आईपीएल 2025 अपने अंतिम चरण में था, फाइनल सहित केवल 16 मैच बाकी थे। लीग चरण के 12 मैच। लेकिन लीग को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का फैसला हुआ। रद्द नहीं, स्थगित। मतलब फाइनल सहित सीजन के बाकी मैच खेले जाएंगे। कब खेले जाएंगे, फिलहाल यह तय नहीं है।
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट अनिश्चित काल के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ एक हफ्ते के लिए सस्पेंड हुआ है। वैसे, यह पहली बार नहीं है कि आईपीएल का कोई सीजन बीच में ही स्थगित हुआ है। इससे पहले 2021 में कोरोना महामारी के वक्त ऐसा हो चुका है।
शुरुआत में अनिश्चित काल के लिए टूर्नामेंट को स्थगित करने की बात सामने आई, लेकिन कुछ घंटे बाद बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने स्थिति स्पष्ट की। आईपीएल को सस्पेंड करने का फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और युद्ध जैसी स्थिति को देखते हुए लिया गया है।
गुरुवार को धर्मशाला में चल रहे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच को बीच में ही रोक दिया गया था। बाद में मैच को रद्द कर दिया गया और सभी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और दर्शकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। तभी से आईपीएल के मौजूदा सीजन पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे थे।
राजीव शुक्ला ने कहा, मौजूदा स्थिति के मद्देनजर आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया है। सभी स्टेकहोल्डर्स से बातचीत के बाद टूर्नामेंट के लिए जल्द ही नया शेड्यूल घोषित होगा। हमें भारतीय सेना पर गर्व है। बीसीसीआई अपने सुरक्षा बलों और सरकार के साथ खड़ी है।
एक दिन पहले जब धर्मशाला में आईपीएल मैच चल रहा था, उसी वक्त पाकिस्तान भारत के कई शहरों में मिसाइलों और ड्रोन से हमले करने की कोशिश कर रहा था। उसके सारे हमले नाकाम हो गए और इंडियन एयर डिफेंस ने उसके सभी ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया।
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अर्निया को टारगेट करते हुए 8 मिसाइलें दागी थीं। इन सभी को इंटरसेप्ट कर लिया गया और हवा में ही नष्ट कर दिया गया। ये सारी जगहें धर्मशाला के नजदीक थीं, इसलिए वहां भी ब्लैकआउट किया गया था।
भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव पहलगाम में धर्म पूछकर पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुआ। हमले में 26 लोग मारे गए थे। जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। पाकिस्तान और उसके अवैध कब्जे वाले कश्मीर (POK) में 9 आतंकी ठिकानों को भारत ने मिसाइल हमलों से तबाह कर दिया।
उसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की। जवाब में भारत ने लाहौर में पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को नेस्तनाबूद कर दिया। गुरुवार रात को पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट समेत कई भारतीय शहरों पर मिसाइलें दागीं और ड्रोन से हमले किए। उन सभी हमलों को भारत ने नाकाम कर दिया और पाकिस्तान के लाहौर, रावलपिंडी समेत कई शहरों में जवाबी हमले किए।
बीसीसीआई ने आईपीएल स्थगित करने का फैसला खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि जब देश युद्ध में हो, तब क्रिकेट खेलना अच्छा नहीं लगता।
इससे पहले 2021 में भी आईपीएल बीच में ही स्थगित हुई थी। तब कोरोना महामारी के साये में आईपीएल शुरू हुआ था। खाली स्टेडियम में मैच हुए थे। गेंदबाजों के गेंद पर लार लगाने पर भी बैन लगा दिया गया था। सारी टीमें बॉयो-बबल में थीं ताकि किसी बाहरी के संपर्क में न आएं। लेकिन कई बार बॉयो-बबल के उल्लंघन और कई खिलाड़ियों, स्टाफ के संक्रमित होने के बाद 5 मई 2021 को बीसीसीआई ने आईपीएल को स्थगित कर दिया था। बाद में सितंबर 2021 में फाइनल समेत बाकी मैच यूनाइटेड अरब एमिरेट्स में कराए गए।
इस बार भी आईपीएल के बाकी बचे मैचों को बाद में कराया जा सकता है। अगर हालात सामान्य हो गए तो बाकी के मैच देश में ही कराए जा सकते हैं, या फिर किसी दूसरे देश में भी कराया जा सकता है। 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में हुई थी। इसी तरह 2020 में कोरोना महामारी के वक्त यूएई में आईपीएल का आयोजन किया गया था।
*#WATCH | Delhi | On IPL 2025, Vice-President BCCI, Rajiv Shukla says, IPL 2025 has been suspended for a week in view of the current situation. The new schedule for the tournament will be announced after consultation with all stakeholders. We are proud of the Indian Army. BCCI… pic.twitter.com/AuFFRJDkNr
— ANI (@ANI) May 9, 2025
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान ने भारतीय ड्रोन को क्यों नहीं रोका? रक्षा मंत्री का बेतुका जवाब!
तुर्की के ड्रोन से हमला! पाकिस्तान की नापाक कोशिश नाकाम, 36 ठिकाने बने निशाना
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात, पाकिस्तान की बढ़ी चिंता?
रामपुर: हेड कांस्टेबल की अनोखी मांग, ऑपरेशन सिंदूर के बीच देशभक्ति का जज्बा!
महाभारत जैसे महायुद्ध का योग बना रहे ग्रह? भारत-पाक तनाव के बीच आध्यात्मिक नेता की भविष्यवाणी फिर सामने आई
भारत-पाक तनाव: पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, सेना प्रमुखों संग राजनाथ-डोभाल भी शामिल
युद्ध के मुहाने पर पाकिस्तान? रक्षा मंत्री आसिफ का सनसनीखेज दावा!
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के ड्रोन हमले को राहुल द्रविड़ की तरह रोका, वायरल वीडियो!
पाकिस्तान ड्रोन हमलों के बीच, बीजेपी विधायक ने कहा, हमारे प्रधानमंत्री...
क्या POK में गिरा सुखोई और पकड़ा गया पायलट? PIB ने वायरल दावे को बताया फर्जी