जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने स्पष्ट संकेत दिए थे कि आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। अब आतंकी कहां हैं यह किसी से छिपा नहीं है - पाकिस्तान।
भारत को गीदड़भभकी देने वाले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, हमले के बाद से ही भारत को धमकी दे रहे थे। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला करने की हिम्मत की तो कोई भी नहीं बचेगा, जिसका सीधा मतलब था कि पाकिस्तान परमाणु हमला कर सकता है। कई अन्य पाकिस्तानी नेताओं ने भी बड़ी-बड़ी बातें कीं।
लेकिन जब पाकिस्तानी नेता गाल बजा रहे थे, तब भारत तैयारी में जुटा था।
भारत ने पहले तैयारी की और फिर पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान में 9 स्थानों पर आतंकी कैंपों को उड़ा दिया। पाकिस्तान इस हमले के सामने कुछ नहीं कर पाया। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों पर हमला करने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने पूरी तरह से नाकाम कर दिया।
भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद कराची से लेकर लाहौर तक धमाकों से थर्रा गए। इतना ही नहीं, भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को भी तबाह कर दिया।
भारत के हमलों के बाद पाकिस्तान खौफ में है। पहलगाम हमले के बाद लगातार परमाणु हमले की धमकी देने वाले पाकिस्तानी नेताओं की सारी हेकड़ी निकल गई है।
एक विदेशी चैनल से बात करते हुए ख्वाजा आसिफ ने कहा कि वे जंग से बचने की कोशिश कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आसिफ यहां तक कह चुके हैं कि अगर भारत पीछे हटता है तो पाकिस्तान निश्चित रूप से इस तनाव को खत्म कर देगा।
भारत के सख्त तेवर और भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से ख्वाजा आसिफ पूरी तरह से हिल गए हैं। ख्वाजा पाकिस्तान के रक्षा मंत्री हैं, लेकिन उनके पास कोई कंट्रोल नहीं है। वह केवल बयानबाजी कर सकते हैं जो लगातार खोखली धमकियां देते रहे हैं।
फिलहाल, नया भारत क्या कर सकता है इसका डर पाकिस्तानियों में साफ दिख रहा है। सांसद संसद तक में रोते हुए नजर आ रहे हैं।
*भारत-पाकिस्तान में युद्ध जैसे हालात #IndiaTVwithIndianArmy #OperationSindoor #Pakistan #IndianArmy #RaufAzhar @manishindiatv@journosaurav @IMinakshiJoshi @abhayparashar pic.twitter.com/U0g5RyovMR
— India TV (@indiatvnews) May 8, 2025
होटल में प्रेमिका संग रंगरेलियां मनाते पकड़ा गया पति, पत्नी ने मचाया हंगामा!
कराची में ड्रोन हमला: इमारत से टकराया हवाई विमान, पाकिस्तान में मची अफरा-तफरी
भारत ने ड्रोन से तबाह किया पाकिस्तानी डिफेंस सिस्टम HQ-9, चीनी माल की खुली पोल
ऑपरेशन सिंदूर की हीरो: कौन हैं कर्नल सोफ़िया कुरैशी के पति ताजुद्दीन बागेवाड़ी?
पाकिस्तान में PSL मैच से पहले स्टेडियम तबाह!
आतंक को बढ़ावा देने वालों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा : अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन सलमान चिश्ती का बड़ा बयान
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की इंटरनेशनल बेइज्जती: एंकर ने पूछा सबूत, तो सोशल मीडिया का दिया हवाला!
भारत का करारा जवाब: पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह!
सबको युवा कप्तान चाहिए: रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, बताई चौंकाने वाली वजह
भारत के साथ आया सऊदी अरब, पाकिस्तान को लगा झटका!