पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन गुरुवार रात को जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में ड्रोन और मिसाइल से हमले करने की कोशिश की।
भारत के एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 ने सभी ड्रोन और मिसाइल को मार गिराया।
जम्मू में गुरुवार शाम को कई जोरदार धमाके सुने गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।
रक्षा सूत्रों के अनुसार, भारत ने गुरुवार रात सतवारी, सांबा, आरएसपुरा और अरनिया पर दागी गई 8 पाकिस्तानी मिसाइलों को नष्ट कर दिया।
इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ ने भी इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जम्मू और कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य स्टेशनों को पाकिस्तान ने मिसाइलों और ड्रोनों से निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ।
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के निशाने पर जम्मू की यूनिवर्सिटी और सेना का बेस कैंप था। भारत ने सभी हमले नाकाम कर दिए।
धमाकों के बाद बिजली गुल हो गई और लोगों में दहशत फैल गई। दुकानदारों को अपने घरों की ओर भागते देखा गया।
उधमपुर में स्थिति को देखते हुए स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों को आज बंद कर दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी शेष पॉल वैद ने ट्वीट कर कहा कि जम्मू में पूरी तरह से ब्लैकआउट है। उन्होंने बमबारी या मिसाइल हमले की आशंका जताई, लेकिन कहा कि माता वैष्णो देवी और भारतीय सशस्त्र बल साथ हैं।
रक्षा सूत्रों ने कहा कि जम्मू में दिखाई गई तस्वीरें इजराइल पर हमास शैली के हमले की ओर इशारा करती हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना आतंकी संगठन की तरह व्यवहार कर रही है।
कुपवाड़ा, बारामूला और अखनूर में भी सायरन की आवाज सुनी गई।
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू से परेशान करने वाली खबरें सामने आ रही हैं। उन्होंने जम्मू के लोगों के साथ संवेदना व्यक्त की।
बुधवार को भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और पीओके में आतंक के 9 ठिकानों पर हवाई हमले किए थे, जिसमें करीब 100 आतंकी मारे गए थे।
भारतीय सेना ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी पूरा नहीं हुआ है। अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत अभी आतंक के और ठिकानों को निशाना बनाएगा।
*#WATCH | Jammu and Kashmir: Morning visuals from Jammu, where the situation is normal. Indian Air Defence units intercepted Pakistani drones and missiles overnight. pic.twitter.com/44Dc0eY3Ky
— ANI (@ANI) May 9, 2025
भारत-पाक तनाव के बीच IPL 2025 अनिश्चित काल के लिए स्थगित!
ऑपरेशन सिंदूर के बीच रितिका सजदेह का सेना को सलाम: जानिए क्या कहा!
आपके सुकून के लिए जंग थोड़े लड़ लेंगे : IPL की कामयाबी से पाकिस्तानी एंकर बेहाल
भारत के जवाबी हमले से थर्राया पाकिस्तान, 50 से अधिक ड्रोन मार गिराए
भारत-पाक तनाव: पंजाब में गिरी मिसाइल के साथ खेलते दिखे लोग, वीडियो वायरल
पाक के हमले से भारत को कितना नुकसान? रक्षा मंत्रालय का बड़ा खुलासा!
पायलट बनकर पाकिस्तान में घुसने को तैयार तेज प्रताप, पीएम मोदी से लगाई गुहार
बॉयफ्रेंड के लिए सड़क पर महासंग्राम! बाल खींचे, कपड़े फाड़े, देवभूमि में मचा कोहराम
LOC पर तनाव के बीच उमर अब्दुल्ला का बड़ा कदम, जम्मू रवाना
रात में पिटा, सुबह फिर कोशिश: पाकिस्तान के ड्रोन हमले विफल, भारत ने तबाह किए बंकर