ऑपरेशन सिंदूर के समाप्त होने के बाद, भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम लागू हो गया है. भले ही पाकिस्तान ने 86 घंटों में घुटने टेक दिए, लेकिन आंध्र प्रदेश के एक गरीब परिवार को एक गहरा जख्म मिला है.
श्रीराम नाइक और उनकी पत्नी ज्योति बाई ने अपने इकलौते बेटे, एम. मुरली नाइक को खो दिया - वो भी सिर्फ 23 साल की उम्र में. शहीद मुरली नाइक के पिता श्रीराम नाइक ने कहा, मेरा इकलौता बेटा देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया. हमें उस पर गर्व है कि उसने देश के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन दर्द इस बात का है कि हम उसी पर निर्भर थे. वह हमारा बुढ़ापे का सहारा था. अब हम बेसहारा हो गए हैं. हम किसके सहारे जिएंगे?
मीडिया से बात करते हुए श्रीराम नाइक की आंखें भर आईं. उन्होंने कहा, नीच पाकिस्तान ने हमारा इकलौता बेटा छीन लिया. यह दुख ताउम्र नहीं भूल पाएंगे. अब जो भी समाधान हो, मैं उसे देश की सरकार पर छोड़ता हूं. जो निर्णय होगा, वह देश को ही लेना है.
मुदवथ मुरली नाइक आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साई जिले के गोरंटला मंडल के कल्ली थांडा गांव के रहने वाले थे. उनका परिवार लंबे समय से महाराष्ट्र के मुंबई के कामराजनगर, घाटकोपर (पूर्व) में भी रह रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद 9 मई 2025 को जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर तैनाती के दौरान वे शहीद हो गए.
उन्होंने दिसंबर 2022 में अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना जॉइन की थी और महाराष्ट्र के नासिक जिले के देवलाली में सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त किया था.
शहादत से एक दिन पहले मुरली ने अपने माता-पिता से आखिरी बार सुबह 8 बजे वीडियो कॉल पर बात की थी. श्रीराम नाइक बताते हैं, उसने हमसे हालचाल पूछा और कहा कि आज पूरा दिन आराम करूंगा. हमें क्या पता था कि यह हमारी आखिरी बातचीत होगी.
अगले ही दिन सुबह 9 बजे सेना के अधिकारियों का कॉल आया. पहले उनकी मां ज्योति बाई ने फोन उठाया. जब अधिकारी ने मुरली की पहचान पूछी, तो उन्होंने कहा, मुरली मेरा बेटा है. इसके बाद अधिकारी ने कहा कि फोन अपने पति को दीजिए... और फिर उस खबर ने हमारी दुनिया उजाड़ दी.
श्रीराम नाइक ने बताया कि मुरली उनका इकलौता बेटा था. मैं और मेरी पत्नी नहीं चाहते थे कि वह सेना में जाए, लेकिन उसने हमारी इच्छा के खिलाफ जाकर सेना जॉइन की. वह हमें यह भी नहीं बताता था कि वह कश्मीर में तैनात है. कहता था कि पंजाब में हूं, ताकि हम चिंतित न हों.
*I am deeply saddened to learn that Army Jawan M. Murali Naik of Kalli Thanda village in Gaddamthanda panchayat of Gorantla mandal in Sri Satya Sai district was martyred in the ongoing Operation Sindoor in Jammu and Kashmir on Wednesday, posts Andhra Pradesh Governor S Abdul… pic.twitter.com/6tF5OKRrNW
— Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2025
बड़ी खबर: भारत और पाकिस्तान सीजफायर के लिए तैयार!
संघर्ष विराम के बाद पीएम मोदी की उच्च स्तरीय बैठक, रक्षा मंत्री और NSA ने दी जानकारी
हमें कोई नहीं बचा पाएगा : भारतीय शक्ति से दहशत में पाकिस्तानी रिटायर्ड अफसर!
भारत-पाक युद्धविराम पर मावरा होकेन के बयान से मचा बवाल
IPL 2025: पाकिस्तान हमले से टला बड़ा उलटफेर, RCB बदलने वाली थी कप्तान!
पाकिस्तान को हमने भारी नुकसान पहुंचाया: भारतीय सेना ने खोली पाकिस्तान के झूठ की पोल
पाकिस्तान को हमने बहुत भारी नुकसान पहुंचाया : सीजफायर के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी का बयान
भारत-पाकिस्तान युद्धविराम पर सहमत, अमेरिका ने निभाई अहम भूमिका
सीजफायर से पहले पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश, कर्नल सोफिया कुरैशी ने खोली पोल
लाहौर में धमाका! वीडियो में दिखा धुंआ, पाकिस्तान में मची खलबली!