पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मीडिया में अपनी और देश की फजीहत करा बैठे। एक न्यूज़ चैनल की एंकर ने उन्हें ऐसा आईना दिखाया कि उनसे जवाब देते नहीं बना।
मामला तब शुरू हुआ जब ख्वाजा आसिफ भारत के हमले के बाद अपना रोना रोने अमेरिका के न्यूज़ चैनल CNN पर गए। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने भारत के जेट्स को लेकर कई दावे किए।
एंकर ने तुरंत पलटवार करते हुए पूछा, आप दावा कर रहे हैं कि आपने भारत के पांच फाइटर जेट्स और एक ड्रोन गिराया। भारत कह रहा है कि इसका कोई सबूत नहीं है। क्या आपके पास इस बात का कोई सबूत है कि आपने भारत के फाइटर जेट गिराए?
एंकर के इस सवाल पर ख्वाजा आसिफ सकपका गए और बोले, यह सब सोशल मीडिया पर है। हमारे ही नहीं, इंडिया के सोशल मीडिया पर भी है। इन जेट्स का मलबा कश्मीर में गिरा। यह बात पूरे इंडियन मीडिया में है।
एंकर ने उन्हें टोकते हुए कहा, माफ कीजिए सर, हम यहां सोशल मीडिया पर क्या कॉन्टेंट है, इस बारे में बात करने के लिए नहीं बैठे हैं। मैं आपसे बहुत स्पष्ट रूप से आपके दावों के बारे में पूछ रही हूं। इसके बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के पास कोई जवाब नहीं था।
यह पहली बार नहीं है जब ख्वाजा आसिफ की इंटरनेशनल लेवल पर बदनामी हुई है। ऐसे कई उदाहरण मौजूद हैं।
ऑपरेशन सिंदूर वाले दिन ही ख्वाजा आसिफ ने कहा था, अगर भारत अपने मौजूदा सैन्य अभियान को रोक दे तो पाकिस्तानी सेना अपनी तरफ से तनाव नहीं बढ़ाएगी।
इससे पहले 25 अप्रैल को स्काई न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में ख्वाजा आसिफ ने माना था कि उनका देश आतंक का पालन पोषण करता है। उन्होंने कहा था, हम तीन दशकों से अमेरिका और ब्रिटेन सहित वेस्ट के देशों के लिए यह गंदा काम कर रहे हैं। इसका खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना पड़ा।
इसके अलावा, वह फेक न्यूज़ फैलाने में भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि हमले के जवाब में पाकिस्तान ने तीन भारतीय सैनिकों को युद्धबंदी बनाया है, लेकिन बाद में वह इससे भी पलट गए। उन्होंने कहा कि कोई भी भारतीय सैनिक पकड़ा नहीं गया है।
गौरतलब है कि युद्ध और भारत पर हमले का दंभ भरने वाले पाकिस्तान को अपने देश में रक्षा के सबसे बड़े ओहदे पर बैठे मुखिया को बदलने पर विचार करना चाहिए। इंटरनेशनल लेवल पर अपने देश की किरकिरी का उन्होंने रिकॉर्ड सा कायम कर लिया है।
A #CNN anchor challenged #Pakistan’s Defence Minister, Khawaja Asif, during an interview:
— Ethan 🇨🇦 (@Ethan113554) May 8, 2025
Anchor: “You claim Pakistan shot down five Indian jets. What proof do you have?”
Khawaja Asif: “There’s plenty of evidence on social media.”
Anchor: “…I’m sorry, but we invited you here… pic.twitter.com/SoSx2Nqwn5
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर ड्रोन हमला, पीएसएल मैच रद्द होने की आशंका
ऑपरेशन सिंदूर: क्या पाकिस्तान में मची तबाही? नया वीडियो देख आतंक के आका मांगने लगे पानी!
पाकिस्तान में आतंकवादियों का राजकीय अंतिम संस्कार: भारत ने आरोपों को किया खारिज
हमारा फुल सपोर्ट, भारत के पास अधिकार आतंकियों को मिट्टी में मिलाएं... - ब्रिटिश संसद में हुंकार!
पाकिस्तान में सिलसिलेवार धमाके, कराची और लाहौर समेत 9 शहर दहले
एक भी मिसाइल हम रोक नहीं सके : पाकिस्तानी युवक ने अपनी ही सेना को लताड़ा, वीडियो वायरल
आतंकियों की मौत का बदला? मासूम बच्चों समेत 15 निर्दोषों को लील गया पाकिस्तान
क्या है हारोप ड्रोन, जिसे भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस को ध्वस्त करने में इस्तेमाल किया?
लाहौर में सिलसिलेवार धमाके! मिसाइल हमले की आशंका, एयरपोर्ट बंद
रावलपिंडी स्टेडियम तबाह, PSL पर संकट, कराची-पेशावर का मैच रद्द!