शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी, लेकिन कुछ ही घंटों बाद जम्मू-कश्मीर में तनाव फिर से बढ़ गया. श्रीनगर सहित कई इलाकों में ड्रोन दिखाई देने और विस्फोटों की आवाजों से हड़कंप मच गया.
लोगों ने शाम के बाद कई धमाकों की सूचना दी. सुरक्षाबलों ने तुरंत वायु रक्षा प्रणालियों को एक्टिव किया. श्रीनगर के बाटवारा इलाके में एक ड्रोन को देखा गया, जो एक रणनीतिक सैन्य ठिकाने के पास उड़ रहा था. वायु रक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे निशाना बनाया और सफलतापूर्वक मार गिराया.
जम्मू-कश्मीर में ये विस्फोट लगभग हर 15 मिनट पर हुए. अंधेरे में लपटें दिखने लगीं, जिससे भय और भ्रम की स्थिति पैदा हो गई. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घटनाक्रम के दौरान सोशल मीडिया पर संघर्षविराम की घोषणा को लेकर शंकाएं व्यक्त कीं.
कश्मीर घाटी के कई इलाकों में ड्रोन दिखाई देने की खबरें मिली हैं. शनिवार रात करीब 8:20 बजे, बारामूला शहर के ऊपर उड़ रहे एक ड्रोन को ड्रोन रोधी प्रणाली की मदद से गिरा दिया गया. एक और ड्रोन को अनंतनाग के ऊंचे इलाके में मार गिराया गया, जो सेना के एक ठिकाने के बहुत पास था.
अनंतनाग के वेरीनाग, बांदीपोरा और सफापोरा इलाकों से भी ड्रोन देखे जाने की खबरें आई हैं. सुरक्षाबल पूरी तरह सतर्क हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनने के बावजूद, शनिवार देर रात जम्मू और उधमपुर जिलों में लगातार विस्फोटों की आवाज सुनी गई. पड़ोसी देश से भेजे गए संदिग्ध ड्रोन क्षेत्र में घूमते दिखे.
जम्मू शहर के कुछ हिस्सों में सायरन बजने के बाद विस्फोट हुए, जिसके परिणामस्वरूप कुछ क्षेत्रों में अस्थायी रूप से बिजली गुल हो गई.
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने सेना की वायु रक्षा इकाइयों को दुश्मन ड्रोन को मार गिराने के लिए गोलीबारी करते देखा. अधिकारियों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर भी तनाव बढ़ गया है.
आरएस पुरा सेक्टर, जम्मू के अखनूर और राजौरी के नौशेरा में मोर्टार दागे जाने और छोटे हथियारों से फायरिंग की घटनाएं सामने आई हैं. सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क हैं और हालात पर नजर रखी जा रही है.
*This is no ceasefire. The air defence units in the middle of Srinagar just opened up. pic.twitter.com/HjRh2V3iNW
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 10, 2025
जम्मू में पाक फायरिंग: BSF जवान दीपक चिंगखम शहीद
राजस्थान में बारिश की संभावना, 15 मई से हीटवेव का नया दौर!
अगर आज रात सीज़फायर तोड़ा तो मिलेगा तगड़ा जवाब, LOC पर ढेर हुए 35-40 पाकिस्तानी सैनिक!
सरहद पर लड़ने को तैयार दादाजी , पाकिस्तान को सिखाएंगे सबक, वायरल हुआ वीडियो
वो लौटकर वापस आता है! सीजफायर के बाद वायरल ओम पुरी का वीडियो, पाकिस्तान की सच्चाई उजागर
IPL 2025: फाइनल 25 मई को नहीं, अब इस तारीख को होगा!
अब PoK की वापसी पर ही होगी बात, मध्यस्थता मंजूर नहीं - PM मोदी
पाकिस्तानी फ़ौज के हेडक़्वार्टर रावलपिंडी तक सुनाई दी हमारी धमक : गरजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
भारत का पलटवार: UAE से भीख में मिले एयरपोर्ट पर भी बरसी आग, तस्वीरें हुईं वायरल
शिवसेना नेता शाइना एनसी का संजय राउत पर तीखा हमला, कहा - मानसिक संतुलन खो चुके हैं राउत!