पाकिस्तान अपने ही जाल में फंसा, ड्रोन हमले पर दिए तीन अलग बयान
News Image

इस्लामाबाद: भारतीय सशस्त्र बलों के हमले से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ हमला करने की फ़िराक में रहता है, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम उसके हर प्रयास को नाकाम कर रहे हैं।

एक तरफ जहां भारतीय सशस्त्र बल एक साथ मिलकर पाकिस्तान पर ड्रोन अटैक करके आतंकियों को मार रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के नेता एक घटना को लेकर अलग-अलग बयान देकर खुद ही अपनी पोल खोल रहे हैं। भारत की ओर से किए गए ड्रोन हमले को लेकर पाकिस्तान की ओर से तीन अलग-अलग बयान सामने आए हैं।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री और इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के प्रमुख ने तीन अलग-अलग बयान दिए, जो एक-दूसरे से मेल नहीं खाते थे। यह दर्शाता है कि पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व में कितना तालमेल का अभाव है।

8 मई को भारत की ओर से किए गए ड्रोन हमले को लेकर पहला बयान पाकिस्तान ISPR प्रमुख ने दिया। ISPR प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने दावा किया कि भारत की ओर से भेजे गए सभी ड्रोन को मार गिराया गया। यह बयान पाकिस्तान की ओर से भारत के ड्रोन हमले पर पूर्ण रूप से प्रतिक्रिया देने का संकेत था।

दूसरा बयान पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का था। ख्वाजा आसिफ ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि भारत के ड्रोन 35,000 फीट की ऊंचाई से आ रहे थे। इनमें निश्चित रूप से कुछ उन्नत तकनीकी क्षमता थी, शायद ये स्टील्थ जैसी तकनीक से लैस थे। आसिफ का बयान इस तरफ इशारा करता है कि पाकिस्तान के पास भारत के ड्रोन अटैक का कोई जवाब नहीं था।

पाकिस्तान का तीसरा बयान भी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की ओर से ही आया। जहां उन्होंने पहले भारतीय ड्रोन को शक्तिशाली बताया था, वहीं कुछ ही घंटों बाद संसद में बोलते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने जानबूझकर भारतीय ड्रोन को इंटरसेप्ट नहीं किया, क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि भारत को उनके ठिकानों से जुड़ी जानकारी के बारे में पता चले।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

रवीना टंडन के नाम पर चली थी मिसाइल! उड़ी थी नवाज शरीफ की नींद

Story 1

पाकिस्तान में देर रात भूकंप, दहशत में लोग

Story 1

भारत से हम नहीं जीत सकते : पाकिस्तानी एयर मार्शल ने खोली सेना की पोल

Story 1

क्या पाकिस्तान ने मार गिराया भारत का S-400? व्योमिका सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताई सच्चाई; नागरिकों को निशाना बना रहा पड़ोसी देश

Story 1

श्रीनगर समेत 15 ठिकानों पर ड्रोन हमले नाकाम, जम्मू में जोरदार जवाबी कार्रवाई

Story 1

नशे में धुत शख्स शेर के बाड़े में कूदा, फिर हुआ कुछ ऐसा कि दंग रह गए लोग!

Story 1

गुरुद्वारे पर हमला और पावर ग्रिड साइबर अटैक: दोनों वीडियो फर्जी, PIB का खुलासा

Story 1

पंजाब में धमाके: बठिंडा, पठानकोट और बरनाला एयरबेस पर हमला, कई जिलों में रेड अलर्ट, बाजार बंद

Story 1

भारत-पाक तनाव के बीच गहलोत का देशभक्ति वीडियो वायरल, मची सनसनी

Story 1

भूकंप से देर रात कांपी धरती, पाकिस्तान में दहशत का माहौल