उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक मदरसे के अंदर नाबालिग बच्ची के यौन शोषण का मामला सामने आया है। पीड़ित, जो मदरसे की छात्रा है, के साथ वहीं पढ़ाने वाले हाफ़िज़ ने अश्लील हरकतें की।
यह घटना 5 मई, 2025 को हुई, लेकिन डर के कारण पीड़िता ने दोबारा मदरसे जाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद घर पर इस अपराध का खुलासा हुआ। शनिवार, 10 मई को इस मामले में केस दर्ज किया गया और बच्चों को पढ़ाने के लिए नियुक्त आरोपी हाफ़िज़ को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह घटना बहराइच के थानाक्षेत्र हुजूरपुर की है। यहां के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने 10 मई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया है कि उनके गांव के पास एक मदरसा है, जिसका नाम नूरनिया है। यहां आसपास के कई छात्र-छात्राओं को इस्लामी और मजहबी तालीम दी जाती है।
दीन की यह तालीम देने के लिए मदरसा मैनेजमेंट ने हाफ़िज़ अबु बकर खान को नियुक्त कर रखा है। वह मदरसे के ही पास एक गांव का रहने वाला है। शिकायतकर्ता ने बताया कि इसी मदरसे में उनकी 12 वर्षीय बेटी भी दीन की तालीम लेने जाया करती थी।
5 मई को यहां पढ़ाने वाले हाफ़िज़ अबू बकर खान की नीयत बच्ची पर खराब हो गई। दोपहर लगभग 12 बजे हाफ़िज़ ने बच्ची को अकेले में अपने पास बुलाया और उसके सीने पर हाथ फेरने लगा। पीड़ित ने विरोध किया तो हाफ़िज़ ने उसे धमकाया। बच्ची ने हाफ़िज़ से कहा कि वह अब दोबारा मदरसे में पढ़ने नहीं आएगी।
घर जाकर पीड़िता ने अपने माता-पिता को हाफ़िज़ की करतूत बताई। वह रोने लगी और खुद को दोबारा मदरसे में न भेजने की मिन्नत करने लगी। कुछ दिनों तक पीड़ित परिवार लोकलाज के डर से केस दर्ज नहीं करवाया।
10 मई को हिम्मत करके बच्ची के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोपित हाफ़िज़ के खिलाफ कठोर कार्रवाई की माँग की। पुलिस ने इस शिकायत का संज्ञान लेकर तुरंत केस दर्ज कर लिया।
केस में हाफ़िज़ अबू बकर खान को नामजद किया गया। उस पर भारतीय न्याय संहिता (bns) की धारा 74 और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। खुद पर केस दर्ज होने की जानकारी होते ही हाफ़िज़ फरार हो गया। पुलिस टीमों ने दबिश देनी शुरू की तो वह थानाक्षेत्र के ही कटका मोड पर मिल गया। आरोपित को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई जारी है।
बहराइच नेपाल का सीमावर्ती क्षेत्र है, जहां कई अवैध मदरसों पर प्रशासन ने हाल ही में कार्रवाई की है। अभी तक इस बात का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया गया है कि जिस मदरसे में बच्ची का यौन शोषण हुआ, वो रजिस्टर्ड था या उसे बिना मान्यता के ही चलाया जा रहा था।
*#SPBahraich के कुशल निर्देशन में, थाना हुजूरपुर पुलिस द्वारा धारा- 74 भा0न्या0सं0 व 9/10 पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। #bahraichpolice #UPPolice pic.twitter.com/wSEoBWh4i0
— BAHRAICH POLICE (@bahraichpolice) May 10, 2025
आकाश ने किया कमाल: हवा में राख हुआ पाकिस्तानी मिराज!
भारत का पाकिस्तान को करारा जवाब: भय बिनु होई ना प्रीति , सुंदरकांड से नसीहत!
ज़ेलेंस्की की पुतिन से पूर्ण युद्धविराम की मांग, शांति के लिए तैयार
ट्रंप का चौंकाने वाला दावा: भारत-पाक के बीच स्थायी सीजफायर मैंने कराया, वरना व्यापार रोक देता!
सीजफायर पर योगेंद्र यादव का बड़ा बयान: राहत और आहत, समझौता क्यों?
5 सेंचुरी का वादा, फिर अचानक विराट का संन्यास: कोच का चौंकाने वाला खुलासा!
पीएम मोदी के संबोधन के बाद सांबा में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, होशियारपुर में धमाके!
एकजुटता ही शक्ति: पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर सुनील शेट्टी का ज़ोर
भारतीय सेना का पराक्रम: आतंकियों और पाक सेना की साठगांठ का हुआ पर्दाफाश
भारत-पाक परमाणु युद्ध को हमने रोका, ट्रम्प का चौंकाने वाला दावा