कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) अभी भी IPL 2025 में प्लेऑफ की रेस में बने हुए हैं, लेकिन एक भी हार उनके आगे के सफर को खत्म कर सकती है।
17 मई से बचे हुए मैच शुरू होने जा रहे हैं। BCCI ने 12 मई को IPL का नया शेड्यूल जारी किया था, जिसमें बचे हुए लीग स्टेज के 13 मैचों का वेन्यू तय कर दिया गया है। पांच टीमें प्लेऑफ की रेस में आगे हैं, दो का मामला फंसा हुआ है, जबकि तीन पूरी तरह से रेस से बाहर हो चुकी हैं।
BCCI द्वारा जारी किए गए नए शेड्यूल के अनुसार, आखिरी दो दिनों में लखनऊ, मुंबई, पंजाब और बेंगलुरु के मैच हैं। चारों ही टीमें प्लेऑफ की रेस में हैं और आखिरी मुकाबलों के नतीजों से टॉप-2 स्पॉट भी तय होंगे।
कुल 7 टीमों में से 2 ऐसी हैं, जिनके लिए सभी मैच जीतने के साथ दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। एक भी हार इन दोनों टीमों का सफर खत्म कर सकती है।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), जिसने पिछले सीजन खिताब जीता था, इस सीजन फ्लॉप रही है। अब तक हुए 12 मैचों में से उसने 5 मैच जीते हैं और 1 का नतीजा नहीं निकला। इस टीम के पास 11 अंक हैं और वो इस वक्त प्वाइंट टेबल में छठे नंबर पर है। अब उसे अपने बचे हुए 2 मैच बेंगलुरु और हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। दोनों जीतने पर टीम के पास 16 अंक होंगे।
अगर KKR को एक हार मिलती है, तो वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। 2 मैच जीतने के बाद भी KKR को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पंजाब, मुंबई और दिल्ली के सभी मैच में हारने की दुआ करनी होगी। प्लेऑफ में जाने के लिए किसी भी टीम को कम से कम 16 अंकों की जरूरत होती है।
लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने इस सीजन अब तक 11 मैचों में 5 ही जीत हासिल की हैं। उसके पास 10 अंक हैं और टीम 7वें नंबर पर है। अभी LSG के 3 मैच हैदराबाद, गुजरात और बेंगलुरु से हैं। अगर टीम यह तीनों मैच जीत लेती है तो उसके पास 16 अंक हो जाएंगे। यहां से फिर क्वालिफाई करने के लिए टीम को पंजाब, मुंबई और दिल्ली के सभी मैच हारने की दुआ करनी होगी।
मौजूदा स्थिति:
सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन ये टीमें टॉप-7 टीमों का गणित बिगाड़ सकती हैं।
*IPL 2025 Playoff Chances after 54 Matches
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 5, 2025
(Top Two Chances in brackets)
96.8% – RCB (70.2%)
90.0% – MI (46.3%)
88.8% – GT (44.8%)
88.6% – PBKS (44.5%)
32.3% – DC (7.0%)
11.8% – KKR (0.4%)
0.7% – LSG (Impossible)
0.0% – SRH (Almost eliminated)
0.0% – RR (Eliminated)
0.0% – CSK… pic.twitter.com/L52JqJNE4m
बलिया के भाजपा नेता का अश्लील वीडियो वायरल, 20 दिन बाद क्यों मचा बवाल?
ऑपरेशन सिंदूर: सेना के पास अलग खड़े होने का विकल्प था - जयशंकर
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम घोषित, सलामी बल्लेबाज की वापसी!
बिहार पुलिस मुझे रोक नहीं पाई: दरभंगा में आंबेडकर हॉस्टल पहुंचे राहुल गांधी, बोले- हम सब कुछ बदल देंगे
आप कभी पाकिस्तान आएं : इरफान खान के जवाब ने उड़ा दी आतंकवादियों की धज्जियां, वीडियो वायरल
200 वाली बीयर अब सिर्फ 50 में! टैरिफ वॉर से आई पीने वालों के लिए बहार
IPL 2025: आरसीबी के लिए खुशखबरी! 6 विदेशी सितारे फिर जुड़े टीम से, सॉल्ट भी शामिल
सेना को करीब आने दो, बहन बोली- सरेंडर कर दो! त्राल मुठभेड़ में ढेर आतंकी आमिर का आखिरी वीडियो
अमेज़न में दिखा विशाल एनाकोंडा, 30 मीटर से ज़्यादा लंबा होने का दावा!
ग्लास में कैद मच्छरों को दी दर्दनाक मौत, वायरल वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप