लखनऊ के हुसैनगंज चौराहे का नाम बदलकर अब महाराणा प्रताप चौराहा कर दिया गया है. यह घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप की अद्वितीय वीरता और स्वाभिमान आज के कठिन समय में भी लोगों को प्रेरित करते हैं. यह नामकरण उनके त्याग और शौर्य को सम्मान देने की एक पहल है.
लखनऊ में महाराणा प्रताप की जयंती पर हुसैनगंज चौराहे पर उनकी प्रतिमा के सौंदर्यीकरण के बाद आयोजित लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाग लिया. उन्होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें श्रद्धा से नमन किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप का त्याग, साहस और स्वाभिमान आज भी हमें चुनौतियों का डटकर सामना करने की प्रेरणा देता है. उन्होंने हल्दीघाटी युद्ध की चर्चा करते हुए बताया कि किस प्रकार महाराणा ने सीमित संसाधनों और वनवासी संगठनों के सहयोग से मुगल सेना को कड़ी टक्कर दी और उसे पीछे हटने पर मजबूर कर दिया.
मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप को हिन्दुआ सूर्य बताया और सोशल मीडिया पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि स्वदेश और स्वधर्म के लिए उनका त्याग और बलिदान वर्तमान और भावी पीढ़ी के लिए सदैव प्रेरणा बना रहेगा.
*हिंदुआ सूर्य भारत माता के महान सपूत, राष्ट्र नायक, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पावन जयंती के अवसर पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 9, 2025
स्वदेश और स्वधर्म के लिए उनका त्याग और बलिदान वर्तमान और भावी पीढ़ी के लिए सदैव प्रेरणा बना रहेगा।
उनके… pic.twitter.com/CnFCl5786K
भारत-पाक तनाव के बीच वॉकी-टॉकी पर लगाम!
भारत का करारा जवाब: पाकिस्तान के 5 सैन्य अड्डे तबाह!
नशे में धुत शख्स शेर के बाड़े में कूदा, फिर हुआ कुछ ऐसा कि दंग रह गए लोग!
पाक की कब्र! भारतीय मिसाइलों से थर्राया पाकिस्तान, एयरबेस पर खोदे गए कुएं
पाकिस्तान में देर रात भूकंप, दहशत में लोग
भारत का जवाबी हमला: सरगोधा एयरबेस पर मिसाइल दाग, इस्लामाबाद तक मची खलबली!
पश्चिमी सीमा पर भारी हथियारों का इस्तेमाल, भारत ने पाक एयरबेस को निशाना बनाया
धर्मशाला से दिल्ली पहुंचे IPL खिलाड़ी, स्पेशल ट्रेन से आईं प्रीति जिंटा
लखनऊ का हुसैनगंज चौराहा अब कहलाएगा महाराणा प्रताप चौराहा
भारतीय सेना का करारा प्रहार: पाकिस्तानी चौकियां और आतंकी अड्डे ध्वस्त!