प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया है कि अब बातचीत होगी तो सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर (POK) पर। ऑपरेशन सिंदूर के बाद, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान के भीतर आतंकी ठिकानों को तबाह किया, यह बयान और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।
देश में लंबे समय से POK को वापस लेने की मांग उठ रही है। ऑपरेशन सिंदूर ने इस दिशा में एक नई उम्मीद जगाई है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं, जिससे उस पर बातचीत के लिए दबाव बन सकता है। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सीने में वार किया, कई एयरबेस और आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए और पाकिस्तान के 35-40 जवान भी हताहत हुए।
भारतीय कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के शहरों में तुर्किए के ड्रोन भेजकर दहशत फैलाने की कोशिश की, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने पहले तीन दिनों में ही पाकिस्तान को इतना नुकसान पहुंचाया जिसका उसे अंदाजा भी नहीं था। भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान दुनिया भर में तनाव कम करने की गुहार लगाता रहा और समझौते की भीख मांगने लगा। लेकिन अब बात सिर्फ POK पर होगी।
भारत ने अपनी कूटनीतिक चाल चल दी है और संभवतः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे पर बातचीत शुरू कर दी है।
पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना के आक्रामक रवैये से घबराकर हमारे डीजीएमओ से संपर्क किया। उस समय तक भारत आतंकवाद के बुनियादी ढांचे को तबाह कर चुका था। पाकिस्तान के सीने में बसे आतंक के अड्डों को भारतीय सेना ने खंडहर बना दिया। इसलिए, जब पाकिस्तान ने आतंकी गतिविधियों और सैन्य दुस्साहस न दिखाने का वादा किया, तो भारत ने भी सीजफायर के लिए सहमति जताई। हालांकि, यह तभी तक रहेगा जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को रोकता है।
युद्ध के मैदान पर भारत ने हर बार पाकिस्तान को धूल चटाई है। ऑपरेशन सिंदूर ने इस इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा है। भारत ने रेगिस्तानों और पहाड़ों में अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया है। इस ऑपरेशन के दौरान मेड इन इंडिया हथियारों की क्षमता भी सिद्ध हुई है। दुनिया देख रही है कि तीसरी सदी के युद्ध में मेड इन इंडिया डिफेंस इक्विपमेंट का समय आ गया है।
POK को हासिल करने की दिशा में मोदी सरकार ने अब तक तीन महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं: अनुच्छेद 370 को हटाना, कश्मीर में विकास की नई शुरुआत करना, और कश्मीर में चुनाव करवाना। अब अगले चरण के तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाना और POK को भारतीय नक्शे में दोबारा शामिल करना होगा।
POK में विद्रोह की आग भड़की हुई है। जनता अपनी पाकिस्तानी सरकार से त्रस्त है। ऐसे में भारत को POK की जनता को विकास की उम्मीद दिखाकर इस लड़ाई को और उग्र करना होगा। गिलगित बाल्टिस्तान के लोग भी पाकिस्तान से परेशान हैं और उनमें पाकिस्तान के रवैये के प्रति गहरा रोष है।
#WATCH | During his address to the nation, Prime Minister Narendra Modi says, ...If there will be talks between India and Pakistan, it will only be on terrorism and Pakistan Occupied Kashmir (PoK)...India s stand has been clear, terror, trade and talks cannot be done together. pic.twitter.com/Bh7JzpyJtV
— ANI (@ANI) May 12, 2025
सड़क पर मर्मोटों का दंगल, ट्रैफिक जाम!
क्या फिर एक होंगे चाचा-भतीजे? शरद पवार के साथ अजित पवार आए नजर, महाराष्ट्र में सियासी हलचल
वायरल वीडियो: पाकिस्तान जिंदाबाद कहने पर योगी की पुलिस ने किया इलाज , झूम उठे यूजर्स
IPL 2025: 17 मई से फिर शुरू, 3 जून को होगा फाइनल!
शाहिद अफरीदी की भारत विजय रैली पर पड़ी मार! अपने ही देश में हुई धुनाई का वीडियो वायरल
चौकीदार कायर बा : सीजफायर पर नेहा सिंह राठौर का मोदी सरकार पर हमला, कहा - युद्ध नहीं, देश को आतंकियों का सिर चाहिए
पाकिस्तान का पाप घड़ा फूटा, भारतीय सेना ने चीनी मिसाइल भी मार गिराई!
परमाणु ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा: पीएम मोदी की पाकिस्तान को सख्त चेतावनी
याचना नहीं, रण! भारत अगले मिशन के लिए तैयार
भय बिनु होइ न प्रीति : सेना ने चौपाई सुनाकर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया!