पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान की एक ऐसी कमजोर नस भारत ने दबा दी है जिससे उसकी हालत खस्ता है. सिंधु जल समझौता रद्द होने से पाकिस्तान को एयर स्ट्राइक से भी ज्यादा दर्द हो रहा है.
आज ही पाकिस्तान ने भारत से सिंधु का पानी छोड़ने पर फिर से सोचने की गुहार लगाई थी. लेकिन भारत ने सोचना तो दूर, एक और नदी का पानी रोककर पाकिस्तान के जख्मों पर नमक छिड़क दिया है.
पिटने के बाद भी बेशर्म पाकिस्तान अपने मुल्क में जश्न मना रहा है. आतंकियों के मारे जाने पर उनके परिजनों को करोड़ों रुपये का मुआवजा बांट रहा है. अपनी जनता को दिखाने के लिए खुद अपनी वाहवाही कर रहा है, जबकि दूसरी ओर भारत के आगे हर मोर्चे पर गिड़गिड़ा रहा है.
ऑपरेशन सिंदूर में अपने पालतू आतंकियों और जवानों को खोने पर पाकिस्तान ने भारत से सीजफायर करने की गुहार लगाई. लेकिन यह मक्कार मुल्क बाज नहीं आया और सीजफायर के कुछ ही घंटों के भीतर फिर से भारत पर ड्रोन अटैक की नाकाम कोशिश की.
आज सुबह पाकिस्तान ने गलती से सीमा पार चले गए भारतीय जवान को कई दिनों बाद वाघा बॉर्डर पर पाक रेंजर्स के हाथों भिजवाया. उसके कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने भारत से सिंधु समझौते पर पुनर्विचार करने की गुहार लगाई.
शायद वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों को भूल गया. पीएम मोदी ने साफ कहा है कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते.
आज पीएम की बातों पर अमल करते हुए भारत ने पाकिस्तान पर एक और स्ट्राइक कर दी. आज शाम को भारत ने चिनाब नदी पर बने बगलिहार हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट डैम के सभी गेट बंद कर दिए. यानि एक और नदी का पानी पाकिस्तान नहीं जाएगा. भारत का पानी अब भारत में ही रहेगा.
अब सबकी नजर किशनगंगा प्रोजेक्ट पर है. 1960 में हुई संधि में भारत ने पाकिस्तान पर रहमदिली दिखाते हुए तीन नदियों का पानी देने का फैसला किया था. ये तीन नदियां थीं सिंधु, झेलम और चिनाब.
सिंधु का पानी तो भारत ने पहले ही रोक दिया था, जिससे पाकिस्तान बिलबिला उठा था. अब चिनाब नदी पर बने बगलिहार डैम से भी पानी रोक दिया गया है.
तीसरी नदी झेलम पर भी भारत की किशनगंगा परियोजना जारी है. जिस दिन भारत ने इस डैम से भी पानी रोक दिया, उस दिन पाकिस्तान प्यासा ही मर जाएगा. बिन पानी मछली की तरह तड़पेगा पाकिस्तान.
बरसों पहले जब इन नदियों पर भारत ने डैम बनाना शुरू किया था, तभी से पाकिस्तान के पेट में दर्द उठना शुरू हो गया था. लेकिन उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि भारत इन सभी डैमों से एक साथ पानी रोक देगा.
जम्मू-कश्मीर में ही रतले और पंजाब में उझ प्रोजेक्ट पर भी पाकिस्तान को दिक्कत है. अब सिंधु के बाद चिनाब का पानी भी न मिलने पर उसका बिन पानी मछली जैसा फड़फड़ाना तय है.
*#WATCH | Ramban, J&K | Latest Visuals from Ramban s Baglihar Hydroelectric Power Project Dam on the Chenab River, where all gates of the dam are closed.
— ANI (@ANI) May 14, 2025
(Visuals shot at 6.05 pm) pic.twitter.com/JmdaBDO6MT
कर्नल सोफिया पर टिप्पणी: विजय शाह की बखिया उधेड़ने मध्य प्रदेश आ रहे हैं इरफान अंसारी
दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान
तुर्किये पर भारत की ट्रेड स्ट्राइक, पाकिस्तान से दोस्ती पड़ी महंगी!
ऑपरेशन केलर: शोपियां में सेना ने मार गिराए 3 आतंकी
पहलगाम हमले पर सेना के जवान का भ्रामक वीडियो वायरल, PIB ने खोली पोल
BSF जवान के बदले आतंकी शौहर यासीन मलिक को छुड़ाना चाहती थी मुशाल!
टेस्ट क्रिकेट में वही सफल हुए, जिनके पास कहानी थी: अनुष्का शर्मा ने विराट की दिलेरी पर लिखी दिल छू लेने वाली बात
मां बनी ढाल, सांड के हमले से बच्चे को बचाया
सूबेदार मेजर नीरज चोपड़ा बने लेफ्टिनेंट कर्नल!
पाकिस्तान की हैवानियत: उरी में निहत्थे कश्मीरियों के घर तबाह, उमर अब्दुल्ला ने देखा खौफनाक मंजर