इस्लामाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी की अंग्रेजी और बेतुकी दलीलों ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है.
ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए उन्होंने न सिर्फ मनगढ़ंत तथ्य पेश किए, बल्कि अंग्रेजी के शब्दों से जूझते हुए ऐसी बातें कह दीं कि लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाए.
जहां भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सटीक रणनीति और कार्रवाई की बात कही, वहीं पाकिस्तानी अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय राफेल विमान गिराने का दावा कर डाला, लेकिन बिना किसी सबूत और तथ्य के. उनके बयानों में न तो कोई तालमेल था और न ही आत्मविश्वास. सोशल मीडिया पर अब इसे कॉमेडी प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा जा रहा है.
जैसे ही पाकिस्तान एयरफोर्स के प्रवक्ता मंच पर पहुंचे, उनके हाव-भाव से साफ था कि वे घबराए हुए हैं. अंग्रेजी में बोलते हुए उनकी जुबान बार-बार लड़खड़ा रही थी और उन्होंने कई बार अपनी ही बातों को दोहराया.
उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत के कई विमानों को गिराया है, जिनमें राफेल भी शामिल हैं. हालांकि, उनके शब्दों का संयोजन ऐसा था जैसे किसी अधूरी कहानी को जबरन पूरा किया जा रहा हो. उन्होंने कभी आंकड़े दिए, तो कभी घटनाक्रम की टाइमलाइन में उलझते दिखे. बयानबाजी के बीच वे बार-बार अपनी बातों से खुद ही भटक जाते और फिर नई कहानी गढ़ते.
प्रेस कॉन्फ्रेंस का सबसे चर्चित हिस्सा तब आया, जब पाक अधिकारी ने बड़े गर्व से कहा कि पाकिस्तान ने भारत के राफेल फाइटर जेट्स को मार गिराया है. हालांकि, उनके पास इस बात का कोई सबूत नहीं था और जिस तरह से उन्होंने यह बात कही, उससे ये दावा एक स्क्रिप्टेड ड्रामा से ज्यादा कुछ नहीं लगा. उनके बोलने का अंदाज़, गलत उच्चारण और तथ्यों की कमी ने उनकी बातों को मजाक का विषय बना दिया. पूरी कॉन्फ्रेंस में वह आत्मविश्वास की कमी से जूझते नजर आए, लेकिन फिर भी कहानी गढ़ने की कोशिश करते रहे.
भारतीय अधिकारियों ने इन दावों को तुरंत खारिज करते हुए कहा कि पाकिस्तान का यह प्रयास सिर्फ एक मनगढ़ंत प्रोपेगेंडा है. भारत ने स्पष्ट किया कि न तो कोई भारतीय राफेल विमान गिराया गया है और न ही पाकिस्तान के पास ऐसा कोई सबूत है.
भारतीय वायुसेना के अनुसार, पाकिस्तान हमेशा से अपने झूठे दावों के जरिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करने की कोशिश करता रहा है. भारतीय सूत्रों ने कहा, दुनिया के सामने अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए तथ्यों को गढ़ने का पाकिस्तान का लंबा इतिहास रहा है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ ही घंटों के भीतर, पाक अधिकारी की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. यूजर्स ने इसे प्रेस कॉन्फ्रेंस कैसे न करें, इस पर मास्टरक्लास कहा. ट्विटर पर #RafaleFiasco और #PakEnglish ट्रेंड करने लगे और मीम्स की बाढ़ आ गई.
जहां पाकिस्तान अपनी फर्जी कहानी से खुद को शक्तिशाली दिखाने की कोशिश कर रहा है, वहीं भारत तथ्यों और पारदर्शिता के साथ अपनी स्थिति स्पष्ट कर रहा है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस ने एक बार फिर दिखा दिया कि गढ़ी गई कहानियों का कोई आधार नहीं होता, और झूठ हमेशा एक दिन सबके सामने आ ही जाता है.
Few Words for Pakistan Top AirForce Spox, his body language and impressive english speaking skills..... pic.twitter.com/kIqdgbxIp8
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) May 12, 2025
कैमरा देखते ही कोकीन छिपाने लगे फ्रांस के राष्ट्रपति? वायरल वीडियो का सच!
ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय नौसेना ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कार्रवाई को कैसे किया विफल?
कुत्ते को घुमाने पर बवाल: महिला को बाल पकड़कर पीटा, पति को भी मारा!
मराठी बोलो, वरना पैसे नहीं! पिज्जा डिलीवरी एजेंट से मुंबई में दंपत्ति का हाई वोल्टेज ड्रामा
पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी को 24 घंटे में दिल्ली छोड़ने का आदेश
कर्नल सोफिया पर विजय शाह के बयान से बवाल, इस्तीफे की मांग
मोदी आगे, पीछे S-400... आदमपुर एयरबेस की तस्वीरों से पाकिस्तान को तगड़ा संदेश
पाकिस्तान POK खाली करे! कश्मीर पर कोई मध्यस्थता नहीं, भारत का दो टूक जवाब
ऑपरेशन सिंदूर: शोपियां में सुरक्षाबलों का घेराव, एक आतंकी ढेर
भारत-पाक तनाव के बीच आदमपुर एयरबेस पर पीएम मोदी, जवानों का बढ़ाया हौसला