भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के नौ ठिकानों को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर जवाबी हमले की कोशिश की, जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों में भारी तबाही मचाई।
अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक विस्तृत रिपोर्ट में सैटेलाइट तस्वीरों के माध्यम से भारत सरकार के दावों पर मुहर लगा दी है। अखबार ने दिखाया है कि पाकिस्तान को कितना नुकसान हुआ है और पाकिस्तान के दावों की भी पोल खोलकर रख दी है।
रिपोर्ट के अनुसार, संघर्ष के दौरान दोनों देशों ने ड्रोन और प्रिसिजन गाइडेड मिसाइलों का इस्तेमाल किया, लेकिन भारत के हमले अधिक सटीक और रणनीतिक थे। जब संघर्ष प्रतीकात्मक हमलों से आगे बढ़कर रक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने लगा, तब भारत ने स्पष्ट रूप से बढ़त हासिल कर ली।
पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने भारत के उधमपुर और आदमपुर एयरबेस को निशाना बनाया, लेकिन सैटेलाइट तस्वीरों और भारतीय अधिकारियों ने इन दावों को खारिज कर दिया। 12 मई को ली गई सैटेलाइट तस्वीरों में उधमपुर एयरबेस को कोई नुकसान नहीं दिखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं आदमपुर एयरबेस का दौरा किया, जिससे पाकिस्तान के दावे और अधिक संदिग्ध हो गए।
सैटेलाइट तस्वीरों से साफ पता चल रहा है कि भारत ने कैसे सटीक निशाना साधते हुए कराची के पास भोलारी एयर बेस पर मिसाइल से विमान हैंगर को नुकसान पहुंचाया। इसी तरह, पाकिस्तान के परमाणु कमांड और सेना मुख्यालय से सटे नूर खान एयर बेस पर भी हमला किया गया, जिसकी पहले और बाद की तस्वीर जारी की गई है। रहीम यार खान और सरगोधा एयरबेस पर भी भारत ने रनवे को नुकसान पहुंचाया है।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में नूर खान एयर बेस पर हुए हमले को सबसे अधिक घातक करार दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है, संभवतः यह भारत द्वारा किया गया सबसे संवेदनशील सैन्य टारगेट था।
*Maxar Technologies satellite images reveal significant damage to multiple air bases in Pakhttps://t.co/no64uSgmMC pic.twitter.com/KSAa9RavvI
— Indian Defence Forum (@DefenceForum) May 14, 2025
दिल्ली में क्यों बिछी धूल की चादर? जानिए सेहत पर कैसे डालेगी असर
200 वाली बीयर अब सिर्फ 50 में! टैरिफ वॉर से आई पीने वालों के लिए बहार
बलूचिस्तान की आजादी का ऐलान , क्यों सबसे पहली मान्यता हिंदुस्तान से?
मिस वर्ल्ड प्रतियोगियों से पैर धुलवाने पर विवाद, मंत्री किशन रेड्डी ने बताया अपमानजनक
चीनी स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म से सेना के जवानों की टिकट बुकिंग: राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल!
सिर्फ एक हार और टूट जाएगा सपना: ये दो टीमें IPL 2025 से हो जाएंगी बाहर!
सेना को आने दो, फिर मैं देखूंगा : मां की ममता के आगे भी नहीं झुका आमिर
पति-पत्नी की लड़ाई कमरे से निकली मोहल्ले तक, गुण मिलाने वाला पंडित फरार!
गर्लफ्रेंड की शिकायत के लिए बॉयफ्रेंड ने बनाया पोर्टल, सोशल मीडिया पर मची धूम
बेटा सरेंडर कर दो... : एनकाउंटर से पहले आतंकी ने वीडियो कॉल पर की मां से बात, ड्रोन में कैद दूसरा दहशतगर्द