नई दिल्ली: एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लश्कर-ए-तैयबा के मोर्चे, द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के खिलाफ वैश्विक स्तर पर मुहिम चलाने की मांग की है। टीआरएफ ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी।
ओवैसी का यह सुझाव भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले करने के एक दिन बाद आया है। इस मामले पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी।
ओवैसी ने कहा, मैंने हमारी सेना और सरकार को ऑपरेशन सिंदूर के लिए बधाई दी है। मेरा सुझाव है कि हमें टीआरएफ के खिलाफ एक वैश्विक मुहिम चलानी चाहिए। हमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से टीआरएफ को एक आतंकवादी संगठन घोषित करवाना चाहिए। अमेरिका से भी इसे विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कराना चाहिए।
ओवैसी ने आगे चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि फरवरी में हाफिज अब्दुर रऊफ ने पीओके में एक भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने इस साल जिहाद करने की इच्छा जताई थी। उन्होंने जिहाद के नाम पर हत्या और दहशत फैलाने की बात कही थी।
ओवैसी ने पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की ग्रे लिस्ट में डालने की भी वकालत की। उन्होंने ब्रिटेन सरकार से भी टीआरएफ पर प्रतिबंध लगाने और पाकिस्तान पर कार्रवाई करने का आग्रह किया।
एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि केंद्र सरकार के पास एक ऐतिहासिक मौका है कि वह पाकिस्तान का मुकाबला करते हुए कश्मीरियों को और करीब लाए।
उन्होंने कहा, पुंछ में आम नागरिक मारे गए और उरी में लोगों के घर तबाह हो गए। सरकार को इन्हें आतंकवाद के शिकार के तौर पर चिन्हित करना चाहिए, उन्हें मुआवजा देना चाहिए और उनके घर दोबारा बनवाने चाहिए।
ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा करते हुए, ओवैसी ने कहा कि इसकी सबसे बड़ी सफलता मुरीदके और बहावलपुर पर हमले हैं। उन्होंने कहा, ये आतंकियों के मशहूर ठिकाने हैं।
*पाकिस्तानी आतंकवादी जिहाद का नाम लेकर भारत में आतंक फैलाना चाहते हैं Operation Sindoor पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से मेरी बातचीत।pic.twitter.com/Xc14vo3gO4
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 8, 2025
कोहली ने इसलिए किया ब्लॉक! अनुष्का संग राहुल वैद्य का पुराना वीडियो वायरल, नेटिजन्स ले रहे चुटकी
निकल गई गीदड़भभकी! आतंकी अड्डे ध्वस्त, एयर डिफेंस फुस्स; बदले ख्वाजा आसिफ के सुर
पाकिस्तान को झटका! भारत ने मारा कंधार विमान अपहरण का मास्टरमाइंड रऊफ अजहर
भारत की मार से कांप उठा पाकिस्तान, संसद में गिड़गिड़ाया सांसद
हरियाणा में बारिश का अलर्ट: अगले तीन घंटों में इन जिलों में होगी वर्षा
भारतीय सेना का प्रहार: पाकिस्तान का नीलम-झेलम जलविद्युत परियोजना तबाह!
8000 किलोमीटर दूर से आया तूफानी गेंदबाज, राजस्थान रॉयल्स में एंट्री!
भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी सांसद संसद में रोए, कहा - अल्लाह अब पाकिस्तान की हिफाजत करे!
पाकिस्तान में आतंकवादियों का राजकीय अंतिम संस्कार: भारत ने आरोपों को किया खारिज
पाकिस्तानी युवक ने खोली पाकिस्तानी सेना और सरकार की पोल!