रों से बातचीत करने से रोक रही है। उन्होंने पूछा कि संवाद कब से अपराध हो गया? नीतीश जी किस बात से डर रहे हैं? क्या वह बिहार में शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति छुपाना चाहते हैं?
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी के दरभंगा दौरे को लेकर बुधवार से ही आयोजकों और प्रशासन के बीच तनाव देखा जा रहा था।
*#WATCH | Bihar | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, The Bihar Police tried to stop me. But they could not stop me because your power is watching over me. We told PM Narendra Modi that you have to conduct census... Under your pressure, PM Narendra Modi announced… https://t.co/xj9zlN7Mp8 pic.twitter.com/vGn6gIeMEo
— ANI (@ANI) May 15, 2025
गावस्कर को BCCI का अनूठा सम्मान: 10000 गावस्कर बोर्ड रूम का अनावरण
दरभंगा में राहुल गांधी की ज़बरदस्ती एंट्री, पीएम मोदी पर साधा निशाना
कभी हफ्ते के 140 रुपये कमाने वाला एक्टर, आज लेता है 8 करोड़!
अंबानी-ट्रंप मुलाकात: भारत का कूटनीतिक प्रदर्शन, दिखा दुनिया को आईना
ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने पाकिस्तान को किया लाचार, हमले की क्षमता भी नहीं बची - विशेषज्ञ
ऑपरेशन सिंदूर पर बयान: क्या शशि थरूर ने लांघी लक्ष्मण रेखा? पूर्व मंत्री ने दी सफाई
कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई विजय शाह को फटकार, पूछा - मंत्री होकर कैसी भाषा का इस्तेमाल करते हो?
ऑपरेशन सिंदूर के शहीद दिनेश कुमार के परिवार को 4 करोड़ की मदद, गांव बनेगा दिनेशपुर
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट जारी रखना चाहते थे, कप्तानी भी... फिर क्या हुआ?
पाक के एटमी प्लान पर लगेगा फुल स्टॉप! भारत की तैयारी से कांपा पाकिस्तान