जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि अगर यह समझौता दो-तीन दिन पहले हो गया होता, तो कई जानें बचाई जा सकती थीं.
उमर अब्दुल्ला ने कहा, मैं संघर्ष विराम का स्वागत करता हूं. अगर यह 2-3 दिन पहले हुआ होता तो हमारी जो जानें गईं, वो नहीं जातीं.
उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारतीय डीजीएमओ को फोन किया और इसके बाद संघर्ष विराम लागू हुआ.
उमर अब्दुल्ला ने मौजूदा जम्मू-कश्मीर सरकार की जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि सरकार नुकसान का आकलन करे और लोगों को राहत पहुंचाना शुरू करे. उन्होंने घायलों को उचित इलाज और सरकारी योजना के तहत राहत पहुंचाने की बात भी कही.
मुख्यमंत्री ने आग से हुए नुकसान पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्तों को तुरंत नुकसान का अंतिम आकलन करने और सरकार को भेजने के निर्देश दिए गए हैं ताकि घरों में राहत पहुंचाई जा सके. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि संघर्ष विराम के बाद कई दिनों से बंद पड़ा हवाई अड्डा फिर से खुल जाएगा.
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था जिसके बाद दोनों देश आमने-सामने आ गए थे.
शनिवार शाम को, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि भारत और पाकिस्तान संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में रात भर चली बातचीत के बाद पूर्ण और तत्काल युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं. इसके कुछ ही मिनटों बाद भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों ने युद्ध विराम की पुष्टि की.
भारत ने कहा कि ज़मीन, हवा और समुद्र में युद्ध विराम पर सहमति तब बनी जब पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक ने शनिवार दोपहर 3:35 बजे अपने भारतीय समकक्ष को फोन किया और शाम 5 बजे से यह लागू हो गया.
*#WATCH | On the India- Pakistan ceasefire agreement, Jammu and Kashmir CM Omar Abdullah says, I welcome the ceasefire. If it had happened 2-3 days ago, the lives we lost would not have been lost. Pakistan s DGMO called our DGMO and the ceasefire was implemented. It is the… pic.twitter.com/uXxlTfnRzJ
— ANI (@ANI) May 10, 2025
भारत-पाकिस्तान में सीजफायर! क्या ट्रंप का दावा सच है?
कौन होते हैं DGMO, जिनकी वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ संघर्ष विराम?
कुत्ते की दुम: पाकिस्तान ने 3 घंटे में तोड़ा संघर्षविराम, सहवाग ने लगाई लताड़
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम, ट्रंप ने दी बधाई!
पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों की बाढ़: ऑपरेशन बुनयान उल मरसूस की आड़ में
भारतीय सेना को खुली छूट, पाकिस्तान नहीं समझ रहा हालात
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौता, आज शाम 5 बजे से लागू!
सीमा पार फायरिंग में BSF सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद, सेना ने दी श्रद्धांजलि
सीजफायर का उल्लंघन: पाक की हरकत, सेना को सख्त कार्रवाई के आदेश
सीजफायर तोड़ने पर सहवाग का फूटा गुस्सा, पाकिस्तान को बताया कुत्ते की दुम