भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच पाकिस्तान के बयानों में पिछले दो दिनों में कई बदलाव देखने को मिले हैं. पाकिस्तान की सेना और सरकार द्वारा दिए गए बयानों में विरोधाभास ने न केवल उसकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी खिल्ली भी उड़ रही है.
यह सब भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद शुरू हुआ, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर ड्रोन हमलों से जवाबी कार्रवाई की थी.
पहला दावा: हमने भारत के सभी ड्रोन गिरा दिए
8 मई को पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि उन्होंने भारत के सभी ड्रोन मार गिराए हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली पूरी तरह से तैयार और सक्षम है, और उसने भारत के ड्रोन हमलों को रोक दिया. यह भी कहा गया कि लाहौर, गुजरांवाला और कराची के पास ड्रोन गिराए गए.
दूसरा दावा: ड्रोन बहुत ऊंचाई पर थे, रोकना मुश्किल था
हालांकि, उसी दिन बाद में, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक अलग बयान दिया. एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ये ड्रोन 35,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे थे और उनमें स्टेल्थ तकनीक का इस्तेमाल किया गया था, जिससे उन्हें पकड़ना मुश्किल हो गया. उनके इस बयान से यह संकेत मिलता है कि पाकिस्तान ड्रोन को रोकने में विफल रहा, जो पहले के दावे के विपरीत है.
ख्वाजा आसिफ के इस बयान से चीन से मिले HQ-9 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की प्रभावशीलता पर भी सवाल उठने लगे हैं, खासकर तब, जब भारत ने दावा किया है कि उसने इजरायली हर्पी ड्रोन की मदद से लाहौर में इस सिस्टम को निशाना बनाकर तबाह कर दिया है.
तीसरा दावा: हमने जानबूझकर ड्रोन को नहीं रोका
9 मई को पाकिस्तान का बयान फिर बदल गया. रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि उन्होंने भारत के ड्रोन इसलिए नहीं रोके क्योंकि वे अपनी सैन्य लोकेशन का खुलासा नहीं करना चाहते थे. यह बयान पहले दिए गए दोनों दावों के बिलकुल विपरीत था.
इन बयानों से पाकिस्तान की दुनिया भर में खिल्ली उड़ रही है.
भारत का ऑपरेशन सिंदूर
यह सारी घटना भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद शुरू हुई. भारत ने यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों पर हमला किया और 9 ठिकानों को तबाह कर दिया.
पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की कोशिश में भारत के 15 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारत ने पलटवार करते हुए पाकिस्तान की हवाई रक्षा रडार प्रणाली को ही नष्ट कर दिया.
इस बढ़ते तनाव पर अमेरिका भी चिंतित है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत और पाकिस्तान दोनों से बात की और तनाव को कम करने की अपील की. भारत की तरफ से विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने साफ कहा कि भारत की कार्रवाई सिर्फ आतंकवाद के खिलाफ है, और अब हालात को शांत करना पाकिस्तान के हाथ में है.
Pakistani army is admitting that India entered 1100 kilometres inside Pakistan territory unchecked , did several drone attacks and went back… the Chinese radars failed to intercept 😂#IndiaPakistanWar #OperationSindoor pic.twitter.com/etGPRQopS6
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) May 8, 2025
IPL 2025: क्या एक हफ्ते बाद शुरू होगा IPL 2025? राजीव शुक्ला ने दी आधिकारिक जानकारी
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पीएम आवास पर हाई लेवल मीटिंग, रक्षा मंत्री और तीनों सेना प्रमुख शामिल
ऐप पर शिकायत की तो पैंट्री कर्मी ने यात्री को पीटा, रेलवे ने तुरंत रद्द किया वेंडर का कॉन्ट्रैक्ट!
कंगाल पाकिस्तान पर मंडराया खतरा: IMF से मिलने वाला कर्ज रुक सकता है!
भारत-पाक तनाव के बीच कर्नल सोफिया का पराक्रम, ससुर बोले - बहू ने नाम रोशन कर दिया!
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का संसद में कबूलनामा: भारतीय ड्रोन हमलों से सैन्य ठिकाने उजागर होने का डर!
आईपीएल 2025: रद्द मैच के बाद ट्रेन में दिखा पंजाब और दिल्ली टीमों का भाईचारा
फिरोजपुर में पाकिस्तानी ड्रोन हमला: 3 घायल, युद्ध की धमकी!
पाकिस्तान में देर रात भूकंप, दहशत में लोग
गुरुद्वारा, मंदिर और कॉन्वेंट: पाक की धार्मिक नापाक साजिश का पर्दाफाश