श्रीलंका में शुक्रवार को एक दुखद सैन्य हादसा हुआ, जिसमें वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर अभ्यास के दौरान जलाशय में गिर गया. इस हृदयविदारक घटना में छह सैन्यकर्मियों की जान चली गई और छह अन्य घायल बताए जा रहे हैं. मृतकों में वायुसेना के दो गनर और विशेष बल के चार कमांडो शामिल हैं.
यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना उस समय घटी जब बेल 212 हेलीकॉप्टर मदुरु ओया क्षेत्र में फास्ट-रोपिंग युद्धाभ्यास करने के लिए उड़ान भर रहा था. यह अभ्यास विशेष बल ब्रिगेड की पासिंग आउट परेड का हिस्सा था, जिसमें जवानों को हेलीकॉप्टर से रस्सियों के सहारे नीचे उतरना था.
एक अधिकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर में कुल 12 जवान सवार थे, जिनमें से छह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शेष को मामूली चोटें आई हैं.
दुर्घटना के बाद पासिंग आउट परेड को तत्काल रद्द कर दिया गया. श्रीलंका वायुसेना ने घटना की गहन जांच के लिए नौ सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. यह समिति दुर्घटना के कारणों की पड़ताल करेगी, जिसमें तकनीकी खराबी या मानवीय त्रुटि की संभावना भी शामिल है.
यह हादसा श्रीलंका में हाल के वर्षों की सबसे घातक वायुसेना दुर्घटनाओं में से एक है. इससे पहले, जनवरी 2020 में हापुटाले क्षेत्र में एक चीनी Y-12 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें वायुसेना के चार कर्मियों की जान चली गई थी. श्रीलंका के इतिहास की सबसे भयावह हेलीकॉप्टर दुर्घटना सितंबर 2000 में हुई थी, जब एक एमआई-17 दुर्घटनाग्रस्त हुआ था और उसमें सवार सभी 15 लोग मारे गए थे.
इस दुखद घटना के बाद पूरे श्रीलंका में शोक की लहर दौड़ गई है. आम नागरिकों से लेकर उच्च अधिकारियों तक, सभी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.
STORY | Six military personnel dead in Sri Lanka helicopter crash
— Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2025
READ: https://t.co/nAIgz3S6VW pic.twitter.com/rmuTqNWVas
भारत-पाक तनाव के बीच ट्रैवल कंपनी का बड़ा फैसला, तीन देशों के टूर पैकेज रोके!
आईपीएल 2025: एक हफ्ते के लिए स्थगित, जल्द आएगा नया शेड्यूल, 2021 में भी हुआ था ऐसा!
पाकिस्तान में देर रात भूकंप, दहशत में लोग
क्या POK में गिरा सुखोई और पकड़ा गया पायलट? PIB ने वायरल दावे को बताया फर्जी
फिरोजपुर में पाकिस्तानी ड्रोन हमला: घर तबाह, परिवार के तीन सदस्य घायल
भारत का करारा जवाब: जलालपुर में घुसी भारतीय सेना, आतंकी बेहाल!
पाकिस्तान की हालत: विश्व बैंक से भीख मांगने वाली, मुझे अपना जूस दे दो!
भारत-पाक तनाव के बीच कर्नल सोफिया का पराक्रम, ससुर बोले - बहू ने नाम रोशन कर दिया!
हमें किस बात का डर? धर्मशाला स्टेडियम से निकलते फैन का बयान वायरल, पाकिस्तान को दिखाया दम!
यशस्वी जायसवाल का यू-टर्न! IPL 2025 के बीच मुंबई के लिए खेलने का बड़ा फैसला