भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि भारत की लड़ाई आतंकवादियों के खिलाफ है, और पाकिस्तान का हस्तक्षेप दुखद है. यह टिप्पणी 10 मई को हुए युद्धविराम समझौते के दो दिन बाद की गई.
एयर मार्शल भारती ने कहा कि यह एक अलग तरह का युद्ध था, और दुर्भाग्यवश अगर कोई और लड़ाई होती है, तो वह पिछली लड़ाई से बिल्कुल अलग होगी. उन्होंने इसे बिल्ली और चूहे का खेल बताया, जिसमें विरोधी को मात देने के लिए हमेशा एक कदम आगे रहना होगा.
तीनों सेनाओं ने संयुक्त प्रेस वार्ता में पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अगर उसने दोबारा कोई दुस्साहस किया तो भारत उस पर जब चाहे और जहां चाहे हमला कर सकता है.
7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था. इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया.
इसके बाद 8 और 9 मई की रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से भारत पर हमला करने का असफल प्रयास किया. भारत ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम से पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम कर दिया, और दुश्मन के 11 एयरबेसों पर हमला करके उसे पीछे हटने पर मजबूर कर दिया.
भारत के हमलों की सटीकता और प्रभावशीलता के कारण पाकिस्तान को युद्धविराम की गुहार लगानी पड़ी. पाकिस्तानी सेना के डीजीएमओ ने भारतीय सेना के डीजीएमओ से संपर्क किया और युद्धविराम का प्रस्ताव रखा, जिसे भारत ने स्वीकार कर लिया.
भारत का लक्ष्य कभी भी युद्ध में जाना नहीं था, बल्कि केवल आतंकी ढांचे को नष्ट करना था, जिसमें वह पूरी तरह सफल रहा.
एयर मार्शल एके भारती ने रामचरित मानस की पंक्तियां सुनाईं, विनय न मानत जलधि जड़, गए तीनि दिन बीति। बोले राम सकोप तब, भय बिनु होइ न प्रीति! , और कहा कि पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों को उड़ाने के पीछे यही संदेश था. जब तक आतंकियों और उनके आकाओं को उनके किए की सज़ा का डर नहीं होगा, तब तक वे अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आएंगे.
एयर मार्शल भारती ने यह भी कहा कि भारत के सभी मिलिट्री बेस और सिस्टम पूरी तरह से ऑपरेशनल हैं और भविष्य में किसी भी मिशन को पूरा करने के लिए तैयार हैं.
ऑपरेशन सिंदूर और भारत द्वारा पाकिस्तानी हवाई हमलों को रोकने और उन्हें निष्प्रभावी करने के तरीके पर टिप्पणी करते हुए एयर मार्शल भारती ने कहा कि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम समय की कसौटी पर खरे उतरे.
उन्होंने स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम, आकाश की प्रशंसा करते हुए इसे एक शक्तिशाली प्रणाली बताया, जो भारत सरकार के बजटीय और नीतिगत समर्थन से ही संभव हो पाया है. पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए ड्रोन और मानव रहित कॉम्बैट एरियल व्हीकल द्वारा हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिशों को भारत में विकसित काउंटर-यूएएस सिस्टम और प्रशिक्षित कर्मियों ने विफल कर दिया.
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor | Air Marshal AK Bharti says, ...This was a different kind of warfare and is bound to happen. God forbid, but if we fight another war, that would be completely different from this one. It is a cat-and-mouse game, and we need to be ahead of the… pic.twitter.com/AJTZ3zQrv2
— ANI (@ANI) May 12, 2025
भारत का सिंदूर बना पाकिस्तान के लिए कहर, डिप्टी पीएम ने कबूली तबाही!
WWE रेसलर साबू का निधन, हार्डकोर रेसलिंग के दिग्गज को श्रद्धांजलि
ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना ने मार गिराए 100 आतंकी, तबाह किए 9 ठिकाने!
पहले हमला, फिर सबूत: IAF ने पाक एयरबेस को किया तबाह!
ऊंट पर भारी वजन: फिसलते-फिसलते बचे पति-पत्नी, वायरल हुआ मजेदार वीडियो
सेना कमांडरों को मिला संघर्ष विराम उल्लंघन से निपटने का पूर्ण अधिकार!
पाकिस्तान पर प्रहार की बात चल रही थी, अचानक विराट कोहली क्यों?
भारतीय लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान में मचाई तबाही: 150 किमी अंदर घुसकर सैन्य ठिकाने ध्वस्त!
ऐसा गांव, जहां हर घर के बाहर खड़ी है हवाई जहाज! देखिए वीडियो
दोस्ती के बदले धोखा: पाकिस्तान का समर्थन कर विलेन बना तुर्की, सोशल मीडिया पर #BoycottTurkey ट्रेंड शुरू