ब्रिटेन की सांसद प्रीति पटेल ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने ब्रिटिश संसद में इस हमले को बर्बर और क्रूर बताते हुए भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ सहयोग बढ़ाने की मांग की।
पटेल ने कहा कि इस हमले में 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या की गई, जिनमें ज्यादातर को सिर में गोली मारी गई। उन्होंने पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई और कहा कि पहलगाम अब मुंबई, दिल्ली जैसे शहरों की तरह आतंकवाद की चपेट में आ चुका है।
प्रीति पटेल ने ब्रिटिश सरकार से भारत के साथ आतंकवाद विरोधी सहयोग को मजबूत करने का आह्वान किया है। उन्होंने पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना दोहराई और ब्रिटेन से पाकिस्तान से संचालित समूहों द्वारा उत्पन्न सीमा पार आतंकी खतरे को पहचानने का आग्रह किया।
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने की वकालत करते हुए पटेल ने इस बात पर जोर दिया कि ब्रिटेन को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों द्वारा उत्पन्न खतरे को भी स्वीकार करना चाहिए।
प्रीति ने संसद में कहा कि भारत को अपनी रक्षा करने और उन घृणित आतंकवादी ढ़ाचों को नष्ट करने के लिए उचित और आनुपातिक कदम उठाने का अधिकार है, जिनकी वजह से मासूम लोगों की जान गई है। उन्होंने याद दिलाया कि ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में ही छिपा था।
पटेल ने ब्रिटिश सरकार से अपील की कि वह भारत के साथ मिलकर पाकिस्तान से संचालित होने वाले आतंकी गुटों के खिलाफ कार्रवाई करे। उन्होंने ब्रिटेन और भारत के बीच लंबे समय से चली आ रही सुरक्षा साझेदारी का जिक्र किया और कहा कि इसे और मजबूत करने की जरूरत है।
पटेल ने ब्रिटिश सरकार से पूछा कि क्या इस हमले के बाद भारत को कोई सुरक्षा सहायता दी गई है और क्या ब्रिटेन की खुफिया एजेंसियां भारत के साथ मिलकर जांच में मदद कर रही हैं। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या सरकार इस बात से सहमत है कि हमले की जिम्मेदारी लेने वाला रेसिस्टेंस फ्रंट वास्तव में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मोर्चा है।
*Today in the House of Commons I reiterated my condolences for those impacted by the atrocity that took place in Pahalgam. We must stand with those affected by terrorism. The UK must work with our friends in India to tackle terrorist threats and engage with India, Pakistan and key… pic.twitter.com/8RXezaJHx0
— Priti Patel MP (@pritipatel) May 7, 2025
प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा में चमत्कार! गिरते लोहे के गेट से बाल-बाल बचे, वायरल वीडियो से मची खलबली
क्या फैटी लिवर के इलाज में दिव्य लिवोग्रिट है कारगर?
ऑपरेशन सिंदूर: सैटेलाइट तस्वीरों में पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर तबाही का मंजर
मुनीर का मुंह लटका, शहबाज बेसुध: ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में हाहाकार!
बिना इंटरनेशनल मैच खेले, राजस्थान ने इस खिलाड़ी पर लगाया दांव!
ऑपरेशन सिंदूर: 10 मिनट में मुरीदके पर 4 हमले, मची तबाही
ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना की सटीकता पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई
RCB को IPL 2025 के बीच बड़ा झटका! देवदत्त पडिक्कल पूरे सीजन से बाहर, मयंक अग्रवाल को मिली एंट्री
कोहली ने इसलिए किया ब्लॉक! अनुष्का संग राहुल वैद्य का पुराना वीडियो वायरल, नेटिजन्स ले रहे चुटकी
छोटे से ड्रोन ने मचाई पाकिस्तान में तबाही, खूबियां सुनकर पड़ोसी देश छोड़ भागेंगे!