प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि भारत ने इस ऑपरेशन के जरिए तीनों लक्ष्य हासिल कर लिए हैं।
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने साफ किया कि अगर पाकिस्तान की ओर से कोई हरकत होती है, तो भारत का जवाब पहले से भी ज्यादा विनाशकारी और कड़ा होगा। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने एक ही रात में 26 ठिकानों पर हमला किया था, जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
भारत का कहना है कि कश्मीर पर हमारी स्थिति बिल्कुल स्पष्ट है। अब केवल एक ही मुद्दा बचा है - पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की वापसी। इसके अलावा कोई और बातचीत नहीं होगी। अगर वे आतंकवादियों को सौंपने की बात करते हैं, तो हम बातचीत कर सकते हैं। हमारा किसी और विषय पर बात करने का कोई इरादा नहीं है। हम नहीं चाहते कि कोई मध्यस्थता करे और हमें किसी की मध्यस्थता की जरूरत भी नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर चलाकर तीनों लक्ष्य हासिल किए गए। सैन्य उद्देश्य के तहत, बहावलपुर, मुरीदके और मुजफ्फराबाद के आतंकी कैंपों को मिट्टी में मिला दिया गया। राजनीतिक उद्देश्य यह है कि सिंधु जल संधि सीमा पार आतंकवाद से जुड़ी है। जब तक सीमा पार से आतंकवाद बंद नहीं होता, तब तक यह संधि स्थगित रहेगी। मनोवैज्ञानिक उद्देश्य के तौर पर, घुस कर मारेंगे की नीति अपनाकर पाकिस्तान के दिल पर गहरी चोट पहुंचाई गई है।
पाकिस्तान के लिए हर दौर में स्थिति खराब होती गई है। वे लड़ाई के हर दौर में भारत से हारे हैं। पाकिस्तान के हवाई ठिकानों पर भारत के हमलों के बाद, पाकिस्तान को यह एहसास हो गया है कि वे इस लीग में नहीं हैं। भारत ने स्पष्ट संदेश दिया है कि कोई भी सुरक्षित नहीं है, और यह नया सामान्य है।
भारत ने यह भी स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है। अगर वे गोली चलाएंगे तो हम गोली चलाएंगे और अगर वे हमला करेंगे तो हम हमला करेंगे। ISI से करीबी संबंध रखने वाले मुरीदके, बहावलपुर के आतंकी शिविरों पर हमला करके भारत ने यह संदेश दिया है कि हमने अपनी निगाह नहीं खोई है और हम आपको मुख्यालय पर ही निशाना बनाएंगे। हम छोटे शिविरों पर हमला नहीं करेंगे।
भारत ने दुनिया को स्पष्ट कर दिया है कि हम पीड़ितों और अपराधियों को एक समान नहीं मान सकते हैं। ऑपरेशन सिंदूर पर प्रधानमंत्री का साफ संदेश है कि पाकिस्तान से गोली चली तो यहां से गोला चलेगा।
We have a very clear position on Kashmir, there is only one matter left- the return of Pakistan-Occupied Kashmir (PoK). There is nothing else to talk. If they talk about handing over terrorists, we can talk. We don t have any intention of any other topic. We don t want anyone to… pic.twitter.com/QWrmbFuK8y
— ANI (@ANI) May 11, 2025
आई लव यू, उठ जा यार : शहीद पत्नी का लाल जोड़े में चीत्कार, वीडियो ने देश को झकझोरा
पाक ने भारतीय सैन्य को निशाना बनाने के लिए चीनी मिसाइलें और तुर्की ड्रोन इस्तेमाल किए!
कांग्रेस का सवाल: युद्धविराम की घोषणा पीएम मोदी को क्यों नहीं करनी चाहिए थी? क्या कश्मीर पर तीसरे की मध्यस्थता स्वीकार्य?
नक्सलवाद उन्मूलन में वीरता: MP पुलिस के 64 अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित, मुख्यमंत्री ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण
क्या रिटायरमेंट के तुरंत बाद देश छोड़ गए कोहली? अनुष्का के साथ एयरपोर्ट पर दिखे!
क्या विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी के लिए दी संन्यास की धमकी?
भारत पर हमले के बाद पाकिस्तान में अल-कायदा का जाल, ये राज्य निशाने पर
क्या विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे? दिग्गजों ने इंग्लैंड सीरीज खेलने की अपील की!
भारत-पाक डीजीएमओ हॉटलाइन: शांति की आखिरी उम्मीद?
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन: रात 8 बजे लाइव अपडेट