रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद और उसके समर्थकों को कड़ा संदेश दिया. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद अपनी पहली यात्रा में उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि भारत अब केवल सहने वाला राष्ट्र नहीं है, बल्कि जवाब देना भी जानता है.
हमने उनकी छाती पर वार करके जवाब दिया, सिंह ने कहा. उन्होंने कहा कि भारत दशकों से सीमा पार आतंकवाद का सामना कर रहा है, लेकिन हाल ही में हुई कार्रवाई दर्शाती है कि भारत आतंक को जड़ से खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है.
पहलगाम में हमारे माथे पर चोट करने की कोशिश की गई थी, हमने जवाब उनकी छाती पर वार करके दिया है. यह हमला केवल सैनिक कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की सामूहिक इच्छाशक्ति का प्रदर्शन था, उन्होंने जोड़ा.
रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उसने अभी भी आतंकवादी संगठनों को पनाह देना और भारत विरोधी गतिविधियों के लिए अपनी जमीन का उपयोग करना बंद नहीं किया, तो उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. अब भारत किसी भ्रम में नहीं है, हमारी सामाजिक एकता को तोड़ने की हर कोशिश को हम मुंहतोड़ जवाब देंगे, उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा.
इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को लेकर एक वैश्विक चिंता की ओर भी इशारा किया. सिंह ने सवाल किया कि क्या एक गैर-जिम्मेदार और कट्टर राष्ट्र के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित रह सकते हैं? उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से पाकिस्तान के इन हथियारों को IAEA यानी अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की निगरानी में लाने की अपील की.
श्रीनगर में जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को वीरता का उदाहरण बताया. उन्होंने कहा कि इस मिशन ने न केवल आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया, बल्कि उनके हौसलों को भी तोड़ दिया.
मैं आज यहां रक्षा मंत्री के रूप में नहीं, एक गर्वित नागरिक के रूप में आया हूं. आपने जो पराक्रम दिखाया, उससे हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है. दुश्मन इस कार्रवाई को कभी भूल नहीं पाएगा, राजनाथ सिंह ने कहा.
उन्होंने यह भी कहा कि सैनिकों ने जोश के साथ-साथ होश भी बनाए रखा. अक्सर लोग जोश में होश खो बैठते हैं, लेकिन आपने अपनी सूझबूझ से दुश्मन के मंसूबों को चकनाचूर कर दिया.
*#WATCH | J&K: Defence Minister Rajnath Singh meets and interacts with jawans at Badami Bagh Cantonment. #OperationSindoor pic.twitter.com/vZXzX3W7FL
— ANI (@ANI) May 15, 2025
भारतीय क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव: गंभीर निभाएंगे अहम भूमिका!
कभी हफ्ते के 140 रुपये कमाने वाला एक्टर, आज लेता है 8 करोड़!
हाथ में बंदूक लिए छिपे आतंकी ढेर, ड्रोन वीडियो से खुला सुरक्षाबलों की कार्रवाई का राज
धंधे की आंधी में फंसे ट्रंप! आतंकी से हाथ मिलाकर बड़ा समझौता
त्राल में ढेर आतंकी: लश्कर से जुड़े थे तार, तस्वीरें आईं सामने
खेत में टैंक, जीत का नाटक: पाक पीएम की अंतर्राष्ट्रीय बेइज्जती
भार्गवास्त्र: भारत ने बनाया ड्रोन काल , सफल परीक्षण से दुनिया में हड़कंप!
दुम दबाकर भागा पाकिस्तान, अमेरिका ने खोली पोल!
भाई दोबारा मत अइयो! एक कचौड़ी पर ग्राहक ने मांगी इतनी सब्जी, दुकानदार ने जोड़े हाथ
कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी: सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह को लगाई फटकार