पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान के साथ जारी संघर्ष के बाद, सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति लौटती दिख रही है. बीते 3 दिनों में भारी तनाव के बाद बीती रात सीमा पर शांति बनी रही.
अमेरिका के हस्तक्षेप के बाद भारत और पाकिस्तान कल शाम संघर्षविराम को राजी हो गए. हालांकि, रात में सीमा पार से हमलों के आरोप लगे, लेकिन आज सुबह तक स्थिति सामान्य रही. लोग अपनी दिनचर्या की गतिविधियों के लिए सड़कों पर निकले.
जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में स्थिति शांतिपूर्ण है. पुंछ और राजौरी में अधिकारियों ने बताया कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर रात भर शांति रही. हमले से सबसे ज्यादा प्रभावित जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिले शांत रहे.
पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर, कुपवाड़ा, उरी, पुंछ, राजौरी, अखनूर और जम्मू में स्थिति सामान्य है. बीते रात इन इलाकों में गोलीबारी या ड्रोन हमले की कोई खबर नहीं है. जम्मू शहर और अखनूर में भी सुबह स्थिति सामान्य रही, लोग अपने काम के लिए सड़कों पर दिखे.
पंजाब में भी जम्मू-कश्मीर की तरह शांति बनी हुई है. पठानकोट और फिरोजपुर में भी स्थिति सामान्य हो गई है. इन इलाकों में रात में किसी ड्रोन हमले या फायरिंग की सूचना नहीं मिली. पाकिस्तान से सटे अमृतसर में भी स्थिति सामान्य हो गई है.
अमृतसर के डीसी ने कहा है कि रविवार को एक छोटा सा सायरन बजाया जाएगा, जिसका मतलब है कि सामान्य गतिविधियां फिर से शुरू हो सकती हैं.
राजस्थान के बाड़मेर जिले में भी लोग सुबह से ही सड़कों पर दिखाई देने लगे. किसी तरह के सायरन की आवाज भी नहीं सुनाई दी.
पहलगाम हमले के बाद पिछले 3-4 दिनों से सीमा पर भारी तनाव था. मॉक ड्रिल और सायरन की आवाजें जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में सुनाई दे रही थीं. लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने को मजबूर हो रहे थे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत पर अपने हमले तेज कर दिए, लेकिन अब इन राज्यों में शांति दिख रही है.
हालांकि, सेना अभी भी मुस्तैद है और सीमा पार से किसी भी कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार है.
*#WATCH | J&K | Situation seems normal in Akhnoor. No drones, firing or shelling was reported during the night. pic.twitter.com/H4teBjopmE
— ANI (@ANI) May 11, 2025
आईपीएल 2025: प्लेऑफ में गुजरात, आरसीबी, पंजाब और मुंबई, दिल्ली बाहर
पॉल स्टर्लिंग: आयरलैंड के कप्तान ने रचा इतिहास, बने 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज
बाल-बाल बचे 227 यात्री! श्रीनगर में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
गुना: सरपंच ने 20 लाख में पंचायत का ठेका दिया, स्टाम्प पर लिखवाया 5% कमीशन!
प्रेमिका से मिलने गया प्रेमी बना दरिंदगी का शिकार, नंगा कर पीटा, पिलाया पेशाब!
बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता को बेरहमी से पीटा!
ओलों के हमले से इंडिगो विमान क्षतिग्रस्त, 227 यात्रियों की बची जान!
इस बंदे को 21 तोपों की सलामी! वायरल हुआ देसी जुगाड़ का कमाल
जीत के बाद वैभव सूर्यवंशी ने छुए धोनी के पैर, करोड़ों दिल जीते!
दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान और बारिश, कई जिलों में गिरे ओले