7 मई को जब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया, तो पाकिस्तान में दहशत का माहौल था। उस समय पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) चल रहा था, जिसमें कई विदेशी खिलाड़ी भी भाग ले रहे थे।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद, PSL में खेल रहे कई विदेशी खिलाड़ी अपने देश वापस जाना चाहते थे। कई खिलाड़ियों की हालत ऐसी हो गई थी कि वे रो-रोकर कह रहे थे कि उन्हें अपने देश जाना है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सभी विदेशी खिलाड़ियों को दुबई भेज दिया।
8 मई को रावलपिंडी स्टेडियम पर ड्रोन हमला हुआ, जिससे स्टेडियम पूरी तरह से तबाह हो गया। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में PSL के मैच खेले जा रहे थे।
बांग्लादेश के स्पिनर रिशाद हुसैन, जो उस समय PSL खेलने के लिए पाकिस्तान गए थे, उन्होंने बताया कि इंग्लैंड के खिलाड़ी टॉम करन (जो PSL में लाहौर कलंदर्स की ओर से खेलते हैं) का रो-रोकर बुरा हाल था।
दुबई पहुंचने के बाद, रिशाद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सैम बिलिंग्स, डेरिल मिशेल, कुशाल परेरा, डेविड विसे, टॉम करन सहित कई विदेशी खिलाड़ी बहुत डरे हुए थे।
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डेरिल मिशेल ने दुबई में उतरते ही कहा कि वे फिर कभी पाकिस्तान नहीं आएंगे, खासकर ऐसे हालात में तो बिल्कुल नहीं।
रिशाद हुसैन ने टॉम करन के बारे में बताते हुए कहा, वे एयरपोर्ट गए और जैसे ही उन्हें पता चला कि एयरपोर्ट बंद है, वो एक छोटे बच्चे की तरह फूट-फूट कर रोने लगे। उनको संभालने के लिए 2-3 लोगों की जरूरत पड़ी।
टॉम करन, आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे सैम करन के बड़े भाई हैं।
रिशाद हुसैन ने यह भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने विदेशी खिलाड़ियों के साथ मीटिंग की थी, लेकिन उन्होंने खिलाड़ियों से रावलपिंडी स्टेडियम पर हमले की बात छिपाई। मोहसिन नकवी चाहते थे कि विदेशी खिलाड़ियों को किसी तरह रोककर PSL के बाकी बचे हुए मैच करांची में करा दिए जाएं। लेकिन विदेशी खिलाड़ी एक पल के लिए भी पाकिस्तान में रुकने को तैयार नहीं थे, जिसके चलते उन्हें सभी विदेशी खिलाड़ियों को दुबई भेजना पड़ा।
*Drones strike in Rawalpindi. Strikes happened near Rawalpindi Stadium.
— Sid 🇮🇳 (@sidduu96) May 8, 2025
Nowhere is beyond the reach of the Indian armed forces. 🔥🔥 pic.twitter.com/rzodTlYsqr
युद्ध विराम का उल्लंघन: पाकिस्तान की नापाक हरकत, भारत का करारा जवाब
सीज़फायर के ऐलान के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने तोड़ा समझौता!
सीजफायर: मनोज तिवारी का बड़ा बयान, मोदी जी ने भारत का दिल जीता
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौता, आज शाम 5 बजे से लागू!
भारत-पाक सीमा पर गोलीबारी में हिमाचल का वीर सपूत शहीद, राज्य में शोक की लहर
सेना की वजह से ही सुरक्षित, भारत-पाक तनाव पर प्रेमानंद महाराज का संदेश
सीज़फायर का उल्लंघन: भारत ने पाकिस्तान को दी सख्त चेतावनी!
आतंक की कमर टूटी, पाकिस्तान का मनोबल गिरा: भारत को इस युद्ध से क्या मिला?
सीजफायर उल्लंघन: सेना को पाकिस्तान के खिलाफ ठोस कार्रवाई की खुली छूट
सीजफायर के ऐलान के तीन घंटे बाद ही जम्मू-कश्मीर में धमाके, सायरन बजे!