6 और 7 मई की रात को भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. इन हमलों का मकसद आतंकी ढांचों को खत्म करना था. इन हमलों ने पाकिस्तान की सुरक्षा प्रणाली की पोल खोल दी.
पाकिस्तान ने चीन से खरीदे HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया, जो पूरी तरह से फेल हो गया. यह सिस्टम एक भी मिसाइल को इंटरसेप्ट नहीं कर सका.
HQ-9 चीन का एयर डिफेंस सिस्टम है. इसे दुश्मन के विमानों, ड्रोन, क्रूज मिसाइल और बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है. इसकी बेस रेंज 120 किलोमीटर है, और HQ-9B वर्जन की रेंज 300 किलोमीटर तक जाती है. यह सिस्टम 50 किलोमीटर की ऊंचाई तक के टारगेट को भेद सकता है. लेकिन भारत के हमले के समय यह सिस्टम एक भी मिसाइल को रोकने में नाकाम रहा.
पाकिस्तान की इस नाकामी के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. लोग इस मुद्दे पर चुटकी ले रहे हैं और पाकिस्तान की सेना और प्रधानमंत्री पर तंज कस रहे हैं.
एक यूजर ने फिल्म खुद्दार की एक क्लिप शेयर की जिसमें गोविंदा का डायलॉग चल रहा है, अब तेरी बारी है. वहीं एक और यूजर ने गोलमाल फिल्म के वसूली भाई के सीन को एडिट कर पाकिस्तानी पीएम की तुलना उससे कर डाली.
एक और वायरल मीम में फिल्म फिर हेरा फेरी का वो सीन दिखाया गया है जिसमें परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी का कॉमिक मोमेंट पाकिस्तान के हाल पर फिट बैठता है. वहीं एक मशहूर कार्टून को उल्टा कर पेश किया गया. असली कार्टून में एक फौजी पीठ पर वार झेल रहा होता है ताकि नागरिक चैन से सो सके, लेकिन इसमें दिखाया गया कि आम लोग खतरे में हैं और सेना असहाय है.
जब पाकिस्तान ने जवाबी हमला करने की कोशिश की, तब भारतीय वायुसेना ने तुरंत S-400 सुदर्शन चक्र एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया. इस सिस्टम ने श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट और अमृतसर जैसे ठिकानों की ओर आ रहे ड्रोन और मिसाइलों को समय रहते नष्ट कर दिया. इससे साफ है कि भारत की सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत है और हर मोर्चे पर तैयार है.
*Shehbaz sharif to Xinping for faulty air defence System
— maithun (@Being_Humor) May 8, 2025
pic.twitter.com/Sm3DwVJA90
आतंकवाद के खिलाफ चीन का रुख, भारत-पाक से शांति की अपील
भारत-पाक तनाव: सीमावर्ती राज्यों में स्कूल-कॉलेज 11 मई तक बंद
पाकिस्तानी मिसाइल अमृतसर की ओर, भारतीय सुदर्शन चक्र ने हवा में किया खाक!
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान की खुली पोल, भारत ने दिखाया दम
गाजियाबाद: 11 लाख की रिश्वत मांगने वाला इंस्पेक्टर 2 लाख लेते गिरफ्तार
भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव: जम्मू में ब्लैकआउट, धमाके, कई ड्रोन मार गिराए गए
ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना की सटीकता पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई
क्या भारत-पाक तनाव के चलते रद्द होगा IPL 2025? खिलाड़ियों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन!
भारत-पाक तनाव: 24 हवाई अड्डे बंद, यात्रा के लिए नई एडवाइजरी जारी
जिहादी TRF के खिलाफ वैश्विक मुहिम चलाए भारत: ओवैसी