छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के कला और साहित्य क्षेत्र के कलाकारों के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब उन्हें पेंशन के तौर पर हर महीने 2 हजार रुपये की जगह 5 हजार रुपये मिलेंगे। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कैबिनेट बैठक के बाद इस बात की जानकारी दी।
विधानसभा बजट सत्र में की गई घोषणा के अनुसार, कलाकारों को दी जाने वाली मासिक वित्तीय सहायता (पेंशन) को 2000 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये प्रति माह कर दिया गया है। संस्कृति विभाग के वित्तीय सहायता योजना नियम-1986 में संशोधन किया गया है। इस फैसले से आजीविका के लिए संघर्ष कर रहे कलाकारों और साहित्यकारों को आर्थिक मदद मिलेगी।
यह योजना 1986 में शुरू हुई थी, तब न्यूनतम सहायता राशि 150 रुपये और अधिकतम 600 रुपये थी। 2007 में इसे बढ़ाकर 1500 रुपये और 2012 में 2000 रुपये किया गया था। पिछले 12 वर्षों में इसमें कोई वृद्धि नहीं हुई थी। वर्तमान में राज्य में कुल 162 कलाकारों को यह पेंशन दी जा रही है।
पहले हर कलाकार को सालाना 24 हजार रुपये पेंशन मिलती थी, जो अब बढ़कर 60 हजार रुपये हो जाएगी। इससे सरकार पर 58.32 लाख रुपये का अतिरिक्त वार्षिक भार आएगा। सरकार का कहना है कि इससे कलाकारों को सम्मानजनक जीवन जीने में मदद मिलेगी।
सरकार का मानना है कि इन फैसलों से राज्य में रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
*मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय, महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू pic.twitter.com/eza7ny3cdU
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 14, 2025
खतरनाक मगरमच्छ से अकेले भिड़ा कुत्ता, कर दी ऐसी हालत, छुड़ाना हुआ मुश्किल!
पाकिस्तान को ड्रोन सप्लाई की सज़ा: तुर्की से व्यापार बंद, पर्यटन उद्योग पर संकट!
मुंबई में पिज्जा डिलीवरी बॉय से बदसलूकी: मराठी बोलो तभी पैसे मिलेंगे!
मां बनी ढाल, सांड के हमले से बच्चे को बचाया
रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, बने दुनिया के पहले ऑलराउंडर!
बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साहू की सकुशल वापसी, पाकिस्तान को टेकने पड़े घुटने
पत्नी को गंभीर हालत में छोड़ ड्यूटी पर सीमा पर गए जवान, अब अंतिम संस्कार के लिए लौटेंगे
पाकिस्तानी एंकर्स का दावा: हैकर्स ने उड़ा दी भारत की 70% बिजली, सुनकर छूट जाएगी हंसी!
बाजार में BULLS का जलवा! सेंसेक्स 80,000 के पार, निफ्टी में भी उछाल
क्या है आकाशतीर? जिसके आगे झुका पाकिस्तान, खरीदने की मची होड़!