पाकिस्तान ने गुरुवार को दावा किया कि भारत द्वारा किए गए ड्रोन हमलों में उसके तीन नागरिकों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए, जिनमें 4 सैनिक भी शामिल हैं। पाकिस्तानी सेना ने यह भी दावा किया कि उसने कई भारतीय ड्रोन को मार गिराया है।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी और उप प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री इशाक डार ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि भारत ने लाहौर, गुजरांवाला, चकवाल, बहावलपुर, कराची, रावलपिंडी, अटक जैसे क्षेत्रों को निशाना बनाकर ड्रोन हमले किए।
डार ने चेतावनी दी कि पाकिस्तान को जवाब देने का पूरा अधिकार है। इस बीच देर रात पेशावर में भी धमाके की खबर आई है।
सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला दावा वायरल हो रहा है कि भारत ने पाकिस्तानी वायुसेना के दो JF-17 फाइटर जेट मार गिराए हैं। हालांकि अब तक भारत या पाकिस्तान की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो ने इस दावे को हवा दे दी है। पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग ISPR के डायरेक्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी को यह स्वीकार करते सुना गया है कि भारत ने पाकिस्तान के दो JF-17 थंडर लड़ाकू विमान मार गिराए हैं। ये विमान हाल ही में चीन से खरीदे गए थे।
एक वायरल वीडियो में जनरल चौधरी को यह कहते सुना गया: हमें यह पुष्टि करते हुए खेद है कि सक्रिय ड्यूटी के दौरान दो JF-17 विमान खो गए। ये नुकसान हमारे लिए सिर्फ नंबर नहीं बल्कि भावनात्मक झटका भी हैं।
हालांकि यह बयान किसी आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा नहीं है, लेकिन इसे भारत की एयर स्ट्राइक की बड़ी सफलता और पाक वायुसेना की कमजोरी का परोक्ष स्वीकार माना जा रहा है।
JF-17 थंडर विमान को पाकिस्तान ने चीन के साथ मिलकर विकसित किया है। इन विमानों को आधुनिक रडार और हथियार प्रणाली से लैस बताया जाता है, लेकिन भारत की कार्रवाई ने इनकी क्षमता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इस घटना पर न पाकिस्तान की ओर से कोई खंडन आया है, न ही चीन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया। भारत ने भी इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग ISPR के डायरेक्टर जनरल ले. जनरल अहमद शरीफ चौधरी का एक वीडियो भी शेयर किया जा रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूर्वी कॉरिडोर में भारी टकराव हुआ। वह आगे कहते हैं कि यह सिर्फ तकनीकी नुकसान नहीं, एक भावनात्मक झटका है।
कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स का कहना है कि वीडियो AI जनरेटेड या एडिटेड हो सकता है। पाकिस्तान की तरफ से अब तक किसी आधिकारिक प्रेस रिलीज़ में इसकी पुष्टि नहीं की गई है। भारत सरकार या भारतीय सेना की ओर से भी कोई बयान सामने नहीं आया है।
JF-17 लड़ाकू विमान पाकिस्तान ने चीन की मदद से तैयार किया है। हालांकि 80% तकनीक और पार्ट्स विदेशी हैं। पाकिस्तान इसे भारत की सीमा के पास तैनात करता रहा है। इसे लाइटवेट मल्टीरोल फाइटर कहा जाता है, लेकिन कई बार इसकी तकनीकी विश्वसनीयता पर सवाल उठे हैं।
दो JF-17 के गिरने का दावा फिलहाल अपुष्ट है लेकिन वायरल वीडियो और पाकिस्तान के बयानों के विरोधाभास इस संभावना को और मजबूत करते हैं कि पाकिस्तान को हवाई मोर्चे पर बड़ा झटका लगा है।
अगर यह दावा सही साबित होता है, तो यह भारत की रणनीतिक सफलता और पाकिस्तान की वायु रक्षा की बड़ी विफलता होगी।
Pakistan DG ISPR admits we shot down 2 of their JF 17 thunder purchased recently from China🤩
— Avi M 🛸🇮🇳🕉️ (@AvirupM42) May 8, 2025
(Finally these Porkis admitting the truth) pic.twitter.com/jGRI1q9evB
तुरंत लाहौर छोड़ें या छुप जाएं! पाकिस्तान के हालात से डरा अमेरिका, जारी किया अलर्ट
ड्रोन अटैक: पाक सेना का झूठ, जनता हुई बेनकाब
ऑपरेशन सिंदूर पर अबू आजमी का बड़ा बयान, बोले - कश्मीर ने इस्लाम का हक अदा किया
एयर स्ट्राइक के बाद हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, रद्द की छुट्टियां!
फिरोजाबाद में पाकिस्तान-परस्ती, राजपूतों को गाली: गोलू अली निकला गद्दार , अल्लाह हू अकबर के नारे का ऐलान
तेज प्रताप यादव की पाकिस्तान पर हमले की इच्छा, पीएम मोदी से मांगी अनुमति
IPL 2025: गोलीबारी के साये में IPL गर्वनिंग काउंसिल की बैठक, खिलाड़ियों में दहशत!
पाक सेना के दावे झूठे निकले, पाकिस्तानी नागरिक ने खोली डिफेंस सिस्टम की पोल!
वो कोई भी एक्शन लें : PM मोदी ने भारतीय सेना को दी पूरी छूट, कांग्रेस ने भी किया समर्थन
पाकिस्तान का हमास स्टाइल हमला, भारतीय सेना ने हवा में मिसाइलें गिराईं