भारत सरकार ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों पर 9 मई से 14 मई 2025 तक सभी नागरिक उड़ानों को रोकने का ऐलान किया है। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (AAI) ने नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) जारी कर इसकी जानकारी दी है।
इसके साथ ही, दिल्ली और मुंबई के हवाई क्षेत्र में 25 हवाई मार्ग भी 15 मई 2025 की सुबह 5:29 बजे तक बंद रहेंगे।
यह फैसला भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। नोटिस के मुताबिक, दिल्ली और मुंबई के हवाई क्षेत्र में 25 हवाई मार्ग जमीन से लेकर ऊंचाई तक बंद रहेंगे। यह बंदी 9 मई 2025 से शुरू होकर 14 मई 2025 तक लागू रहेगी, जिसे 15 मई 2025 की सुबह 5:29 तक प्रभावी माना जाएगा।
एयरलाइंस को हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) के साथ मिलकर वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उड़ानें सुरक्षित रहें।
इन हवाई अड्डों पर रहेगी बंदी:
इस नोटिस के अनुसार, भारत के पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, गुजरात और हिमाचल प्रदेश के हवाई अड्डों पर लागू है।
बंद हवाई अड्डों की सूची इस प्रकार है: अधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नालिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हिरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोईस, उत्तरलाई एयरपोर्ट बंद रहेंगे।
सीमा पर तनाव के चलते लिया गया है फैसला:
सरकार ने इस बंद का कारण परिचालन वजहें बताया है, लेकिन कई हवाई अड्डे भारत की सीमाओं के पास हैं, इसलिए लोग मान रहे हैं कि यह सुरक्षा से जुड़ा हो सकता है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते इस फैसले को और गंभीर बना दिया है। हालांकि, सरकार ने अभी इस बारे में और जानकारी नहीं दी है।
यात्रियों को हो सकती है परेशानी:
इस रोक से अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर जैसे शहरों की उड़ानें रुक जाएंगी। हजारों यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बदलनी पड़ सकती है, जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को खास परेशानी हो सकती है। एयरलाइंस को यात्रियों को उड़ान रद्द होने या नए रास्तों की जानकारी देने को कहा गया है। हालांकि AAI का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा सबसे पहले है।
*32 airports closed, security heightened as India-Pak tension escalates
— ANI Digital (@ani_digital) May 9, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/xhsWaMIL49#India #Pakistan #airportsshut pic.twitter.com/ZNXj9RvlBE
भारत-पाक तनाव पर ट्रंप सख्त, शहबाज शरीफ को दी चेतावनी
भारत में तबाही मचाने के लिए पाकिस्तान ने भेजा तुर्की का ड्रोन! जानिए क्या हैं खासियतें
ऑपरेशन सिंदूर: भारत का पाकिस्तान के 4 एयरबेस पर हमला, दिल्ली पर हमले की पाक कोशिश नाकाम
नदी में गिरी स्टंट कर रही लड़की, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो!
फिरोजपुर में पाकिस्तानी ड्रोन हमला, एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल
पाकिस्तान की हालत: विश्व बैंक से भीख मांगने वाली, मुझे अपना जूस दे दो!
दिल्ली पर मिसाइल हमला विफल, भारत ने हवा में मार गिराई फतह-2 मिसाइल
IPL 2025 के बाद एक और बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित!
फिरोजपुर में पाकिस्तानी ड्रोन हमला, एक परिवार के तीन सदस्य घायल
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से भारत आया क्रिकेटर, IPL 2025 में मचाएगा धमाल!