पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच, भारत का हर नागरिक सेना का मनोबल बढ़ा रहा है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है और ये साबित कर दिया है कि अगर हमें छेड़ा गया तो हम छोड़ेंगे नहीं. यह जज्बा सिर्फ सेना के जवानों में ही नहीं, बल्कि हर आम नागरिक में दिखाई दे रहा है.
पंजाब के मोहाली के रहने वाले रिटायर्ड सूबेदार प्रीतम सिंह, जिनकी उम्र 83 साल है, का कहना है, अब पाकिस्तान को परिणाम भुगतने से कोई नहीं रोक सकता. हमारे कमांडर प्रधानमंत्री मोदी हैं, और वो बहुत बुद्धिमान नेता हैं. हम जानते हैं कि वो पाकिस्तान को मिट्टी में मिला देंगे. इसीलिए हम बिल्कुल तैयार बैठे हैं. अगर मुझे जंग लड़ने के लिए कहा जाएगा, तो मैं जाने के लिए बिल्कुल तैयार हूं, मैंने अपना सामान बांध लिया है .
उन्होंने बताया कि उन्होंने मोबाइल में पढ़ा कि एक्स सर्विसमैन को फौज में बुलाया जा रहा है. इसलिए वो चाहते हैं कि उन्हें सबसे पहले बुलाया जाए, वो जाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, हम बिल्कुल रेडी हैं, जितने भी फौजी हैं, कोई भी ये नहीं कहेगा कि हम नहीं जाएंगे. देश के लिए हमारी जान चली जाए तो पूरी दुनिया याद रखेगी. ऐसे अगर हम घर में मर गए, तो कौन पूछेगा? मैंने पहले तीन लड़ाइयां लड़ी हैं और मेरा कुछ नहीं बिगड़ा. ये चौथी लड़ाई है और अगर मुझे कहेंगे कि तू आजा तो मैं फ्रंट लाइन में जाने के लिए तैयार हूं.
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत करने की कोशिश की. विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि पाकिस्तान ने एलओसी पर भारी गोलीबारी और घुसपैठ की कोशिश की, जिसके जवाब में भारत ने संयम के साथ सटीक कार्रवाई की. कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से तंगधार, उरी और उधमपुर जैसे सीमावर्ती इलाकों में लगभग 36 स्थानों को निशाना बनाने का प्रयास किया गया. पाकिस्तान ने करीब 300 से 400 ड्रोन से हमला किया था.
शुरुआती जांच में पता चला है कि इस हमले में तुर्की में बने ड्रोन का इस्तेमाल हुआ था. भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की सर्विलांस रडार प्रणाली को पूरी तरह से तबाह कर दिया. कर्नल कुरैशी ने बताया कि इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने अत्यधिक संयम बरतते हुए आम नागरिकों को कोई नुकसान न हो, इसका विशेष ध्यान रखा.
*Mohali, Punjab: Retired Subedar Pritam Singh says, No one can stop Pakistan from facing the consequences now. Our Commander, Prime Minister Modi, is a wise leader we know he will crush Pakistan. I ve already packed my belongings and am ready to go to the border and fight... pic.twitter.com/be5n1UXgNr
— IANS (@ians_india) May 9, 2025
भारत-पाक तनाव पर मीरवाइज का बड़ा बयान: जम्मू-कश्मीर भुगतता है नुकसान!
फिरोजपुर में पाकिस्तानी ड्रोन हमला: घर तबाह, परिवार के तीन सदस्य घायल
भारतीय सेना का पराक्रम देख थर्रा उठेगा दुश्मन, बरस रही है आग!
बॉलीवुड सितारों की चुप्पी: भारत-पाक तनाव पर KRK का तंज!
अब बहुत हो गया, जाओ और पाकिस्तान के साथ युद्ध करो : जंग के लिए गब्बर तैयार, ऐसे लगाई दहाड़
पाकिस्तान युद्ध की आशंका के बीच RSS की देशवासियों से अपील, सेना के साथ खड़े रहें!
पाकिस्तान में आधी रात को भूकंप, 4.0 तीव्रता से हिली धरती
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच क्या 2-3 दिन बंद रहेंगे ATM? सरकार ने बताया सच
पाकिस्तान ने किस तुर्की ड्रोन से किया हमला? कर्नल सोफिया ने दी अहम जानकारी
भारत के ड्रोन अटैक पर पाकिस्तान के बदले बयान, रक्षा मंत्री का दावा अलग, सेना का अलग